विराट कोहली बने साल 2017 के बेस्ट क्रिकेटर, वीरेंद्र सहवाग और कुमार संगाकारा की कर ली बराबरी
11 अप्रैल (CRICKETNMORE)। पिछले साल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में रनों का पहाड़ खड़े करने वाले टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को विजडन क्रिकेटर्स एलमानैक ने वर्ष 2017 का विश्व का बेस्ट क्रिकेटर चुना है।
यह सम्मान वर्ष के तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है।
आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS
इसके साथ ही कोहली सिर्फ ऐसे तीसरे क्रिकेटर हैं जो दो बार विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए हैं। इसे पहले पिछले साल भी वह विजडन द्वारा बेस्ट क्रिकेटर के खिताब से नवाजे गए थे। कोहली से पहले वीरेंद्र सहवाग और कुमार संगाकारा ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो बार विजडन क्रिकेटर ऑफ ईयर का खिताब हासिल हुआ है।
विजडन के संपादक लॉरेंस बूथ ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा, “कोहली ने 2017 में सभी फॉर्मेट में 2818 रन बनाए, जो दूसरे नंबर पर काबिज जो रूट से 700 रन ज्यादा है। उनके पांच में से तीन शतक दोहरे शतक में तबदील हुए और बाकी दो में वह नाबाद रहे औऱ उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1460 वनडे इंटरनेशनल रन बनाए।“
वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज को साल की बेस्ट महिला क्रिकेटर चुना गया।
विजडन का लीडिंग क्रिकेटर का सम्मान हासिल करने वाले खिलाड़ियों में रिकी पोंटिंग (2003), शेन वॉर्न (2004), एंड्रयू फ्लिंटॉफ (2005), मुथैया मुरलीधरन (2006), जाक कैलिस (2007), वीरेंद्र सहवाग (2008 और 2009), सचिन तेंदुलकर (2010), कुमार संगकारा (2011), माइकल क्लार्क (2012), डेल स्टेन (2013), कुमार संगकारा (2014), केन विलियमसन (2015) और विराट कोहली (2016) शामिल हैं।