AUSvBAN: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 48 रनों से दी मात
-
Saurabh Sharma2019-06-20 10:59:51 - LAST UPDATED : Thu 20, 2019 11:53 0thIST
बांग्लादेश ने जब आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को मात दी थी तो सभी ने उलटफेर कहा था, लेकिन बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में… Read More
Key Events
Scorecard
- RECORD: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास,ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बने
- आस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, देखें हाइलाइट्स
- #AUSvBANG - डेविड वार्नर को मिला ऑफ़ प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड
- मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर पहुंचे,देखें टॉप 5
- ऑस्ट्रेलिया के हाथों बांग्लादेश हारा,लेकिन बना दिया ये रिकॉर्ड
RECORD: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास,ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बने
शानदार फॉर्म में चल रहे शाकिब अल हसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप में 425 रन बना लिए हैं। वह बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं,जिन्होंने किसी भी फॉर्मेट के एक टूर्नामेंट या सीरीज में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
आस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, देखें हाइलाइट्स
नॉटिंघम, 21 जून - आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए थे। जबाव में बांग्लादेश काफी कोशिश के बाद 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 333 रन ही बना सकी।
आस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, देखें हाइलाइट्स
#AUSvBANG - डेविड वार्नर को मिला ऑफ़ प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड
आस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप-2019 में गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में जुझारू बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार शतक लगाने वाले डेविड वार्नर ऑफ़ प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस विश्व कप की विशाल स्कोर की परंपरा को निभाया और 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 381 रन बोर्ड पर टांग दिए। बांग्लादेश ने काफी संघर्ष किया, लेकिन फिर भी वो 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 333 रन ही बना सकी।
वार्नर ने 166 रन बनाये जिसके लिए 147 गेंदें खेलीं और 14 पर चौके और पांच पर छक्के मारे।
मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर पहुंचे,देखें टॉप 5
इस मैच में दो विकेट लेने के साथ ही मिचेल स्टार्क मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। वह अब तक 15 विकेट ले चुके हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर 13 विकेट के साथ दूसरे और इंग्लैड के जोफ्रा आर्चर 12 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन 11 विकेट के साथ चौथे नंबर और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 11 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं।
Mitchell Starc – 15
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) June 20, 2019
Mohammad Amir – 13
Jofra Archer – 12
Lockie Ferguson – 11
Pat Cummins – 11
Mitchell Starc has stormed to the top of the #CWC19 wicket-takers' charts! #CWC19 | #CmonAussie pic.twitter.com/V9H5T2GDCU
ऑस्ट्रेलिया के हाथों बांग्लादेश हारा,लेकिन बना दिया ये रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए। बेशक बांग्लादेश ये मुकाबला हार गई हो,लेकिन ये वनडे क्रिकेट में उसका सबसे बड़ा स्कोर है।
बांग्लादेश ने जब आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को मात दी थी तो सभी ने उलटफेर कहा था, लेकिन बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को जिस अंदाज में हराया है, उसे देखकर अब कोई भी उसे कमजोर टीम नहीं कह रहा। आत्मविश्वास से लैस बांग्लादेश के सामने गुरुवार को मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है। दोनों टीमें यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भिड़ेंगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में दूसरे नंबर का सबसे सफल चेस किया और रनों का पीछा करते हुए अपनी अभी तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की।
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज द्वारा रखे गए 322 रनों के लक्ष्य को 50 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।
इस जीत के हीरो वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन रहे थे। शकिब ने नाबाद 124 रनों की पारी खेली थी और लिट्टन दास ने नाबाद 94 रन बनाकर शाकिब का साथ दिया था। इन दोनों की जुगलबंदी ने बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।
शाकिब इस समय गजब की फॉर्म में हैं। वह 384 रनों के साथ इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने बेहतरीन पारी खेली थी।
शाकिब ने इस टूर्नामेंट में अभी तक नंबर-3 पर बल्लेबाजी की है जिससे उन्हें विकेट पर ज्यादा समय बिताने का मौका मिल रहा है जो टीम के लिए काफी फायदेमंद रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए शाकिब सबसे बड़ी चुनौती हैं क्योंकि जिस तरह की क्रिकेट शाकिब खेलते हैं, वो निडर है। सामने कोई भी गेंदबाज हो, वे दबाव नहीं लेते।
मिशेल स्टार्क बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए हमेशा से चुनौती रहे हैं। ऐसे में शाकिब और स्टार्क की प्रतिस्पर्धा देखने लायक होगी।
एक बात हालांकि तय है। वो ये कि दोनों टीमें एक-एक खिलाड़ी को ध्यान में रखकर या उसे निशाना बनाकर मैदान पर नहीं उतरेंगी।
ऑस्ट्रेलिया जानती है कि बांग्लादेश के पास तमीम इकबाल भी हैं और वो भी फॉर्म में हैं। शाकिब के साथ मिलकर पहले मैच में टीम को जीत दिलाने वाले मुश्फीकुर रहीम भी अपने बल्ले से रन बरसाने का दम रखते हैं। लिटन दास ने भी बताया है कि वह मध्य क्रम में भी अच्छा खेल सकते हैं और साझेदारियां कर सकते हैं।
इन सभी के अलावा सौम्य सरकार, महमदुल्ला, मोसद्दक हुसैन और कप्तान मशरफे मुर्तजा भी अच्छी बल्लेबाजी करने और मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं।
शाकिब और बांग्लादेश टीम भी जानती है कि स्टार्क के अलावा भी ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छे गेंदबाज हैं जिनमें पैट कमिंस, नाथन कल्टर नाइल, जेसन बेहरनडॉर्फ हैं और स्पिन में लेग स्पिनर एडम जाम्पा हैं। स्टार्क ने जो बीते मैचों में किया है, उससे उनके ऊपर ज्यादा तवज्जो रहेगी। स्टार्क ने तीन मैच ऑस्ट्रेलिया को उस स्थिति से जिताएं हैं जहां वो हार की तरफ बढ़ती दिख रही थी।
वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात की जाए तो डेविड वार्नर, कप्तान एरॉन फिंच और स्टीवन स्मिथ को अगर बांग्लादेश जल्दी आउट कर पाती है तो उसके लिए मौजूदा विजेता को बड़े स्कोर पर जाने से रोकना आसान हो जाएगा। एशियाई टीम किसी भी सूरत में उस्मान ख्वाजा, ग्लैन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को नजरअंदाज नहीं कर सकती।
ऑस्ट्रेलिया को रोकने के लिए बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन की तेज गेंदबाजी जोड़ी को अहम भूमिका निभानी होगी। स्पिन में शाकिब के अलावा मेहंदी हसन मिराज को जिम्मेदारी लेनी होगी।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 23 hours ago