बेजान मूर्त बने एडेन मार्कराम, Shamar Joseph ने बुलेट बॉल से मारा क्लीन बोल्ड; देखें VIDEO

Updated: Fri, Aug 16 2024 11:53 IST
Shamar Joseph Bowled Aiden Markram

Shamar Joseph Bowled Aiden Markram: वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला (West Indies vs South Africa 2nd Test) प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की पहली इनिंग के दौरान वेस्टइंडीज के यंग पेसर शमर जोसेफ (Shamar Joseph) ने अपनी घातक बॉलिंग के खूब तबाही मचाई। उन्होंने सिर्फ 33 रन देकर पांच विकेट चटकाए और इसी बीच एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को भी अपनी बुलेट बॉल से क्लीन बोल्ड कर डाला।

खड़े-खड़े आउट हुए एडेन मार्कराम

ये घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 11वें ओवर में देखने को मिली। शमर जोसेफ अपना चौथा ओवर करने आए थे। इसी बीच उन्होंने एडेन मार्कराम को फंसाने के लिए एक तेज तर्रार इनस्विंग बॉल डिलीवर की। यहां एडेन मार्कराम को लगा कि शमर जोसेफ की ये बॉल पिच से टकराकर स्विंग नहीं होगी और सीधा निकल जाएगी, लेकिन वो पूरी तरह गलत थे।

एडेन मार्कराम किसी बेजान मूर्त की तरह बैट को लेकर खड़े रहे और इसी बीच शमर जोसेफ की आग उगलती बॉल स्विंग होकर सीधा स्टंप पर जा टकराई और बेल्स को हवा में उड़ा गई। जैसे ही एडेन मार्कराम आउट हुए वो पूरी तरह हैरान रह गए। उन्हें आउट होने के बाद कुछ समय के लिए यकीन ही नहीं हुआ और वो विकेट की तरफ देखते हुए नज़र आए। यही वजह है ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि जोसेफ ने साउथ अफ्रीका की पहली इनिंग में 14 ओवर में 33 रन देकर 5 विकेट चटकाए। उन्होंने एडेन मार्कराम के अलावा टेम्बा बावुमा, डेविड बेंडिघम, कैइल वेरेन्ने, और केशव महाराज को भी आउट किया।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने  पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 7 विकेट गंवाकर 97 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम पहली पारी में अभी भी 63 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर जेसन होल्डर 33 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 160 रन पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका ने 97 रन के कुल स्कोर तक 9 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन डेन पीट और नांद्रे बर्गर ने मिलकर दसवें विकेट के लिए 63 रन की बेहतरीन साझेदारी की। पीट 60 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। वहीं बर्गर ने 23 रन जोड़े। इन दोनों से पहले डेविड बेडिंगम ने 28 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने 26 रन का योगदान दिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें