टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 22 शतक मारनें वाले टॉप 5 बल्लेबाज, लिस्ट में टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी

Updated: Fri, Aug 03 2018 10:25 IST
fastest 22 Test hundreds (Google Search)

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 22वां और इंग्लैंड की धरती पर अपना पहला शतक लगाया। वह सबसे तेज यह मुकाम हासिल करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज हैं। आइए जानते हैं सबसे तेज 22 टेस्ट शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज। 

सर डॉन ब्रैडमैन

क्रिकेट इतिहास के सर्वोत्तम बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 22 शतक लगाने का कारनामा किया। ब्रैडमैन ने अपना 22वां टेस्ट शतक महज 58 पारियों में पूरा किया। उन्होंने यह उपलब्धि 29 नवंबर साल 1946 को ब्रिसबेन के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ हासिल की थी। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

 

सुनील गावस्कर

लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने  22 वां शतक अपने टेस्ट करियर की 101वी पारी में पूरा किया। उन्होंने अपना 22वां शतक 3 नवंबर साल 1979 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर पूरा किया।

 

स्टीव स्मिथ

वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के सबसे धुरंधर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने 14 दिसंबर साल 2017 को पर्थ के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 22 वां शतक अपने टेस्ट करियर के 108वीं पारी में जमाया था।

 

विराट कोहली

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर वर्तमान में भारतीय टीम के कप्तान और वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज विराट कोहली मौजूद हैं। कोहली ने 2 अगस्त साल 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के मैदान पर अपने टेस्ट करियर की 113वीं पारी में 22 वां शतक जड़ा।

 

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 26 दिसंबर साल 1999 को मेलबॉर्न के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट करियर की अपनी 114वीं पारी में 22वां शतक लगाने का कारनामा किया।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें