BAN vs WI: बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम की घोषणा,ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

Updated: Wed, Dec 05 2018 09:41 IST
Twitter

5 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने 15 सदस्यीय टीम का एलान कर दिया है। चोटिल के कारण बाग्लादेश दौरे से बाहर हुए जेसन होल्डर की जगह इस सीरीज में रोवमन पॉवेल को वेस्टइंडीज टीम की कमान सौंपी गई है। 

इसके अलावा डैरेन ब्रावो की टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच दो साल पहले खेला था। इसके अलावा रोस्टन चेस औऱ कार्लोस ब्रैथवेट को भी टीम को मौका मिला है।

टेस्ट सीरीज में 2-0 की हार झेलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम अब वनडे में दमदार प्रदर्शन करना चाहेगी। सीरीज का पहला वनडे 9 दिसंबर को ढाका में खेला जाएगा। इसके बाद अगला मुकाबला 11 दिसंबर को इस मैदान पर ही होगा। तीसरा और आखिरी वनडे मैच 14 दिसंबर को सिलहट में होगा। 

वेस्टइंडीज टीम

रोवमन पॉवेल (कप्तान), मार्लन सैमुअल्स, रोस्टन चेस, देवेंद्र बिशू, चंद्रपॉल हेमराज, शिमरन हेटमेयर, डैरेन ब्रावो, शाई होप, कार्लोस ब्रैथवेट, कीमो पॉल, कियरन पॉवेल, फैबियन एलन, केमीर रोच, सुनील एम्ब्रिस, ओशाने थॉमस।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें