फिटनेस में सुधार की जरूरत : विराट कोहली

Updated: Sun, Jun 07 2015 13:04 IST

7 जून, कोलकाता, (CRICKETNMORE) भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश दौरे पर जाने से पहले टीम की तैयारियों के बारे में कहा कि टीम अच्छी लग रही है लेकिन फिटनेस के मामले में हमें और सुधार की जरूरत है।  गौरतलब है कि सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश दौरे पर रवाना होने वाली है। 

कप्तान कोहली ने कहा कि अगले 6 से 8 महीनों में फिटनेस पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है जिससे आने वाले 3-4 सालों तक टीम को फायदा मिल सके।

हाल ही में लगातार चोट की समस्या को देखते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश दौरे के पहले भारतीय टीम का फिटनेस कैंप कोलकाता में कराने का फैसला किया था

बीसीसीआई के नई नियम के तहत भारतीय टीम के हर एक खिलाड़ी को हर दौरे से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।अब तक सीरीज से पहले केवल चोटिल खिलाड़ियों की फिटनेस टेस्ट कराई जाती थी।  

एजेंसी 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें