इन 9 क्रिकेटरों ने बॉलीवुड फिल्मों में की है एक्टिंग, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल
क्रिकेट औऱ बॉलीवुड का रिश्ता बहुत पुराना रहा है। चाहे क्रिकेटरों औऱ बॉलीवुड स्टार्स के बीच में दोस्ती की बात हो या फिर शादी की। लेकिन कई क्रिकेटरों ने एक्टिंग की पिच पर भी अपना भाग्य आजमाया है। हालांकि क्रिकेट की तरह उनकी बॉलीवुड सफर ज्यादा खास नहीं रहा। आइए जानते हैं उन क्रिकेटरों के बारे में जिन्होंने फिल्मों में काम किया है।
सुनील गावस्कर
लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने साल 1998 में आयी नसीरुद्दीन शाह अभिनीत फिल्म ''मालामाल'' में एक छोटा सा किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने सावली प्रेमाची नामक एक मराठी फिल्म में भी काम किया है। इन 5 गेंदबाजों ने IPL 2018 में लुटाए हैं सबसे ज्यादा रन, पहले दो नाम चौंकाने वाले
अजय जडेजा
90 के दशक में भारत के मशहूर बल्लेबाजों में शुमार अजय जडेजा ने 2003 में आयी फिल्म खेल में सहायक अभिनेता के तौर पर काम किया। इस फिल्म में सनी देओल मुख्य किरदार में थे।
योगराज सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह के पिता की गिनती उन अभिनेताओं में होती है जिन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत क्रिकेट से की और बाद में वो लगभग 30 पंजाबी और तक़रीबन 10 हिंदी फिल्मों में में काम किया। उन्होंने हिट फिल्म ''भाग मिल्खा भाग में'' में औऱ साल 2015 में सिंह इज ब्लिंग में काम किया।
विनोद कांबली
अपने क्रिकेटर की धमाकेदार शुरुआत करने वाले विनोद कांबली ने साल 2002 में आई फिल्म अनर्थ औऱ 2009 में पल-पल दिल के साथ में एक्टिंग की है।
युवराज सिंह
सलिल अंकोला
ब्रेट ली
मोहसिन खान
कपिल देव
नवजोत सिंह सिद्धू
सिद्धू ने टेलीविज़न पर कॉमेडी शो में जज की भूमिका निभाने के साथ-साथ रितिक रोशन की फिल्म ''कोई मिल गया'' और मुझसे शादी करोगी में बहुत छोटा किरदार निभाया।
इन सभी क्रिकेटर्स के अलावा अक्षय कुमार और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म पटियाला हाउस में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज एंड्रू साइमंड्स ,वेस्टइंडीज के खतरनाक आलराउंडर केरोन पोलार्ड, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजेरकर भी नज़र आये।
(शुभम साह/CRICKETNMORE)