WI vs Pak: मोहम्मद रिजवान ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन और मोहम्मद यूसुफ के साथ स्पेशल लिस्ट में हुए शामिल

Updated: Sat, Jul 31 2021 23:08 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच गुयाना के मैदान पर खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 36 गेंदों में 46 रन बनाते ही अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है।

46 रनों के साथ ही वो इस साल टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 749 रन बना चुके हैं। ऐसा करते ही उन्होंने एक कैलेंडर साल में टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह बड़ा रिकॉर्ड आयरलैंड के बल्लेबाजी ऑलराउंडर पॉल स्टर्लिंग  के नाम था जिन्होंने साल 2019 में 748 रन बनाए थे।

तीसरे स्थान पर आयरलैंड के ही केविन ओब्रायन का नाम शामिल हैं जिन्होंने साल 2019 में 729 रन ठोके थे। साल 2019 में ही नीदरलैंड के बल्लेबाज मैक्स ओडोड ने  702 रन बनाने का कारनामा किया था। इसके अलावा इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर भारत के शिखर धवन ने 2018 में उस साल सबसे ज्यादा 689 रन बनाए थे।

बता दें कि एक साल में वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर ने साल 1998 में 1894 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व शानदार बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के नाम है। युसूफ ने साल 2006 में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में आग बरसाते हुए कुल 1788 रन बनाने का कारनामा किया था।

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे इस दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान बाबर आजम ने बनाए हैं। उन्होंने 40 गेंदों में 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली है। इसके बाद मोहम्मद रिजवान ने शानदार 46 रन बनाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें