इन 5 गेंदबाजों ने IPL 2018 में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
52 दिन और 60 मैचों की साथ इंडियन प्रीमियर लीग 2018 समाप्त हो गया। यह सीजन गेंदबाजों के लिहाज से काफी शानदार रहा, खासतौर पर विदेशी गेंदबाजों के लिए। आइए जानते हैं आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में। देखें आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
1. एंड्रयू टाई
किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज एंड्रयू टाई ने पर्पल कैप जीती। टाई ने 14 मैचों की 14 पारियों में 18.66 की औसत और 8 के इकोनमी रेट से 24 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने तीन बार एक पारी में चार विकेट लेने का कारनामा किया।
2. राशिद खान
सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान ने 17 मैचों की 17 पारियों में 21.80 की औसत और 6.73 के इकोनमी रेट से 21 विकेट हासिल किए।
3. सिद्धार्थ कौल
इस लिस्ट में तीसरा सनराइजर्स हैदराबाद के ही तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल का है। कौल ने इस सीजन में 17 मैचों की 17 पारिों में 26.04 की औसत और 8.28 के इकोनमी रेट से 21 विकेट हासिल किए।
4. उमेश यादव
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इस सीजन में 14 मैचों की 14 पारियों में 20.90 की औसत और 7.86 के इकोनमी रेट से 20 विकेट हासिल किए।
5. ट्रेंट बोल्ट
दिल्ली डेयरडेविल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इस सीजन खेले गए 14 मैचों की 14 पारियों में 25.88 की औसत और 8.84 की इकोनमी रेट से 18 विकेट हासिल किए।