टेस्ट मैचों में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज, देखें पूरी लिस्ट

Updated: Thu, Dec 06 2018 17:50 IST
Yasir Shah (Twitter)

क्रिकेट में आए दिन पुराने रिकॉर्ड टूटते है और नए कीर्तिमान स्थापित  होते हैं चाहे वो गेंदबाजी का हो या बल्लेबाजी का। उन्हीं रिकॉर्ड में से एक हैं टेस्ट मैचों में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड। आइये जानते है टेस्ट मैचों में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के नाम।

यासिर शाह

पाकिस्तान के लेग स्पिन गेंदबाज यासिर शाह के नाम टेस्ट मैचों में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड हैं। उन्होंने दिसंबर 2018 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अबु धाबी के मैदान पर खेले जा रहे अपने करियर का 33वें टेस्ट मैच खेलते हुए 200 विकेट के आंकड़े को छुआ।

 

क्लेरी ग्रीमेट

न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज क्लेरी ग्रीमेट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 1936 में जॉहन्सबर्ग के मैदान हुए टेस्ट में अपने करियर का 200 विकेट हासिल किया। उन्होंने यह कारनामा 36 मैचों में किया हैं।

 

आर अश्विन

भारत के स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर के 37वें  मैच में 200 विकेट हासिल किया। उन्होंने यह कारनामा साल 2011 में न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ कानपुर के मैदान पर किया।

 

डेनिस लिली

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने साल 1980 में इंग्लैंड के खिलाफ मेलबॉर्न के मैदान पर अपने करियर का 200 विकेट हासिल किया। उन्होंने यह कीर्तिमान अपने टेस्ट करियर के 38वें मैच में पूरा किया।

 

वकार यूनुस

पाकिस्तान के तेज गति के गेंदबाज वाकर यूनुस ने साल 1995 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के मैदान पर 38 मैचों में अपने करियर का 200वां विकेट हासिल किया।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें