Happy Birthday: टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में हैं 5 बड़े रिकॉर्ड, देखें

Updated: Wed, Dec 05 2018 14:42 IST
shikhar dhawan (Google Search)

टीम इंडिया के गब्बर यानी शिखर धवन आज अपना 33वाँ जन्मदिन मना रहे हैं।  लिमिटेड ओवर क्रिकेट में पिछले कई सालों में टीम इंडिया को मिली कामयाबी में धवन ने अहम रोल निभाया है। आइए इस खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन

शिखर धवन के नाम एक साल में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड है। धवन ने साल 2018 में खेले गए 18 मैचों की 17 पारियों में 689 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं।

 

ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज

धवन भारत के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिसने एक टेस्ट मैच के पहले दिन लंच से पहले शतक जड़ा है। उन्होंने ये कारनामा इस साल अफगनिस्तान के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए टेस्ट मैच में किया था।

 

टेस्ट डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी

शिखर धवन के नाम भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है। धवन ने मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में खेले गए टेस्ट मैच में 174 गेंदों में 33 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 187 रन की पारी खेली थी। इस मुकाबले में वह मैन ऑफ थे मैच भी रहे थे।

 

 वनडे टूर्नामेंट में सबसे तेज 1000 रन

धवन के नाम आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे तेजी से 1000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने 16 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। 

 

लगातार 2 बार गोल्डन बैट जीतने वाले बल्लेबाज

शिखर धवन दुनिया के अकेले खिलाड़ी हैं जिसने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दो बार गोल्डन बैट अवॉर्ड जीता है। धवन ने 2013 औऱ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए यह सम्मान मिला था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें