टीम इंडिया के वो 5 खिलाड़ी जो खेल रहे है अपना आखिरी इंग्लैंड दौरा
हालिया इंग्लैंड दौरा पर भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो इंग्लैंड की सरजमीं पर अपना आखिरी दौरा खेल रहे है। गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड की धरती पर अपनी अगली द्विपक्षीय सीरीज अब साल 2022 में खेलेगा। जहां इस बार के खिलाड़ी नहीं दिखेंगे। हालांकि कई खिलाड़ी इंग्लैंड की मेजबानी में होने वाले 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे। आइए जानतें हैं उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनका यह शायद आखिरी इंग्लैंड दौरा है।
महेंद्र सिंह धोनी
2014 में टेस्ट क्रिकेट से अलविदा कहने के बाद धोनी वनडे और टी-20 में टीम के नियमित हिस्सा रहे हैं। वर्तमान इंग्लैंड दौरे पर धोनी का हालिया फॉर्म कुछ ख़ास नजर नहीं आया और उनको बल्लेबाजी करने का मौका भी बहुत कम मिला। द्विपक्षीय सीरीज में यह आखिरी मौका है जब धोनी इंग्लैंड की सरजमीं पर खेल रहे हैं। हालांकि 2019 वर्ल्ड कप में वह टीम इंडिया का हिस्सा रहेंगे और उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद वह अपने डेढ़ दशक लंबे करियर पर विराम लगा देंगे। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
मुरली विजय
साल 2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज मुरली विजय टेस्ट टीम का महत्वपूर्ण सदस्य है। वह अगस्त में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम में शामिल होंगे। नेशनल टीम में जगह के लिए काफी प्रतिस्पर्था है और युवा खिलाड़ी भी अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। 2022 तक विजय करीब 38 साल के हो जायेंगे, ऐसे में उन्हें जगह मिलना मुश्किल रहेगा।
सुरेश रैना
टीम इंडिया के लिए क्रिकेट के छोटे प्रारूप में कई अहम पारियां खेलने वाले सुरेश रैना के लिए भी शायद ये आखिरी इंग्लैंड दौरा हो। उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलना भी तय नहीं है। रैना की उम्र अभी 32 साल है और 2022 में होने वाले इंग्लैंड दौरे पर शायद ही वो भारतीय टीम में में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहें।
दिनेश कार्तिक
लिमिटेड ओवर क्रिकेट में दिनेश कार्तिक नियमित विकेटकीपर धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर उभरे हैं। उन्होंने अपने शानदार खेल से जगह बराकर रखी है। वह इस इंग्लैंड दौरे पर भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अभी तक उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है। कार्तिक की उम्र और ऋषभ पंत , संजू सैमसन जैसे अन्य उभरते हुए विकेटकीपर बल्लेबाजों के आने से कार्तिक को शायद ही 4 साल बाद होने वाले इंग्लैंड दौरे पर टीम में जगह मिले।
रविचंद्रन आश्विन