लक्ष्मण का समर्थन, भारत - पाक के बीच क्रिकेट सीरीज ना होने का फैसला सही

Updated: Wed, May 31 2017 21:55 IST
वीवीएस लक्ष्मण ()

नई दिल्ली, 31 मई | कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) की शिक्षा इकाई ने इस साल नए अभियान 'शिक्षा सुपरहीरोज' की शुरुआत की है जिसके तहत वह देश के गरीब बच्चों को शिक्षा मुहैया कराएगी। कंपनी ने अपने इस अभियान के साथ भारत के पूर्व खिलाड़ी वी. वी. एस. लक्ष्मण को जोड़ा है। पीएंडजी शिक्षा 'पढ़ेगा इंडिया, बढ़ेगा इंडिया' के मिशन के साथ लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। पीएंडजी शिक्षा का यह 13वां साल है और इस दौरान उसने गरीब बच्चों के लिए देशभर में स्कूलों का निर्माण भी किया है।

पीएंडजी शिक्षा के साथ जुड़ने पर लक्ष्मण ने कहा, "पीएंडजी शिक्षा के साथ साझेदारी का यह मेरा पहला वर्ष है। मुझे इस अभियान द्वारा लाए गए अंतर को देखकर खुशी हो रही है जिसे एक हजार से ज्यादा स्कूलों का निर्माण एवं सहयोग कर लाया गया है।" PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
 
उन्होंने कहा, "मेरी तरह, मैं भारत के लोगों को पीएंडजी उत्पाद खरीदकर 'शिक्षा सुपरहीरोज' बनने के लिए प्रोत्साहित करना चाहता हूं। यह हमारी ओर से एक छोटा सा योगदान होगा, लेकिन इन बच्चों की जिंदगी पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा।" पीएंडजी शिक्षा अभियान के मुताबिक चुनिदा उत्पादों की बिक्री से प्राप्त होने वाली धनराशि का एक हिस्सा स्कूलों के निर्माण एवं समर्थन के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

इसके अलावा लक्ष्मण ने भारत सरकार के उस फैसला का समर्थन किया है जिसमें भारत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबध खत्म कर दिए हैं। भारत सरकार का कहना है कि जबतक बॉर्डर पर माहौल शांत नहीं होगें तबतक भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी सीरीज नहीं होगी।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें