भारत-वेस्टइंडीज के वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Thu, Oct 11 2018 13:58 IST
Google Search

21 अक्टूबर से भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज गुवाहाटी में होगा। बीते कुछ सालों में दोनों टीमों के बीच कई यादगार सीरीज हुई है। आइये आज जानते है दोनों टीमों के बीच खेले गए वनडे मैचों सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज। 

सचिन तेंदुलकर

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम हैं। सचिन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 39 मैच खेले है जिसकी 39 पारियों में 52.43 की औसत से कुल 1573 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 141 रनों का रहा। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

 

विराट कोहली

मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अभी तक के करियर में कुल 27 मैच खेले है जिसकी 27 पारियों में 60.30 की औसत से कुल 1387 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट का बेस्ट स्कोर 127 रन का रहा।

 

डेसमंड हेन्स 

तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेसमंड हेन्स हैं। हेन्स ने भारत के खिलाफ 36 मैचों की 36 पारियों में 42.40 की औसत से कुल 1357 रन बनाएं हैं। भारत के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 152 रनों का हैं।

 

राहुल द्रविड़

मिस्टर भरोसेमंद यानी राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 40 मैचों की 38 पारियों में कुल 1348 रन बनाए हैं। इस  दौरान इनका औसत 42.12 का है और इनका बेस्ट स्कोर नाबाद 109 रनों का है।

 

शिवनारायण चंद्रपॉल

वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाजों में से एक शिवनारायण चंद्रपॉल ने भारत के खिलाफ 46 मैचों की 41 पारियों में 35.64 की औसत से कुल 1319 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 149 रन रहा है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें