जानिए कौन है वरुण चक्रवर्ती, जिसे किंग्स XI पंजाब  ने 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा,फेंकता है 7 अलग-अलग गेंद

Updated: Wed, Dec 19 2018 17:17 IST
Varun Chakravarthy (Twitter)

आईपीएल 2019 के लिए हुई नीलामी में भारत के घरेलू खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। जो खिलाड़ी इस नीलामी प्रक्रिया में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे वो तमिलनाडु के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने सबको चौंकाते हुए उन्हें 8 करोड़ 40 लाख रुपए की भारी-भरकम रकम देकर अपने साथ जोड़ा आइये आज जानते है वरुण से जुड़ी कुछ खास बातें।

ऐसे की शुरुआत

वरुण चक्रवर्ती ने 13 साल की उम्र में बतौर विकेटकीपर- बल्लेबाज अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। हालांकि स्कूल पूरा होने के बाद उन्होंने चेन्नई के एसआरएम यूनिवर्सिटी में आर्किटेक्टर की पढ़ाई शुरू की और इसके बाद उन्होंने दो साल एक कंपनी में नौकरी भी की। लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़कर फिर से क्रिकेट खेलना शरू किया, लेकिन इस बार बतौर तेज गेंदबाज।

 

ऐसे बने स्पिनर

चक्रवर्ती ने इसके बाद कई क्रिकेट क्लब्स के लिए खेले लेकिन इसी बीच उनकों घुटने में चोट लग गयी जिसके बाद वो तेज गेंदबाजी छोड़ कर स्पिन गेंदबाजी पर उतर गए। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कही थी कि वो गली क्रिकेट खेलते समय टेनिस बॉल से तरह-तरह की की गेंदबाजी एक्सपेरिमेंट करते थे। उन्होंने कहा की "मेरे लिए इंजरी के बाद फिर से तेज गेंदबाजी करना मुश्किल था और मैंने स्पिन गेंदबाजी पर हाथ आजमाया और यह मेरे लिए एक जादुई बदलाव था।

 

नामुमकिन है ऐसी गेंदबाजी करना

क्रिकेट के खेल में एक ओवर में 6 गेंदे फेंकी जाती हैं लेकिन वरुण के पास एक ओवर के लिए 7 अलग-अलग तरह की गेंद हैं। गौरतलब है कि वरुण इससे पहले चेन्नई सुपर किंगस तथा कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए  अभ्यास सत्र में नेट्स में गेंदबाजी करते थे। विजय हज़ारे ट्रॉफी में उन्होंने तमिलनाडु के तरफ से खेलते हुए कुल 22 विकेट अपने नाम किये और सुर्खियों में आये, और उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ की भारी भरकम राशि में अपने टीम में खरीदा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें