टेस्ट क्रिकेट को हेड कोच लेकर गंभीर ने दिया बड़ा बयान, कहा- हमें ऐसी टीम बनना होगा जोकि 400....
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 16 अक्टूबर से खेला जाएगा। इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो एक दिन में 400 रन बना सके और ऐसी टीम भी बनना चाहते हैं जो 2 दिन बल्लेबाजी कर सके।
"हम ऐसी टीम बनना चाहते हैं जो एक दिन में 400 रन बना सके और टेस्ट मैच बचाने के लिए 2 दिन तक बल्लेबाजी भी कर सके। और यही वह ग्रोथ और एडॉप्ट करने की क्षमता है जिसकी हम तलाश कर रहे हैं। और यही वास्तव में टेस्ट क्रिकेट है हमारे ड्रेसिंग रूम में बहुत सारे लोग हैं जो दो दिन तक बल्लेबाजी कर सकते हैं। तो, आखिरकार, पहला मकसद मैच जीतना है। अगर हम ऐसी स्थिति में हैं जहां हमें ड्रॉ के लिए खेलना है तो यह दूसरा या तीसरा विकल्प है। हम किसी और तरह की क्रिकेट नहीं खेलना चाहते। हम चाहते हैं कि लोग वहां जाएं और नेचुरल गेम खेले।"
भारतीय हेड कोच ने आगे कहा कि, "हम उन लोगों को नहीं रोकेंगे जो अपना स्वाभाविक खेल खेलना चाहते हैं। हमें ऐसे खिलाड़ियों को रोकने की ज़रूरत क्यों है जो एक दिन में 400-500 रन बना सकते हैं? और टी20 क्रिकेट के संदर्भ में, मैंने हमेशा कहा है कि हम हाई रिस्क, हाई रिवॉर्ड वाले खेलेंगे। ऐसे भी दिन आएंगे जब हम 100 रन पर ढेर हो जाएंगे और फिर हम इसे संभाल लेंगे। लेकिन हम अपने खिलाड़ियों को वहां जाने और हाई रिस्क वाली क्रिकेट खेलने के लिए समर्थन देना जारी रखेंगे। इसी तरह हम खेल को आगे बढ़ाना चाहते हैं और हम जिस भी स्थिति में हों, रिजल्ट प्राप्त करना चाहते हैं।"
भारत और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा होगी। भारत की नजरे कीवी टीम का टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर होगी। ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस दौरे के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। कीवी टीम का सफाया करने से भारत की WTC के फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाएगी।
भारत बनाम न्यूज़ीलैंड तीन टेस्ट मैचों का शेड्यूल
पहला टेस्ट मैच- 16 से 20 अक्टूबर, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
दूसरा टेस्ट मैच- 24 से 28 अक्टूबर महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
Also Read: Funding To Save Test Cricket
तीसरा टेस्ट मैच- एक नवंबर से 5 नवंबर, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई