छोटा पैेकेट बड़ा धमाल

Updated: Wed, Feb 11 2015 00:23 IST

खेल को लेकर लोगों की एक धारणा है कि खिलाड़ी लंबा और ताकतवर होना चाहिए लेकिन शायद क्रिकेट के खेल में ऐसा नहीं है। क्रिकेट खेलने के लिए लंबे कद और ताकतवर शरीर की नहीं बल्कि जोश,जुनुन और जज्बे की जरूरत है। क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिनका कद छोटा था लेकिन उनहोंने वह कर दिखाया जो शायद ही किसी ने सोचा हो और इस खेल के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार हो गए।  


1.क्रूगर वान विक (कद : 4 फुट 10 इंच): क्रूगर वान विक क्रिकेट के इतिहास के सबसे छोटे खिलाड़ी रहे हैं,विक का कद केवल 4 फुट 10 इंच था। साउथ अफ्रीका में जन्मे क्रूगर वान विक ने विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर न्यूजीलैंड की तरफ से 9 टेस्ट मैच खेले हैं इसके अलावा उन्होंने 56 टी-20 मैच भी खेले हैं।


2.वाल्टर कोर्नफोर्ड (कद : 4 फुट 11 इंच): इंग्लैंड के बल्लेबाज वाल्टर कोर्नफोर्ड का कद केवल 4 फुट 11 इंच था। उनके छोटे कद की वजह से उनके साथी खिलाड़ी उन्हें टिच के नाम से बुलाते थे। वाल्टर ने 1930 में इंग्लैंड के लिए 4 टेस्ट मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 496 फर्स्ट क्लास मैचों में 6554 रन बनाए हैं।


3. मुशफिकुर रहीम ( कद : 5 फुट 3 इंच): बांग्लादेश की क्रिकेट टीम  कप्ताम मुशफिकुर रहीम सबसे छोटे क्रिकेटरों की लिस्ट में नंबर तीन पर है। वह बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक मारा था।


4. पार्थिव पटेल (लंबाई: 5 फीट 3 इंच): टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम उम्र में विकेटकीपर बनने का रिकॉर्ड पार्थिव पटेल के नाम है।  2002 में इंग्लैंड दौरे के दौरान अजय रात्रा की जगह टीम में शामिल हुए पार्थिव ने 17 साल 153 दिन की उम्र में इंडिया के लिए विकेटकीपिंग की थी। पार्थिव पटेल आईपीएल के 7 सीजन में 5 अलग-अलग फ्रेंचाईजी के लिए खेल चुके हैं। पार्थिव ने इंडिया की तरफ से 20 टेस्ट और 38 वन डे मैच खेले हैं ।


5. गुंडप्पा विश्वनाथ (लंबाई: 5 फीट 3 इंच): लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के बहनोई गुंडप्पा विश्वनाथ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। विशी यानि विश्वनाथ अपने स्कैवयर कट के लिए जाने जाते थे। वह बेहतरीन स्लिप फिल्डर भी थे उन्होंने 91 टेस्ट मैचों में स्लिप में 63 कैच पकड़े। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6080 रन भी बनाए जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 222 रन था।


6. एलविन कालीचरण (कद : 5 फुट, 4 इंच): वेस्टइंडीज के महान हरफनमौला खिलाड़ी एलविन कालीचरण भी इस लिस्ट में शामिल हैं।  5 फुट 4 इंच के कालीचरण ने 1972 से लेकर 1981 तक वेस्टइंडीज की तरफ से 66 टेस्ट मैच और 31 वन डे मैच खेले। शानदार खेल के चलते उन्हें 1973 में विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया। कालीचरण 1975 और 1979 में वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम का भी हिस्सा थे।


7. मोमिनुल हक (लंबाई:  5 फुट 4 इंच): बांग्लादेश क्रिकेटर मोमिनुल हक सबसे छोटे क्रिकेटरों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं । मार्च 2013 में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरूआत करने वाले मोमिनुल हक अब  8 टेस्ट मैचों में 3 शतक ठोक चुके हें।


8. डेविड विलियम्स (कद : 5 फुट, 4 इंच):  पूर्व वेस्टइंडीज विकेटकीपर डेविड विलियम्स सबसे छोटे खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर 8 पर हैं।  डेविड ने वेस्टइंडीज की तरफ से 11 टेस्ट और 36 वन डे मैच खेले हैं। 2007 में पहले टी-ट्वंटी वर्ल्ड कप में डेविड विलियम्स को वेस्टइंडीज टीम का सहायक कोच नियुक्त किया था।


9.टटिंडा ताइबू (कद : 5 फुट 5 इंच): जिम्बाब्वे के विकेटकीपर टटिंडा ताइबू अपने कद को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। ताइबू के नाम सबसे कम उम्र मे टेस्ट कप्तान बनने का भी रिकॉर्ड है। 20 साल 358 दिन की उम्र में टटिंडा ताइबू जिम्बाब्वे की टेस्ट टीम के कप्तान बने थे। 2012 में 29 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लिया था।


10. सुनील गावस्कर ( कद: 5 फुट,5 इंच): इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक सुनील गावस्कर भी इस लिस्ट में शामिल है। गावस्कर इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने क्रिकेट के इतिहास के सबसे खतरनाक गेंदबाजी अटैक के सामनें क्रिकेट खेला वह भी बिना हेलमेट के। वेस्टइंडीज के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा (774) रन बनाने का रिकॉर्ड भी सुनील गावस्कर के नाम पर है।


11. सचिन तेंदुलकर ( कद: 5 फुट,5 इंच): 200 टेस्ट मैच में  15921 रन,463 वन डे मैचों में 18426 रन, वन डे में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज और ना जाने कितने रिकॉर्ड क्रिकेट जगत के इस महान खिलाड़ी की कहानी बयां करते हैं। सचिन का कद बेशक कम था लेकिन उन्होंने अपने समय के लंबे गेंदबाजों की खुब धुनाई करी थी।


 

(सौरभ शर्मा)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें