IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, तोड़ा 39 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड
28 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से 39 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बुमराह ने मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही वह डेब्यू कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में दिलीप दोशी को पीछे छोड़ा। दोशी ने साल 1979 में भारत के लिए डेब्यू करते हुए एक साल में 40 विकेट अपने नाम किए थे।
ट्रेविस हेड इस साल बुमराह के 41वें शिकार बने। इससे पहले उन्होंने मार्कस हैरिस औऱ शॉर्न मार्श को अपना शिकार बनाया।
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने इस साल की शुरुआत में केपटाउन में खेले गए टेस्ट मैच से डेब्यू किया था। वह अभी अपने करियर का 9वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
भारत ने मेलबर्न टेस्ट मैच मे ंपहले बल्लेबाजी करते हुए 443 रन बनाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की आधे से ज्यादा खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके हैं।
That's wicket no.42 for @Jaspritbumrah93 & he becomes the highest Indian wicket-taker in a calendar year (2018) eclipsing Dileep Doshi's haul of 40 way way back 1979. #AUSvIND @BCCI
— Tridib Baparnash