सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छोड़कर क्रिकेट चुनने वाले शमर जोसेफ ने टेस्ट डेब्यू पर रचा इतिहास,पहली बार बना ये रिकॉर्ड
Australia vs West Indies: वेस्टइंडीज के लिए गेंदबाज शमर जोसेफ (Shamar Joseph Test Debut) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट में डेब्यू पर अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। 24 साल के जोसेफ ने 20 ओवर में 94 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। उन्होंने स्टीव स्मिथ को अपने टेस्ट करियर की पहली गेंद पर आउट किया, फिर मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, मिचेल स्टार्क और नाथन लियोन को शिकार बनाया।
जोसेफ वेस्टइंडीज के 11वें खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वहीं वह वेस्टइंडीज के पहले खिलाड़ी हैं,जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू में 5 विकेट लिए थे।
वह वेस्टइंडीज टेस्ट इतिहास के दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने करियर की पहली गेंद पर विकेट लिया है। इससे पहले साल 1939 में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करते हुए टायरेल जॉनसन ने पहली गेंद पर वाल्टर कीटन को आउट किया था।
बता दें जनवरी 2023 में शमर ने क्रिकेट खेलने के लिए सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी छोड़ दी थी। वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू करने से पहले उनके पास सिर्फ 5 फर्स्ट क्लास मैच का ही अनुभव था।
Also Read: Live Score
गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में 188 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (119) के शानदार शतक के दम पर 283 रन बनाकर पहली पारी में 95 रन की अहम बढ़त हासिल की।