भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, 2 नाम हैरान करने वाले
क्रिकेट इतिहास में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीमों में एक से बढ़कर एक दिग्गज बल्लेबाज हुए। जब भी दोनों टीमों के बीच मैच होता है तो ये बल्लेबाज आकर्षण का केन्द्र होते हैं।
आज हम बात करेंगे दोनों ही टीमों के बीच हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में।
सचिन तेंदुलकर
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक जमाने का रिकॉर्ड हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 74 पारियों में कुल 11 शतक जमाएं हैं जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 241 रन रहा है।
सुनील गावस्कर
"लिटिल मास्टर" सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31 पारियों में कुल 8 शतक जमाएं हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 172 रनों का रहा।
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ 51 पारियों में कुल 8 शतक लगाएं हैं। भारत के खिलाफ पोंटिंग का उच्चतम स्कोर 257 रनों का रहा है।
स्टीव स्मिथ
वर्तमान में टेस्ट मैचों के शानदार बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 20 पारियों में कुल 7 शतक जमाएं हैं। स्टीव स्मिथ का भारत के खिलाफ टेस्ट में उच्चतन स्कोर 192 रनों का है।
माइकल क्लार्क
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बेहतरीन बल्लेबाज माइकल क्लार्क ने भारत के खिलाफ अपने करियर में कुल 40 पारियां खेली जिसमें उन्होंने 7 शतक जमाए। इस दौरान क्लार्क ने भारत के खिलाफ नाबाद 329 रनों की पारी भी खेली है जो उनका उच्चतम स्कोर है।