काउंटी क्लब के प्रभारी बनने वाले पहले ब्रिटिश एशियाई अधिकारी बने वसीम खान

Updated: Mon, Feb 09 2015 13:28 IST

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.) । ब्रिटेन में जन्में पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी वसीम खान लीसेस्टरशर क्रिकेट के सीईओ नियुक्त किये गये हैं। वसीम किसी काउंटी क्लब के प्रभारी बनने वाले पहले ब्रिटिश एशियाई अधिकारी बन गए हैं।

डर्बीशर, ससेक्स और वारविकशर के बल्लेबाज वसीम के बारे में माना जाता है कि वह पाकिस्तानी मूल के पहले खिलाड़ी हैं जो काउंटी क्रिकेट खेले। ग्यारह साल के पेशेवर करियर के दौरान वसीम ने 2835 रन बनाए और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 181 रन रहा।

अपने अधिकारी चुने जाने के बाद वसीम ने कहा, ‘‘मैं स्टाफ और बोर्ड के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि मुझे पता है कि वे शानदार लोग हैं।’’ इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थी कि वसीम इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी डेविड कोलियेर की जगह ले सकते हैं लेकिन अंतत: यह पद डर्बीशर के पूर्व आलराउंडर टाम हैरिसन को मिला।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें