अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम में तेज गेंदबाज रोंसफोर्ड बीटन को मिली जगह

Updated: Sat, May 20 2017 18:09 IST
अफगानिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज टीम में तेज गेंदबाज रोंसफोर्ड बीटन को मिली ()

सेंट जोंस (एंटिगा), 20 मई | अफगानिस्तान के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के लिए वेस्टंडीज ने 24 वर्षीय तेज गेंदबाज रोंसफोर्ड बीटन को 13 सदस्यीय टीम में चुना है। वेस्टइंडीज की एकदिवसीय टीम के कप्तान जेसन होल्डर को आराम दिया गया है।

  PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

बीटन ने हाल ही में घरेलू सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसका ईनाम उन्हें मिला है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई श्रृंखला का हिस्सा रहे केरन पोलार्ड, सुनील नरेन, लेंडल सिमंस और मार्लन सैमुएल्स को टीम में चुना गया है।  वहीं आंद्रे फ्लैचर, जोनाथन कार्टर, वीरासामी पेरामाउल को टीम में जगह नहीं मिली है। 

वेबसाइट क्रिकइंफो ने मुख्य चयनकर्ता कार्टनी ब्राउन के हवाले से लिखा है, "पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई श्रृंखला के बाद हमने सोचा कि एक टीम को बनाए रखना जरूरी है ताकि कोच और बाकी स्टाफ को खिलाड़ियों को बनाने का समय मिले।" अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली श्रृंखला का पहला मैच दो जून को खेला जाएगा। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

टीम : कार्लोस ब्राथवेट, सैमुएल बद्री, रोंसफोर्ड बीटन, इविन लुइस, जैसन मोहम्मद, सुनील नरेन, केरन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, मार्लन सैमुएल्स, लेंडल सिमंस, जेरौैम टेलर, चाडविक वाल्टन, केसरिक विलियम्स। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें