रोहित शर्मा Rocked! एक हाथ से लपका लिटन दास का बवाल कैच; देखें VIDEO

Updated: Mon, Sep 30 2024 11:17 IST
Rohit Sharma Catch

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN Test) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा। हिटमैन का ये कैच मिड ऑफ की तरफ देखने को मिला जहां रोहित ने काफी ऊंची कूद लगाकर एक हाथ से गेंद को लपककर टीम को सफलता दिलवाई।

ये घटना बांग्लादेश की पहली इनिंग के 50वें ओवर में देखने को मिली। मैदान पर लिटन दास और मोमिनुल हक की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। इसी बीच मोहम्मद सिराज ने लिटन दास को फंसाने के लिए ऑफ स्टंप की लाइन पर गेंद डिलीवर की। यहां लिटन दास तैयार दिखे और उन्होंने आगे बढ़कर जोर से शॉट मारा।

लेकिन, यहां बांग्लादेशी बल्लेबाज़ से गलती हो गई। उन्होंने शॉट हवा में तो मारा, लेकिन उसे गेप में नहीं खेल सके। लिटन के बैट से टकराने के बाद ये बॉल सीधा मिड ऑफ की तरफ गई। यहां रोहित शर्मा खुद तैनात थे। ये गेंद काफी ऊंची थी, लेकिन हिटमैन ने मौका देखकर एक लंबी कूद लगा दी। इसी बीच उन्होंने अपने एक हाथ को हवा में उठाया और गेंद को लपक लिया। रोहित का ये कैच देखकर टीम इंडिया में खुशी की लहर दौड़ गई और विपक्षी टीम का बल्लेबाज़ दुखी हो गया। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि कानपुर टेस्ट का पहला, दूसरा और तीसरा दिन बारिश के कारण प्रभावित रहा। दूसरे और तीसरे दिन तक एक भी ओवर का खेल नहीं हुआ जिस वजह से अब ये मैच ड्रॉ की तरफ जाता दिख रहा है। अगर टीम इंडिया को ये मैच जीतना है तो उन्हें कानपुर में करिश्मा करके दिखाना होगा। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने अपनी पहली इनिंग में 6 विकेट खोकर 170 रन बना लिये हैं।

टीमें इस प्रकार हैं

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें