Virat Kohli has slipped disc, may miss Surrey stint: Report ()
24 मई, (CRICKETNMORE)। विराट कोहली की इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज तैयारी करने की योजना को लगा बड़ा झटका| कोहली ने जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया था। वह सर्रे के टीम के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले थे।
लेकिन मुंबई मिरर में छपी खबर के अनुसार विराट कोहली चोटिल होने के कारण सर्रे के लिए काउंटी क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। कोहली स्लिप डिस्क (पीठ में चोट) की परेशान से झूझ रहे हैं। मुंबई स्थित एक डॉक्टर से चेकअप के दौरान उनकी यह परेशानी सामनें आई है।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें