अगर संन्यास ना लेते एलिस्टर कुक तो तोड़ देते कई अविश्वसनीय रिकॉर्ड, जानिए

Updated: Wed, Sep 05 2018 15:24 IST
Twitter

दुनियां के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक एलिस्टर कुक ने अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कहने के अपने फैसले का ऐलान कर दिया। हैरान कर देने वाली बात यह है कि अगर कुक अभी कुछ साल और क्रिकेट खेल लेते तो शायद उनके नाम कई विश्व रिकॉर्ड जुड़ जाते। आईए जानते हैं ऐसे ही कुछ वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में जो कुक तोड़ सकते थे।

एक टेस्ट सीरीज में 1000 रन बनानें का रिकॉर्ड

 वैसे तो एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है लेकिन उनके 5 मैचों की एक सीरीज में 974 रन बनाने का रिकॉर्ड कुक के बल्ले से टूट सकता था। कुक के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज की 7 परियों में 766 रन बनाने का रिकॉर्ड है और इंग्लैंड की टीम यदि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती और कुक टीम का हिस्सा होते तो शायद कुक 10 पारियों में बल्लेबाजी कर महान ब्रैडमैन के आंकड़े को आसानी से पार कर सकते थे।

 

सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड 

सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 200 मैच खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। सचिन के बाद रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ ने 168-168 मैच खेले हैं। कुक ने अभी तक के अपने टेस्ट करियर में 160 मैच खेल लिए हैं। इंग्लैंड की टीम हर वर्ष वनडे से ज्यादा टेस्ट सीरीज खेलती है और वो भी 5 मैचों की सीरीज। इसे देखकर कहा जा सकता है कि अगर कुक कुछ साल और खेल लेते तो कहीं ना कहीं कुक सचिन के 200 मैच खेलने वाले आंकड़े को छू लेने में कामयाब रह सकते थे।

 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक मारने का रिकॉर्ड 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन ने अपने 24 साल के टेस्ट करियर में कुल 51 शतक लगाए हैं तो वहीं कुक ने अपने 12 साल के टेस्ट करियर में 32 शानदार शतक लगायें हैं।

कुक के अंदर काबिलियत है कि वो अभी 6-7 साल और क्रिकेट खेल सकते थे और हर साल अगर वो 3 शतक भी जमाते तो सचिन द्वारा सबसे ज्यादा शतक मारने का यह रिकॉर्ड बेहद आसानी से तोड़ देते।

 

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनानें का रिकॉर्ड

बल्लेबाजी के अन्य सारे रिकॉर्ड की तरह ही टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनानें का रिकॉर्ड महान सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन के नाम टेस्ट करियर में 15921 रन दर्ज है तो वहीं एलिस्टर कुक ने अभी तक के अपने करियर में 12,254 रन बनाए हैं और वो सचिन के रिकॉर्ड से मात्र 3667 रन दूर हैं।

कुक टेस्ट मैचों में हर साल लगभग 500-600 रन बना देते हैं और इस हिसाब से वो सचिन के सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें