भारत-वेस्टइंडीज टी-20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
वनडे सीरीज के बाद भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 4 नवंबर कोलकाता के ईडन गार्डन्स, दूसरा टी-20 6 नवंबर को लखनऊ में और तीसरा और आखिरी टी-20 मैच चेन्नई में खेला जाएगा। आइए जानते हैं भारत-वेस्टइंडीज टी-20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए आज तक सभी टी20 मुकाबलें में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 6 मैचों में 9.35 की इकॉनमी से कुल 7 विकेट चटकाए हैं। इस दौरन उनका सर्वश्रेष्ठ 38 रन देकर 4 विकेट रहा। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
रविंद्र जडेजा
भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 11.56 की इकॉनमी से कुल 6 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका बेहतरीन प्रदर्शन 48 रन देकर 3 विकेट रहा।
डैरेन सैमी
वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर डैरेन सैमी ने भारत के खिलाफ 4 मैचों में 5.12 की इकॉनमी से कुल 5 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर 4 विकेट रहा।
अमित मिश्रा
भारत के बेहतरीन लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों में कुल 5 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 5.25 रही तथा उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 24 रन देकर 3 विकेट रहा।
जसप्रीत बुमराह
भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों में कुल 5 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान इनकी इकॉनोमी 9.58 रही तथा उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 26 रन देकर 2 विकेट हैं।