हमें जीत की आदत बनानी होगी- रसेल डोमिंगो

Updated: Tue, Feb 10 2015 07:47 IST

नई दिल्ली, 31 अक्टूबर (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका के कोच रसेल डोमिंगो ने कहा कि अगर टी20 में हमारे लिये नतीजे अच्छे रहते हैं तो फिर टीम में आत्मविश्वास बढेगा और हम वन डे में भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। हमें जीत की आदत बनानी होगी। हमें प्रबिद्वतता दिखानी होगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम विश्व कप से पहले इस समय तीन टी20 और पांच वन डे मुकाबलों के लिये ऑस्ट्रेलिया आई हुई है।

उन्होंने कहा कि टी20 श्रृंखला में जीत इसलिये आवश्यक है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को एक कठिन प्रतिद्वंद्वी माना जाता है। एक बार जब वे शुरू हो जाते हैं तो उनको रोकना कठिन होता है। कोच ने कहा,‘‘ ऑस्ट्रेलिया एक महान टीम है और ऐसी टीम एक बार आगे हो जाती है तो उसे पकडना कठिन हो जाता है।’’ उन्होंने कहा कि अगर टी20 में अच्छा खेलेते हैं तो फिर टीम वन डे में भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। कप्तान जेपी डुमिनी ने कहा पहली बार दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करने को लेकर वह बहुत रोमांचित है और वह ऑस्ट्रलिया में खेलने की उनकी बहुत यादें जुडी हुई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें