जब सुनिल गावस्कर ने लाइव मैच के दौरान अंपायर से अपने बाल कटवाए, हैरान रह गया था क्रिकेट वर्ल्ड
टेस्ट क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुनील गावस्कर ने अपने जमाने में जिस तरह से एक से बढ़कर एक पारी खेली उसे शायद शब्दों में बयां नहीं कर सकते।
लिटिल मास्टर ने अपने जमाने में क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा जब पूरे वर्ल्ड पर खतरनाक तेज गेंदबाजों का दबदबा हुआ करता था। उनके जन्मदिन के मौके पर आइये जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें।►
क्रिकेट पंडितों ने दिया यह नाम:
टेस्ट मैचों में गवास्कर भारत के लिए सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं और उनके मजबूत तकनीक और परिपक्व बल्लेबाजी के कारण वो फैंस के बीच लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर हुए। क्रिकेट पंडितों ने उन्हें ''नेपोलियन ऑफ़ क्रिकेट'' के ख़िताब से नवाजा है।
गवास्कर का पूरा परिवार क्रिकेटरों से भरा हुआ
सुनील गावस्कर अपने परिवार से इकलौते क्रिकेटर नहीं हैं बल्कि उनसे पहले उनके मामा माधव मंत्री ने भी भारत के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा उनके बेटे रोहन गावस्कर ने भी भारत के लिए 11 वनडे मुकाबले खेलने का गौरव प्राप्त किया है। यहां तक की उनके साले जीआर विश्वनाथ भी भारत के लिए खेल चूके हैं।इतना ही नहीं उनकी बहन नूतन भारतीय महिला क्रिकेट क्लब की तरफ से किकेट खेल चुकी हैं।
पहलवानी का शौक था लेकिन बन गए क्रिकेटर - सुनील गवास्कर ने कभी सोचा नहीं था की वो क्रिकेटर बनेंगे क्योंकि उन्हें पहलवानी करने का शौक था और तब वो भारत के मशहूर पहलवान मारुति वडार के बहुत बड़े फैन थे। गावस्कर को क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी अपने मामा माधव मंत्री को देख के लगा।
टेस्ट क्रिकेट में यादगर डेब्यू
सुनील गवास्कर ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोस्ट ऑफ़ स्पेन के मैदान पर किया। उस टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 65 और दूसरी में 67 रन बनाए जिसके मदद से भारत ने पहली बार वेस्टइंडीज़ को टेस्ट मैचों में पटखनी दी।
डेब्यू सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड
सुनील गावस्कर ने अपने डेब्यू सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 154.80 की बेहतरीन औसत से कुल 774 रन बनाए जिसमें 4 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। यह किसी भी बल्लेबाज द्वारा डेब्यू सीरीज में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है।
यह कारनामा करने वाले विश्व के एकमात्र क्रिकेटर
सुनील गवास्कर ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में वर्ल्ड के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिसने किसी भी टेस्ट मैच की पहली, दूसरी, तीसरी और चौथी पारी में दोहरा शतक लगाया है।
100 कैच पकड़ने वाले पहले खिलाड़ी - सुनील गवास्कर भारत के तरफ से पहले ऐसे क्रिकेटर बने जिन्होंने टेस्ट मैचों में 100 कैच पकड़ा।
फिल्मों में भी किया है काम
सुनील गवास्कर क्रिकेट के मैदान से हटकर फ़िल्मी परदे पर भी नजर आये। उन्होंने ''सेवाली प्रेमाची '' नामक एक मराठी मूवी में बतौर मुख्य अभिनेता काम किया है। इसके अलावा वो हिंदी फिल्म ''मालामाल'' में भी एक एक छोटे से रोल में नजर आये थे।
सुनील गावस्कर ने अभिनय के अलावा संगीत में अपना हाथ आजमाते हुए एक प्रसिद्ध मराठी गाना ''यादुनी माधे थंबेला वेल कोनाला'' में अपनी आवाज दी है।
मैदान पर अंपायर से कटवाए अपने बाल - सुनील गवास्कर को साल 1974 में इंग्लैंड दौरे पर ओल्ड ट्रेफोर्ड के मैदान पर चल रहे टेस्ट मैच के दौरान जब बल्लेबाजी करते वक्त उन्हें लगा की बड़े -बड़े बालों के कारण उन्हें गेंद देखने में परेशानी हो रही है तब उन्होंने मैदान पर मौजूद अंपायर डिकी बर्ड से अपने बाल कटवाए। तब डीकी ने गेंद का धागा काटने वाली कैची से उनके बाल काटे और मन में बुदबुदाते हुए कहा की ''पता नहीं आजकल अंपायर को क्या- क्या करना पड़ रहा है।
खेली यह अनोखी पारी
साल 1975 के वर्ल्ड कप के एक लीग मैच के दौरान इंग्लैंड ने भारत के सामने 60 ओवरों में 334 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तरफ से सुनील गवास्कर ओपनिंग करने आये और उन्होंने 175 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 36 रन नाबाद बनाए।
जिसका नतीजा यह हुआ कि भारतीय टीम उस मैच में 3 विकेट के नुकसान पर केवल 132 रन ही बना सकी और भारत को इंग्लैंड के हाथों 202 रनों से हार का सामना करना पड़ा। गावस्कर की यह पारी आज भी वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे शर्मनाक पारी के तौर पर याद की जाती है।