20-20 क्रिकेट में कोहली से बेस्ट कप्तान हैं रोहित शर्मा, जानिए क्यों ?

Updated: Wed, Apr 18 2018 15:48 IST

18 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। मुंबई में खेले गए आईपीएल 2018 के 14वें मैच में आरसीबी की टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में 46 रन से हार झेलनी पड़ी।

आईपीएल का यह मैच दो बड़े कप्तानों के बीच भी खेला गया था। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों भारत के लिए टी- 20 क्रिकेट में कप्तानी कर चुके हैं।

ऐसे में फैन्स के लिए यह देखना काफी दिलचस्प था कि कोहली की कप्तानी और रोहित शर्मा की कप्तानी में किस टीम की ऱणनीति कमाल कर सकती है।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

जानिए कैसे रोहित शर्मा साबित हुए टी- 20 क्रिकेट में कोहली से बेस्ट कप्तान►

 

कोहली से कप्तान के तौर पर हुई ये गलती

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में जब रोहित शर्मा गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे तो कोहली की कप्तानी पूरी तरह से कमजोर नजर आई। जैसे ही मुंबई इंडियंस की टीम विराधी टीम की रणनीति फेल कर दी तो कोहली काफी खफा नजर आने लगे। इसका नजारा उस समय भी दिखाई दिया जब हार्दिक पांड्या डीआरएस का इस्तमाल कर अपना विकेट बचाने में सफल रहे तो कोहली अंपायर के साथ बहस करने लगे। 

उस दौरान कोहली का आपा खोना इस बात का संकेत था कि दबाव में कोहली अपनी रणनीति पर काम नहीं कर पाते हैं।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा ने एक तो कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी ली और अपने खिलाड़ियों पर भरोसा रखते हुए रणनीति का इस्तमाल किया। उन्होंने अपने स्पिनप गेंदबाजों से लगातार गेंदबाजी कराई जिससे विराट के बाकी सेना गलती लगातार गलती करते रहे। यहां तक कि डीविलियिर्स जैसे बल्लेबाज को भी रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी के जाल में फंसाकर मीड विकेट पर कैच आउट करा दिया।

आपको बता दें कि टी- 20 क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है जहां कप्तानों को मैदान पर ठंडे दिमाग से काम लेना होता है। लेकिन विराट कोहली मैदान पर और लाइव मैच के दौरान जरूरत से ज्यादा खफा हो रहे हैं ऐसे में रोहित शर्मा इस मामले में कोहली से आगे नजर आ रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें