एबी डी विलियर्स ने IPL 2018 में ही दे दिए थे संन्यास के संकेत, लेकिन नहीं दिया किसी ने ध्यान
24 मई,(CRICKETNMORE)। क्रिकेट के सुपरमैन एबी डी विलियर्स ने थकने की बात कहकर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। अपने इस फैसले से उन्होंने अपने फैंस से लेकर पूरे क्रिकेट वर्ल्ड को चौंका दिया। लेकिन इस 360 क्रिकेटर ने अपने जाने के संकेत पहले ही दे दिए थे।
हर किसी को उम्मीद थी कि डी विलियर्स 2019 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका को चैंपियन बनाने में जी-जान लड़ा देंगे। लेकिन आईपीएल 2018 में 'द वीक' को दिए एक इंटरव्यू के दौरान डी विलियर्स ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि विश्व कप मेरे करियर को परिभाषित करेगा।
ब्रेकिंग न्यूज: विराट कोहली हुए चोटिल, काउंटी क्रिकेट के साथ इस सीरीज से भी हो सकते हैं बाहर
एक सवाल के जवाब में डी विलियर्स ने कहा था कि, “मुझे नहीं लगता कि विश्व कप मेरे करियर को परिभाषित करेगा। मै ये नहीं मानता, मैंने इसे लेकर अपना नजरिया बदल लिया है। व्यक्तिगत तौर पर मेरा करियर शानदार रहा है। मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया है। मैं टीम के साथ वर्ल्ड कप जीतना चाहूंगा, लेकिन जैसा मैने कहा, ये मुझे परिभाषित नहीं करेगा। मैं जाउंगा और अपना बेस्ट प्रदर्शन दूंगा।
डी विलियर्स जैसे महान खिलाड़ी ने इस इंटरव्यू में ही साफ कर दिया था कि उन्हें वर्ल्ड कप खेलने का कोई लालच नहीं। ऐसे में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने की कोई ताऱीख मुकर्रर नही की थी।
उन्होंने अपने बेस्ट खेल के साथ ही किसी अन्य खिलाड़ी के लिए जगह खाली करने का हिम्मत वाला फैसला लिया।