रणजी ट्रॉफी: वसीम जाफर ने मुंबई के खिलाफ लगाया दमदार शतक,पहले दिन मजबूत स्थिति में विदर्भ

Updated: Sun, Dec 30 2018 23:43 IST
Google Search

नागपुर, 30 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर के 178 रनों की दमदार पारी की बदौलत विदर्भ रविवार को यहां मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के पहले दिन मजबूत स्थिति मंो पहुंच गई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली विदर्भ की टीम ने दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट के नुकसान पर 389 रन बना लिए हैं। 

विदर्भ के लिए जाफर के अलावा अथर्व ताइडे ने 95 रनों का अहम योगदान दिया जबकि गणेश सतीश 77 रन बनाकर नाबाद है। मुंबई की ओर से ध्रुमिल मटकर ने तीन और शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया। 

छत्तीसगढ़ के खिलाफ बेंगलुरू में खेल जा रहे ग्रुप-ए के मैच में कर्नाटक ने भी पहले दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 273 रन बना लिए हैं। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कर्नाटक की टीम के लिए सबसे अधिक रन देगा निश्चल (107 नाबाद) ने बनाए जबकि कृष्णमूर्ती सिद्धार्थ ने 105 रनों की पारी खेली। 

छत्तीसगढ़ की ओर से चारो विकेट पंकज राव ने चटकाए। 

दिल्ली में बड़ौदा और रेलवे के बीच जारी एक अन्य मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बड़ौदा ने छह विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम के लिए क्रूणाल पांड्या ने 160 रनों की दमदार पारी खेली जबकि रेलवे की ओर से अमित मिश्रा ने चार और चंद्रकांत साकूरे और मनीष राव ने एक-एक विकेट लिया। 

महाराष्ट्र और गुजरात के बीच पुणे में खेल जा रहे एक अन्य मैच में पहले दिन महाराष्ट्र की टीम 230 रनों पर ऑल आउट हो गई। मेजबान टीम के लिए सबसे अधिक रन राहुल त्रिपाठी (62) ने बनाए। 

गुजरात के लिए चिंतन गाजा ने चार विकेट लिए जबकि पीयूष चावला को तीन और रूश कालारिया को दो विकेट मिले। दिन का खेल समाप्त होने तक मेहमान टीम ने पहली पारी में बिना कोई विकेट खोए 41 रन बना लिए हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें