जॉन हार्नडेन को उम्मीद, अगले साल होने वाले विश्व कप में खेलेगा वेस्टइंडीज
सिडनी/नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.) । क्रिकेट विश्व कप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जॉन हार्नडेन ने उम्मीद जतायी है कि भारत के खिलाफ दौरे के बीच से हटने के बावजूद वेस्टइंडीज अगले साल होने वाले विश्व कप में खेलेगा। वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आंतरिक वेतन विवाद के कारण इस महीने भारत दौरे के बीच से वापस लौट गए थे जबकि उन्हें एक वनडे, एक टी20 और तीन टेस्ट और खेलने थे। इस स्थिति से संदेह पैदा हो गया है कि वेस्टइंडीज की टीम अपनी आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को पूरी कर पाएगी या नहीं जिसमें दक्षिण अफ्रीका दौरा और उसके बाद होने वाला विश्व कप शामिल है।
हार्नडेन ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि यह मुद्दा सुलझा लिया जाएगा और वेस्टइंडीज फरवरी के मध्य से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में होने वाले विश्व कप में खेल पाएगा। हार्नडेन ने कहा, ‘‘हम देख रहे हैं कि सभी का ध्यान जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान निकालने पर रहे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप में अभी 108 दिन हैं और हमारे नजरिये से मुझे कोई संदेह नहीं है कि वेस्टइंडीज यहां आएगा और दर्शकों का अपने चिरपरिचित अंदाज में मनोरंजन करेगा।’’
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप