वेस्टइंडीज के लिए 34 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले बल्लेबाज पर ICC ने लगाया 5 साल का बैन, लगे थे 7 बड़े आरोप

Updated: Fri, May 03 2024 08:28 IST
Image Source: Twitter

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन थॉमस (Devon Thomas) पर सभी क्रिकेट से पांच साल के लिए बैन कर दिया है। थॉमस ने श्रीलंका क्रिकेट (SLC), एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CSL) के एंटी करप्शन कोड के सात मामलों का उल्लंघन करना स्वीकार किया।

 

थॉमस करप्शन के मामले में मई 2023 से सस्पेंड थे, जब उनपर 7 आरोप लगाए गए। जिसमें मैचों को "फ़िक्स करने का प्रयास" भी शामिल था। थ़ॉमस पर आरोप था कि उन्होंने 2021 लंका प्रीमियर लीग के दौरान एक मैच फिक्स करने की कोशिश की थी। उस सीजन में थॉमस कैंडी वॉरियर्स के लिए सिर्फ एक मैच खेले थे। 

थॉमस के बैन की शुरूआत पिछले साल 23 मई से होगी। 

ICC के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा, 'इंटरनेशनल और घरेलू दोनों तरह के प्रोफेशनल क्रिकेट खेल चुके थॉमस ने कई बार एंटी-करप्शन की ट्रेनिंग ली है। इसके बावजूद उन्होंने 3 देशों की फ्रेंचाइजी लीग में करप्शन को बढ़ावा दिया। उन्हें मिली सजा बाकी खिलाड़ियों के लिए उदाहरण का काम करेगी।'

थॉमस पर लगे थे ये 7 आरोप

SLC कोड, आर्टिकल 2.1.1: लंका प्रीमियर लीग 2021 में मैच फिक्सिंग की कोशिश।

SLC कोड, आर्टिकल 2.4.4: लंका प्रीमियर लीग 2021 में करप्शन करने वालों की जानकारी एंटी-करप्शन यूनिट को नहीं दी थी। 

SLC कोड, आर्टिकल 2.4.6: एंटी-करप्शन अधिकारी को फिक्सिंग में जुड़े होने के बावजूद गलत जानकारी दी।

SLC कोड, आर्टिकल 2.4.7: एंटी-करप्शन अधिकारी की जांच में रुकावट डाली। डॉक्यूमेंट्स और जानकारी के साथ छेड़छाड़ की।

ECB कोड, आर्टिकल 2.4.4: अबूधाबी टी-10 लीग में करप्शन की जानकारी एंटी-करप्शन अधिकारी को नहीं दी।

CPL कोड, आर्टिकल 2.4.4: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 में करप्शन की जानकारी एंटी-करप्शन अधिकारी को नहीं दी।

CPL कोड, आर्टिकल 2.4.2: करप्शन में मिले गिफ्ट, पैसों, फायदों के बारे में CPL एंटी-करप्शन यूनिट को नहीं बताया।

Also Read: Live Score

34 साल के थॉमस ने 2009 में वेस्टइंडीज के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने 21 वनडे और 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच और अपना एकमात्र टेस्ट मैच दिसंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। जिसमें क्रमश: 238, 51 और 31 रन बनाए, इसके अलावा वनडे औऱ टेस्ट में 2-2 विकेट भी लिए। उन्होंने आखिरी बार मार्च 2023 में लीवार्ड आइलैंड्स के लिए घरेलू क्रिकेट खेला था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें