हैप्पी बर्थडे: जानिए भारतीय क्रिकेटर अंजिक्या रहाणे से जुड़ी 5 मजेदार बातें

Updated: Wed, Jun 06 2018 13:48 IST
© BCCI+ CRICKETNMORE

भारत क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज और टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे आज अपना 30वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें।  

ब्लैक बेल्ट चैंपियन

शांत से दिखने वाले अंजिक्या रहाणे एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ साथ कराटे  में भी निपुण है और उन्होंने इस खेल में ब्लैक बेल्ट हासिल किया है।   PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें    

एक ओवर में 6 चौके

टी-20 क्रिकेट के इतिहास में रहाणे के नाम एक ओवर में 6 चौके मारने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने ये कारनामा 2012 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ किया था। हैरानी की बात ये है की ये 6 चौके उन्होंने पॉवरप्ले में नहीं बल्कि पारी के 14वें ओवर में लगाया है।

 

8 कैच पकड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एक टेस्ट मैच में किसी फील्डर द्वारा सर्वाधिक कैच पकड़ने का  वर्ल्ड रिकॉर्ड रहाणे  के नाम पर  है। रहाणे ने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे टेस्ट  में कूल 8 कैच लपके जिसमें उऩ्होनें 3 कैच पहली पारी और 5 कैच दूसरी पारी में लिए।

 

कभी नहीं हारी भारतीय टीम जब लगाया शतक

रहाणे के नाम ये शनदार रिकॉर्ड है की उन्होंने भारत के लिए टेस्ट मैचों में जब जब शतक लगाया है भारत वो मैच कभी नहीं हारा।

लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर लगाया एक यादगार शतक

रहाणे ने साल 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में 103 रनों की यादगार पारी खेली जिसके मदद से भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड को 28 साल बाद हराया। इस यादगार पारी के बाद  रहाणे का नाम आईसीसी ने  लॉर्ड्स ऑनर बोर्ड में जोड़ा।   

WRITER: SHUBHAM SHAH

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें