IND vs AUS: मिचेल मार्श ने क्रिकेट के किंग विराट कोहली को दी चेतावनी, कहा प्लान तैयार है

Updated: Tue, Dec 04 2018 16:59 IST
Google Search

4 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की चर्चा हर तरफ हो रही। लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम के ऑलराउंडर औऱ उप-कप्तान मिचेल मार्श ने कहा है कि कंगारु गेंदबाज कोहली के अलावा अन्य बल्लेबाजों के खिलाफ भी प्लान बना रहे हैं। 

गुरुवार को शुरु होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के कड़ी मेहनत कर रहे मार्श ने कहा कि टीम के गेंदबाजों के पास उनके प्लान हैं और टेस्ट सीरीज शुरु होते ही वह इसका सही ढंग से इस्तेमाल करना चाहेंगे। 

मिचेल मार्श ने कहा,“ हम सब जानते हैं कि विराट एख महान खिलाड़ी है। हम सबके पास उनके खिलाफ प्ला है औऱ उम्मीद है कि हम इसका फायदा उठा पाएंगे। लेकिन अगर लोग सोचते हैं कि हम भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाजों जो कि काफी अच्छे हैं के खिलाफ कोई तैयारी नहीं कर रहे तो वो काफी  तैयार नहीं हैं, जो सभी अच्छे खिलाड़ी हैं। तो वह मूर्ख हैं। 

बता दें कि कुछ समय रहले पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई टेस्ट सीरीज में मिचेल मार्श का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। ऐसे में भारत के खिलाफ उन्हें हर हाल में फॉर्म में वापसी करनी होगी।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें