टेस्ट क्रिकेट में भारत को सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले टॉप 5 कप्तान

Updated: Fri, Aug 24 2018 12:16 IST
Google Search

इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली 203 रनों की विशाल जीत के साथ ही कप्तान विराट कोहली के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह भारत को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जिताने वाले दूसरे कप्तान बन गए हैं। आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट में भारत को सबसे ज्यादा जीत दिलाने वाले टॉप 5 कप्तान।
 
महेंद्र सिंह धोनी

भारत के सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने 60 टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की। इस दैरान धोनी की कप्तानी में भारत ने 27 मैचों में जीत हासिल की। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

 

विराट कोहली 

वर्तमान में दुनिया के नंबर बल्लेबाज विराट कोहली कप्तानी में भी कमाल कर रहे हैं। कोहली ने अभी सिर्फ 38 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 22 मैचों में जीत हासिल की है।

 

सौरव गांगुली

अपनी कप्तानी में टीम की काया पलट करने वाले पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने कुल 49 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें टीम ने 21 मैचों में जीत हासिल की।

 

मोहम्मद अजहरूद्दीन

भारत के सफल कप्तानों में से एक मोहम्मद अज़ीरुद्दीन ने भारत के लिए 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है।  जिसमें कुल 14 मैचों में भारत को सफलता मिली।

 

सुनील गावस्कर

भारतीय क्रिकेट के इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक सुनील गवास्कर ने भी टीम के लिए 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें भारत ने सिर्फ 9 मैचों में जीत हासिल की।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें