4,6,4: हार्टले पर बरसे अक्षर पटेल, हार्ड हिटिंग करके हैदराबाद में इंग्लिश गेंदबाज़ को रुलाया; देखें VIDEO

Updated: Fri, Jan 26 2024 18:17 IST
Axar Patel

IND vs ENG 1st test: हैदराबाद टेस्ट का दूसरा दिन भी मेजबान टीम भारत के नाम रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने अपनी पहली इनिंग में 110 ओवर खेलकर 421 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिये हैं। आलम ये रहा कि अक्षर पटेल (Axar Patel) ने तो दिन के आखिरी ओवर में टी20 क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और इंग्लिश गेंदबाज़ टॉम हार्टले (Tom Hartley) को एक के बाद एक तीन बड़े शॉट जड़ डाले।

 

हार्टले पर बरसे अक्षर पटेल

अक्षर नाबाद 62 गेंदों पर 35 रन जोड़ चुके हैं। इसी बीच जब हार्टले दूसरे दिन का आखिरी ओवर करने आए तब उन्होंने इंग्लिश गेंदबाज़ को आढ़े हाथ लिया। इस ओवर की आखिरी तीन गेंद पर अक्षर ने लगातार ही छक्के चौके की बारिश की। उन्होंने चौथी गेंद पर पहले सामने चौका ठोका और फिर अगली ही गेंद पर घुटने पर बैठकर छक्का लगा दिया।

इसके बाद ओवर की आखिरी बॉल पर भी अक्षर ने हार्ड हिटिंग की और घुटने पर बैठकर चौका लगा डाला। यही वजह है अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले अक्षर ने गेंदबाजी से भी जादू बिखेरा था। उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड करके आउट किया था। वहीं फोक्स को उन्होंने विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथो कैच आउट करवाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

मैच का हाल

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी जिसके बाद वो 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। इसके जवाब में अब तक भारत ने 110 ओवर में 7 विकेट खोकर 421 रन ठोक दिये हैं। मेजबान टीम के लिए जायसवाल (80) और केएल राहुल  (86) ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो अपना शतक नहीं बना सके। हालांकि रविंद्र जडेजा 81 रन बनाकर नाबाद हैं। वो अक्षर के साथ तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर बैटिंग करने उतरेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें