AUS कप्तान टिम पेन इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज पर रखेंगे करीबी नजर,ये है वजह !

Updated: Tue, Jun 23 2020 18:52 IST
Twitter

 मेलबर्न, 23 जून| ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि वह अगले महीने होने वाली इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टेस्ट सीरीज पर करीबी नजर रखेंगे। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी जिसकी शुरुआत आठ जुलाई से होगी। कोविड-19 के कारण लगे ब्रेक के बाद यह क्रिकेट की पहली सीरीज होगी।

पेन ने कहा कि इस सीरीज के दौरान कुछ नियमों का पालन करना होगा और इसलिए हर कोई इस सीरीज को काफी गौर से देखेगा कि कैसे चीजें होती हैं।

मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। साथ ही गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिए सलाइवा का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पेन के हवाले से लिखा, "मैं हर किसी की तरह दोबारा टेस्ट क्रिकेट देखने के लिए उतावला हूं। मुझे यह देखना है कि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच की सीरीज किस तरह से होती है और इस सीरीज में वो चीजें कैसे होती हैं, जो अभी तक नहीं हुई हैं।"

पेन ने कहा, "मुझे लगता है कि यह काफी रोचक होगा, निश्चित ही मेरे और कोच जस्टिन लैंगर के साथ ऑस्ट्रेलियाई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए भी, हम लोग इसे काफी गौर से देखेंगे।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें