वनडे में डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Mon, Aug 06 2018 11:13 IST
Reeza hendricks (Twitter)

दुनिया के सभी क्रिकेटर चाहते है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में एक शानदार अंदाज में डेब्यू करे। कुछ बल्लेबाज ऐसे हुए जिन्होंने वनडे में डेब्यू करते हुए यादगार शतक जड़े हैं। ऐसे में आइये आज जानते है वनडे में डेब्यू करते हुए सबसे तेज शतक जमाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम।

रीजा हेंड्रिकस

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रिज़ा हेंड्रिक्स ने 5 अगस्त 2018 को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेक्केल के मैदान खेले गए मैच में डेब्यू किया। हेंड्रिकस ने 88 गेंदों में शतक जमाया और मैच में कुल 102 रनों की पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने डेब्यू में सबसे तेज शतक जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

 

मार्क चैपमैन 

हांगकांग के बल्लेबाज मार्क चैपमैन ने 16 नवंबर साल 2015 को यूएई के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू करते हुए दुबई के  मैदान पर 103 गेंदों में शतक जड़ दिया और मैच में कुल 116 गेंदों में नाबाद 124 रनों की पारी खेली। बता दें कि अब चैपमैन अब न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं। 

 

माइकल लंब

इंग्लैंड के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज माइकल लंब ने 28 फरवरी साल 2014 को वेस्टइंडीज के खिलाफ नार्थ साउंड के मैदान पर 109 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। मैच में उन्होंने 117 गेंदों में कुल 106 रन बनाए।

 

डेसमंड हेन्स

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेस्मंड हाइनेस ने 22 फरवरी साल 1978 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध डेब्यू करते हुए 110 गेंदों में शतक जड़ा। मैच में उन्होंने 136 गेंदों में 148 रनों की शानदार पारी खेली।

 

कॉलिन इनग्राम

साउथ अफ्रीका के कॉलिन इनग्राम ने 15 अक्टूबर साल 2010 को ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध अपना डेब्यू करते हुए 110 गेंदों में शतक बनाया। मैच में उन्होंने 126 गेंदों में कुल 124 रन बनाए। 
 

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें