भारत- इंग्लैंड के बीच वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, 2 नाम चौंकाने वाले

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
भारत- इंग्लैंड के बीच वनडे में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, 2 नाम चौंकाने वाले Images ()

9 जुलाई। 12 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। आपको ब ता दें कि भारत की टीम टी-20 सीरीज को 2-1 से जीतने में सफल रही है ऐसे में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज को जीतने के लिए इंग्लैंड की टीम ऐड़ी चोटी का जोर लगाएगी। 

देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

इंग्लैंड की टीम ने अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस कर सीरीज जीतने का कमाल किया है।

ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वनडे सीरीज में भारत की टीम कैसा परफॉर्म करती है। उससे पहले आईए जानते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच के बीच खेले गए वनडे क्रिकेट में किन - किन दिग्गजों ने सबसे ज्यादा रन बनानें का कमाल किया है।

 

युवराज सिंह

भारत और इंग्लैंड के बीच हुए सभी वनडे मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के बाएं हाथ के धुरंधर बल्लेबाज युवराज सिंह के नाम है।

युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 37 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसकी 36 पारियों में उन्होंने 50.76 की औसत से कुल 1523 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ युवराज का बेस्ट स्कोर 150 रनों का है। 

 

सचिन तेंदुलकर 

लम्बे अर्से तक भारतीय बल्लेबाजी के स्तम्भ रहे महान बल्लेबाज तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने 37 मैचों की 37 पारियों में 44.09 की औसत से कुल 1455 रन बनाये हैं।

सचिन ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 शतक और 10 अर्धशतक जड़े हैं और इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 120 रन का रहा है। 

 

महेंद्र सिंह धोनी

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 44 मैच खेले हैं जिसकी 41 पारियों में उन्होंने 45.96 की औसत से कुल 1425 रन बनाये। इंग्लैंड के खिलाफ धोनी का बेस्ट स्कोर 134 रन का रहा इंंग्लैंड के खिलाफ कुल 1 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। 

 

इयान बेल - कभी इंग्लैंड की बल्लेबाजी क्रम में अहम योगदान देने वाले इयान बेल ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो मगर वो भारत के खिलाफ सबसे जयादा रन मारने वाले इंग्लैंड बल्लेबाज हैं।

बेल ने भारत के खिलाफ 31 वनडे मैच खेले हैं जिसकी 31 पारियों में 43.07 की औसत से कुल 1163 रन बनाये हैं। बेल ने इस दौरान कुल 2 शतक और  6 अर्धशतक जमाने का कमाल किया है। भारत के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 126 रनों का है।

 

सुरेश रैना - भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के छोटे प्रारूप के अहम बल्लेबाज सुरेश रैना इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 34 मैच खेले जिसकी 31 पारियों में उन्होंने 42.96 की औसत के साथ 1160 रन बनाए हैं।

इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 11 अर्धशतक जमाने का कमाल किया है। इंग्लैंड के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर 100 रन है।           

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें