इंग्लैंड के क्रिकेटर का 20 साल की उम्र में हुआ निधन, एक दिन पहले लिए थे 3 विकेट
वॉर्सेस्टरशायर के स्पिनर जोश बेकर (Josh Baker) का 20 साल की उम्र में निधन हो गया, क्लब ने गुरुवार (2 मई) को एक बयान जारी कर यह दुखद खबर दी। लेकिन परिवार की निजता का ध्यान रखते हुए मौत का कोई कारण नहीं बताया गया है।
वॉर्सेस्टरशायर चीफ एक्जीक्यूटिव एश्ले जाइल्स ने कहा, ‘जोश के निधन से हम सब हिल गए हैं। वह एक साथी खिलाड़ी से बहुत ज्यादा थे, वो हमारे क्रिकेट परिवार के अभिन्न अंग थे। हमें उनकी बहुत कमी खलेगी। हमारा प्यार और प्रथानाएं जोश के परिवार के साथ है।
बेकर ने 2021 में 17 साल की उम्र में वॉर्सेस्टरशायर के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने क्लब के लिए 22 फर्स्ट क्लास मैच में 43 विकेट लिए और 27 विकेट चटकाए 25 लिमिटेड ओवर मुकाबलों में। इसके अलावा वह निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते थे, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दो अर्धशतक भी जड़े थे। वह इंग्लैंड के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेले।
Also Read: Live Score
बुधवार (1 मई) को ही बेकर ने ब्रॉम्सग्रोव स्कूल में समरसेट के खिलाफ वॉर्सेस्टरशायर के चार दिवसीय 2nd XI चैंपियनशिप मुकाबले की पहली पारी में 66 रन देकर 3 विकेट लिए थे। अंतिम दिन मैच जल्दी रद्द कर दिया गया।