LIVE Blog 2nd T20I: वेस्टइंडीज Vs भारत, मैच से जुड़ी अपडेट्स, जानिए
-
Vishal Bhagat2019-08-04 12:59:21 - LAST UPDATED : Sun 04, 2019 04:07 0thIST
4 अगस्त। पहले टी-20 मैच में चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज… Read More
Key Events
Scorecard
- बारिश के कारण दूसरा टी-20 मैच रद्द, भारत 22 रनों से जीता (DLS method)
- रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए
- रोहित शर्मा का धमाका, तूफानी अर्धशतकीय पारी खेल किया कमाल, वेस्टइंडीज को 168 रनों का लक्ष्य
- रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक के दम पर भारत ने 20 ओवर में बनाए 5 विकेट पर 167 रन
- 2nd T20I: वेस्टइंडीज Vs भारत, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट !
बारिश के कारण दूसरा टी-20 मैच रद्द, भारत 22 रनों से जीता (DLS method)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच का खेल खराब मौसम के कारण मैच को रद्द कर दिया गया और डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को 22 रनों से जीत मिली है। इस तरह से भारत ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर लिया।
भारत ने पांच विकेट पर 167 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में खेल रोके जाने के समय तक 15.3 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बना लिए थे।
वेस्टइंडीज को अभी मैच जीतने के लिए 27 गेंदों पर 70 रन और बनाने हैं। केरन पोलार्ड आठ गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन और शिमरन हेटमेयर चार गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाकर क्रीज पर हैं।
डकवर्थ लुईस नियम के तहत इस समय तक वेस्टइंडीज को 120 रन बनाने थे, लेकिन वह इससे दूर है। भारत अभी मैच में आगे हैं और अब अगर यहां से खेल नहीं भी होता है तो भारत तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत को विजेता घोषित किया जाएगा। ऐसे में भारत तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले लेगा।
भारत की ओर से क्रुणाल पांड्या ने अब तक दो और वाशिंगटन सुंदर तथा भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला है।
रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने रविवार को यहां वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टी-20 मुकाबले में दूसरा छक्का लगाने के साथ ही वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल के रिकार्ड को तोड़ दिया।
अपना 96वां मैच खेल रहे रोहित अब गेल (105 छक्के) से आगे निकल गए हैं। गेल ने हालांकि 58 मैचों में इतने छक्के लगाए हैं।
इंटरनेशनल टी-20 मैचों में गेल और रोहित के अलावा न्यूजीलैंड के मार्टिन गुपटिल (103) ने 100 से अधिक छक्के लगाए हैं।
रोहित के नाम टी-20 मैचों में सबसे अधिक चार शतक लगाने का भी रिकार्ड है। इसके बाद न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो (3 शतक) का नाम है। मुनरो ने टी-20 में 92 छक्के लगाए हैं।
रोहित शर्मा का धमाका, तूफानी अर्धशतकीय पारी खेल किया कमाल, वेस्टइंडीज को 168 रनों का लक्ष्य
दूसरे टी-20 में हिट मैन रोहित शर्मा का धमाका, भारत ने वेस्टइंडीज को दिया 20 ओवर में 168 रनों का टारगेट
4 अगस्त। भारत ने रविवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रिजनल पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में विश्व विजेता वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट पर 167 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने 67, कप्तान विराट कोहली ने 28 और शिखर धवन ने 23 और क्रुणाल पांड्या ने नाबाद 20 रन बनाए। रोहित ने 51 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के लगाए तथा अपने करियर का 17वां अर्धशतक पूरा किया।
वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस ने और शेल्डन कॉटरेल ने दो-दो तथा कीमो पॉल ने एक विकेट लिया।
रोहित शर्मा के शानदार अर्धशतक के दम पर भारत ने 20 ओवर में बनाए 5 विकेट पर 167 रन
रोहित शर्मा के 51 गेंद पर 67 रनों की पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 167 रन बनाए। रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 6 चौके और 3 छक्के जमाए।
इसके साथ - साथ शिखर धवन ने 23 रन और कोहली ने 28 रनों की पारी खेली। आखिरी समय में क्रुणाल पांड्या ने 13 गेंद पर 20 रन और जडेजा ने 4 गेंद पर 9 रन बनाकर टीम के स्कोर को 167 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
वेस्टइंडीज की ओऱ से ओशोन थॉमस ने 2, शेल्डन कॉट्रेल ने 2 विकेट झटके। इसके साथ - साथ ब्रेथवेट और खैरी पेयरी ने 1 - 1 विकेट अपने नाम किया।
2nd T20I: वेस्टइंडीज Vs भारत, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट !
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में जारी दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से आगे है। भारतीय टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
वेस्टइंडीज ने जॉन कैम्पवेल की खरी पियरे को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
टीम :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद और नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्रैथेवट (कप्तान), सुनील नरेन, इविन लुइस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, शिमरन हेटमायेर, शेल्डन कॉटरेल, रोवमैन पावेल, कीमो पॉल, खरी पियरे, ओशाने थॉमस।
4 अगस्त। पहले टी-20 मैच में चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। शनिवार को दोनों टीमों के बीच यहां सीरीज का पहला टी-20 मैच हुआ था।
भारतीय टीम अगर दूसरा मुकाबला जीत लेती है तो वेस्टइंडीज के खिलाफ विदेश में आठ साल बाद सीरीज जीतने का गौरव हासिल करेगी। पिछली बार भारत ने 2011 में वेस्टइंडीज में 1-0 से सीरीज जीता था।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने छह में जीत दर्ज की है जबकि वेस्टइंडीज को पांच मैचों में जीत मिली है। एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला।
पहले टी-20 में तीन विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी पर सबकि नजरें होंगी। अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे सैनी ने पहले टी-20 मुकाबले में चार ओवर में महज 17 रन देकर तीन विकेट लिए और मेजबान टीम के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी।
सैनी के अलावा, अनुभवी भुवनेश्वर कुमार समेत अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन भी दमदार रहा।
कप्तान विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी चिंता उनकी बल्लेबाजी है। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को छोड़कर सभी बल्लेबाज मेजबान टीम की गेंदबाजी के सामने परेशान नजर आए। शर्मा ने पिछले मुकाबले में 24 रनों की पारी खेली और उनके पास दूसरे टी-20 में क्रिस गेल को रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
शर्मा टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अबतक 104 छक्के लगा चुके हैं। इस प्रारूप में सबसे ज्याद छक्के जड़ने का कीर्तिमान गेल के नाम है। शर्मा यदि दूसरे मैच में दो छक्के लगा लेते हैं तो वह वेस्टइंडीज के बल्लेबाज के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
कोहली के लिए नंबर-4 इस टी-20 में भी समस्या बना हुआ है। ऋषभ पंत पिछले मैच में बिना कोई रन बनाए पहली गेंद पर ही पवेलियन लौट गए और कप्तान चाहेंगे कि दूसरे मुकाबले में वह जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी करें।
दूसरी ओर, मेजबान टीम की भी परेशानी उसकी बल्लेबाजी ही है। निकोलस पूरन और केरन पोलार्ड को छोड़कर पहले मैच में कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। टीम को क्रिस गेल की कमी भी खल रही है।
टीमें (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रूणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी।
वेस्टइंडीज : जॉन कैम्पबेल, इविन लेविस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, केरन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कोटरेल, ओशेन थॉमस, एंथनी ब्राम्बले, जेसन मोहम्मद, खारे पियरे।