Advertisement

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट को फर्श से अर्श तक लेकर गए थे एलन बॉर्डर, कुछ ऐसा रहा था उनका क्रिकेट करियर

by Saurabh Sharma Dec 29, 2020 • 14:17 PM
australian captain allan border biography and cricket career in hindi

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर का नाम क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरीन कप्तानों में लिया जाता है। एलन बॉर्डर की कप्तानी में ऑस्ट्रलिया पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना था। इतना ही नहीं एलन बॉर्डर को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट इतिहास में ऐसे क्रिकेट लैंजेंड के तौर पर याद किया जाता है जिन्होंने ना सिर्फ ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट को फर्श से अर्श तक ले जाने में अहम किरदार निभाया बल्कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट लोकप्रियता को चरम पर पहुंचाने में खास भूमिका अदा की थी।;

27 जुलाई 1955 को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पैदा हुए एलन रॉबर्ट बॉर्डर ने 29 दिसंबर 1978 को एतेहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत करी थी। बॉर्डर ने 13 जनवरी 1979 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ ही अपने वन डे करियर की शुरूआत भी करी थी। 156 मैचों के टेस्ट करियर में 11,174 रन बनाने वाले एलन बॉर्डर क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले पहले बल्लेबाज बने थे। 2005 में बॉर्डर के इस रिकॉर्ड को वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा ने तोड़ा था। उस समय 156 टेस्ट मैच खेलने वाले भी वह अकेले खिलाड़ी ही थे।

टेस्ट मैचों में बॉर्डर ने 27 शतक औक 63 अर्धशतक बनाए। टेस्ट क्रिकेट में बॉर्डर का सर्वाधिक स्कोर 205 रन रहा। क्रिकेट के दूसरे फॉर्मेट में भी एलन बॉर्डर का जादू चला, उन्होंने 273 वनडे मैच में 6,524 रन बनाएं जिसमें 3 शतक औऱ 39 अर्धशतक शामिल थे।

एलन बॉर्डर ने अपनी कप्तानी से जो छाप ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट पर छोड़ी वो बेहद ही असाधारण थी। एलन बॉर्डर की कप्तानी में 1987 मे पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया औऱ यहीं से ऑस्ट्रेलिया की दुनिया सबसे बड़ी टीम बनने की शुरूआत हुई।

एलन बॉर्डर के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा ही अनोखा रिकॉर्ड है। उनके नाम बिना रूके लगातार 153 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड है। उनका यह रिकॉर्ड आज भी कायम है। इसके अलावा बॉर्डर के नाम टेस्ट मैचों में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी करने का रिकॉर्ड थी। उन्होंने लगातार 93 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करी थी। साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने बॉर्डर के इस रिकॉर्ड को तोड़ा। उन्होंने लगातार 109 मैचों में साउथ अफ्रीका की टीम की कप्तानी करी थी।

एक टेस्ट मैच के दोनों पारियों में 150 रन बनानें वाले वर्ल्ड के पहले खिलाड़ी एलन बॉर्डर हैं उनका यह रिकॉर्ड आज भी क्रिकेट में सबसे बेहतरीन रिकॉर्ड के रूप में दर्ज है।

एलन बॉर्डर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के अलावा अपनी पार्ट टाइम गेंदबाजी के लिए भी काफी मशहूर थे। उन्होंने टेस्ट मैचों में 39 और वन डे में 73 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था और लंबे समय तक ऑस्ट्रेलियन खेमे में एक बेहतरीन पार्ट टाइम गेंदबाज की भूमिका भी अदा करी।

1982 में एलन बॉर्डर को विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया था। आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम के शुरूआती 55 सदस्यों में एलन बॉर्डर का नाम भी शामिल था। सन् 1994 में एलन बॉर्डर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरबन में अपने टेस्ट करियर का अंतिम मैच खेला था।

बॉर्डर ने अपनी आत्मकथा भी लिखी “बियॉन्ड टेन थाउजेंड: माय लाइफ स्टोरी” जो 1993 में प्रकाशित हुई थी। सन् 2000 में एलन बॉर्डर को ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया और साथ ही बॉर्डर को ऑस्ट्रेलिया के ऑल टाइम ग्रेटेस्ट वनडे टीम में बारहवें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था । 2002 में ऑस्ट्रेलियन स्पोर्ट्स मेडल के अवार्ड्स से भी इस महान खिलाड़ी को नवाजा गया है।

Latest Cricket News In Hindi