check salaries of the indian premier league coaches (© BCCI)
आईपीएल के 11वे सीजन में कई खिलाड़ियों का खेल निखार के सबके सामने आया। हर तरफ खिलाडियों की वाह-वाह हो रही हैं लेकिन उन खिलाड़ियों को निखारने वाले टीम के कोच औऱ सपोर्ट स्टाफ को ज्यादा तवव्जो नहीं मिलती। आईपीएल में फ्रेंचाइंजी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसाती हैं। वहीं टीम से कोच को भी टीम मालिक मोटी रकम चुकाते हैं। आइए जानते हैं आईपीएल 2018 के पांच सबसे महंगे कोच के बारे में।PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
डेनियल विटोरी




