हो गया खुलासा, दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने ऐसे जीत हांसिल की

Updated: Tue, Oct 04 2016 00:30 IST
Image for हमने वापसी के लिए अच्छी क्षमता दिखाई : कोहली ()

कोलकाता, 4 अक्टूबर (CRICKETNMORE)। मुश्किल हालात में अपने खिलाड़ियों की वापसी करने की क्षमता की तारीफ करते हुए भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि टीम आने वाले टूर्नामेंटों में निरंतरता बरकरार रखने की कोशिश करेगी।

PHOTOS: महिला क्रिकेटर होली फलिंग की बिदांस तस्वीरें, खुद को घायल हुए बिना नहीं रह पाएंगे आप

भारत ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 178 रनों से हराकर टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया।

कीवी टीम ने दूसरी पारी में भारत के चार विकेट 43 रनों पर ही गिरा दिए थे। इसके बाद कोहली ने 45 रोहित शर्मा ने 82 और रिद्धिमान साहा ने नाबाद 58 रनों की पारी खेल टीम को संकट से उबारा था।

कीवी टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए थे। यहां से भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कसा और मेहमानों को 197 रनों पर ढेर कर मैच अपने नाम किया।

मैच के बाद कोहली ने कहा, "हमने सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया। हम दबाव में थे। न्यूजीलैंड जैसी टीम से हमें ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन हर समय वापसी करने के लिए काफी क्षमता चाहिए होती है और यही हमारी टीम के खिलाड़ियों ने किया।"

उन्होंने कहा कि यह टीम का हरफनमौला प्रदर्शन किया। कप्तान ने अपने गेंदबाजों की भी तारीफ की जिन्होंने दोनों पारियों में शानदार प्रदर्शन किया।

कोहली ने टीम के निचले क्रम के योगदान को भी सराहा।

क्रिकेटर अशोक डिंडा की वाइफ की ये तस्वीरें हुई सोशल मीडिया पर वायरल, इनकी अदा है सबसे जुदा

कोहली ने कहा, "अंत में जो अतिरिक्त अंक आए उनसे फायदा हुआ। रिद्धिमान साहा बल्लेबाजी कर रहे थे, (मोहम्मद) समी, भुवी (भुवनेश्वर कुमार) ने भी अच्छा सहयोग किया। अतिरिक्त रनों का आना जरुरी था।"

टीम के नंबर एक बनने पर कोहली ने कहा, "निरंतर अच्छी क्रिकेट खेलना हमारा मकसद है। रैंकिंग में नंबर एक पर आना और फिर वहां से नीचे आ जाना, यह सब हमारे हाथ में नहीं है।"

कोहली ने कहा, "हम इसी लय में क्रिकेट खेलना चाहते हैं और जरुरत पड़ने पर इसी काबिलियत को दोहराना चाहते हैं।"

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें