Advertisement

AUSvBAN: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 48 रनों से दी मात

  • Saurabh Sharma2019-06-20 10:59:51
  • LAST UPDATED : Thu 20, 2019 11:53 0thIST

बांग्लादेश ने जब आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को मात दी थी तो सभी ने उलटफेर कहा था, लेकिन बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में… Read More

RECORD: शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास,ऐसा करने वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर बने

शानदार फॉर्म में चल रहे शाकिब अल हसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा वर्ल्ड कप में 425 रन बना लिए हैं। वह बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं,जिन्होंने किसी भी फॉर्मेट के एक टूर्नामेंट या सीरीज में 400 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। 

Advertisement

आस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, देखें हाइलाइट्स 

नॉटिंघम, 21 जून - आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए थे। जबाव में बांग्लादेश काफी कोशिश के बाद 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 333 रन ही बना सकी।

आस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश, देखें हाइलाइट्स 

#AUSvBANG - डेविड वार्नर को मिला ऑफ़ प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड

आस्ट्रेलिया ने आईसीसी विश्व कप-2019 में गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में जुझारू बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार शतक लगाने वाले डेविड वार्नर ऑफ़ प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला। 

आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस विश्व कप की विशाल स्कोर की परंपरा को निभाया और 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 381 रन बोर्ड पर टांग दिए। बांग्लादेश ने काफी संघर्ष किया, लेकिन फिर भी वो 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 333 रन ही बना सकी। 

वार्नर ने 166 रन बनाये जिसके लिए 147 गेंदें खेलीं और 14 पर चौके और पांच पर छक्के मारे। 

 

मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर पहुंचे,देखें टॉप 5

इस मैच में दो विकेट लेने के साथ ही मिचेल स्टार्क मौजूदा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। वह अब तक 15 विकेट ले चुके हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर 13 विकेट के साथ दूसरे और इंग्लैड के जोफ्रा आर्चर 12 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन 11 विकेट के साथ चौथे नंबर और ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 11 विकेट के साथ पांचवें नंबर पर हैं। 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के हाथों बांग्लादेश हारा,लेकिन बना दिया ये रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए। बेशक बांग्लादेश ये मुकाबला हार गई हो,लेकिन ये वनडे क्रिकेट में उसका सबसे बड़ा स्कोर है। 

RECORD: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास,वर्ल्ड कप में 36 साल पुराने अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की

डेविड वॉर्नर ने 166 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ फील्डिंग में शाकिब अल हसन और मेंहदी हसन का कैच भी लपका। इसके साथ ही वो एक वर्ल्ड कप मैच में 150 से ज्यादा रन औऱ दो कैच पकड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव ने 1983 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मैच में 175 रन बनाने के साथ दो कैच भी पकड़े थे।  

ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश ने रचा इतिहास, एक वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड बनाया

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के मुकाबले में कुल 714 रन बने। ऑस्ट्रेलिया ने 381 रन और बांग्लादेश ने 333 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप के इतिहास में एक मैच में दोनों टीमों द्वारा मिलकर बनाए गए सबसे ज्यादा रन है। 

Advertisement

WORLD RECORD: मिचेल स्टार्क ने किया कमाल, बांग्लादेश के खिलाफ बनाया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

मिचेल स्टार्क ने बांग्लादेश के खिलाफ दो विकेट लेकर एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टार्क वर्ल्ड कप में लगातार सबसे ज्यादा पारियों में विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप में लगातार 14 पारियों में विकेट लिए हैं। इस मामले में उन्होंने अपने ही देश के महान गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ के रिकॉर्ड को तोड़ा,जिन्होंने 13 बार यह कारनामा किया है। 

RECORD: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास,तोड़ा महान गेंदबाज ब्रेट ली का बड़ा रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 ओवरों में 55 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। स्टार्क के इस मैच के बाद 37 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने ब्रेट ली का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप में 35  विकेट  लिए थे। 

AUSvBAN: ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार जीत के पॉइंट्स टेबल में किया उलटफेर,इस नंबर पर पहुंची

ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच मंं जुझारू बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया।  इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने 10 टीमों की पॉइंट टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया। मौजूदा विजेता के अब छह मैचों में 10 पॉइंट हो गए हैं। उसके हिस्से पांच जीत और एक हार आई हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम की छह मैचों में तीसरी हार है और 5 पॉइंट के साथ वो पांचवें नंबर पर है। 
 

Advertisement

AUSvBAN: ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 48 रनों से हराया,इन खिलाड़ियों ने किया कमाल

डेविड वॉर्नर (166) ,उस्मान ख्वाजा (89) और एरॉन फिंच(53) की शानदा पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप मुकाबले में बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया। 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 333 रन ही बना सकी। 

AUSvBAN: महमूदुल्लाह ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक,बांग्लादेश का स्कोर पहुंचा 300 के करीब

महमूदुल्लाह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 44.3 ओर में 4 विकेट के नुकसान पर 292 बना लिए हैं। 

LIVE,AUSvBAN: मुश्फिकुर रहीम ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक,बांग्लादेश का स्कोर पहुंचा 200 के पार

बांग्लादेश के मिडल ऑर्डर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह उनके वनडे करियर का 37वां और वर्ल्ड कप में छठा अर्धशतक है। बांग्लादेश का स्कोर 36 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन। 

Advertisement

WC 2019: बांग्लादेश को लगा पहला झटका , सौम्य सरकार 10 रन बनाकर हुए रन आउट

बांग्लादेश को सौम्य सरकार के रूप में पहला झटका लगा है | वो 10 रन बनाकर फिंच के हाथों रन आउट हुए |

बांग्लादेश का स्कोर : 23 /1 ( 4 ओवर )

स्कोरकार्ड 

वॉर्नर ने तूफानी बल्लेबाजी कर बनाया रिकॉर्ड, विराट कोहली के इस खास रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

डेविड वार्नर ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 166 रनों की पारी खेल भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है। वार्नर का यह 116वां शतक था, जिसके लिए उन्होंने 110 पारियां लीं। इतनी ही पारियों में कोहली ने अपने वनडे क्रिकेट 16 शतक पूरे किए थे। 

वार्नर ने 147 गेंदों पर 14 चौके और पांच छक्के मारे। यह उनका इस विश्व कप में दूसरा शतक है। 

इन दोनों से पहले दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला ने 16 शतक पूरे किए थे। अमला ने 94 पारियों में ही यह मुकाम हासिल कर लिया था। 

वार्नर इस विश्व कप में एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद आ रहे हैं जो उन्हें बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण झेलना पड़ा था। 

इस पारी के साथ ही वार्नर इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आ गए हैं और इस विश्व कप में कुल 400 का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की तूफानी बल्लेबाजी, बांग्लादेश को मिली 382 रनों का टारगेट

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में विशाल स्कोर की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 381 रनों का स्कोर खड़ा किया है।

49वां ओवर खत्म होते ही तेज बारिश आ गई थी और इसी कारण मैच रोक दिया गया, लेकिन कुछ देर बाद दोबार मैच शुरू हुआ और बाकी का एक ओवर फेंका गया। 

अपने पिछले मैच में बेहतरीन जीत दर्ज कर इस मैच में उतर रही बांग्लादेश के गेंदबाज ट्रेंट ब्रिज मैदान पर गेंद को चारों ओर सीमा पार जाते देखते रहे और फील्डर गेंद उठाते रहे।

मौजूदा विजेता के लिए डेविड वार्नर ने इस टूर्नामेंट का अभी तक का सर्वोच्च स्कोर 166 किया और अपने कप्तान एरॉन फिंच को पीछे छोड़ा। इसी के साथ वार्नर इस टूर्नामेंट में कुल 400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बनने के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले स्थान पर आ गए हैं। 

फिंच ने भी अपने पिछले मैच की फॉर्म को जारी रखा। पार्ट टाइम गेंदबाज सौम्य सरकार की गेंद पर आउट होने से पहले फिंच ने 51 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। फिंच और वार्नर ने हमेशा की तरह धीमी शुरुआत की, लेकिन बाद में तेजी से रन बनाए। दोनों ने 20.5 ओवरों में 121 रन जोड़े। 

फिंच के आउट होने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों को उस्मान ख्वाजा ने परेशान किया। वार्नर और ख्वाजा की जोड़ी ने शुरू से ही तेजी दिखाई और बड़े शॉट खेले। दोनों ने तकरीबन 23 ओवरों में 8.17 की औसत से 192 रन जोड़े। 

फिंच का शिकार करने वाले सरकार, वार्नर का भी शिकार कर ले गए। वार्नर ने 147 गेंदें खेलीं जिन पर 14 पर चौके और पांच पर छक्के मारे। 

बांग्लादेश को फिर मैक्सवेल ने परेशान किया। उन्होंने 10 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाए लेकिन गलतफहमी में रन आउट हो गए। सरकार ने ख्वाजा को शतक पूरा नहीं करने दिया। वह 47वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर मुश्फीकुर रहीम को कैच दे बैठे। ख्वाजा ने 72 गेंदों पर 10 चौकों के साथ 89 रन बनाए।  स्टीव स्मिथ एक रन ही बना सके। एलेक्स कैरी 11 और मार्कस स्टोइनिस 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

बांग्लादेश के लिए सरकार ने तीन विकेट लिए। रहमान को एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ। 

Advertisement

WC 2019: बांग्लादेश के सामने ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 5 विकेट पर बनाया 381 रनों का मजबूत स्कोर

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवरों में 5 विकेट पर 381 रनों का मजबूत स्कोर बनाया है | ऑस्ट्रेलिया के तरफ से ओपनर डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 166 रन बनाये | उनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 89 रन  तो वही कप्तान फिंच ने 53 रनों पारी खेली | बांग्लादेश  तरफ से सौम्य सरकार सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने कुल 3 विकेट चटकाए |

स्कोरकार्ड 

बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 381 रन, वनडे में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर

आस्ट्रेलिया ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में ट्रेंट ब्रिज मैदान पर जारी मैच में बांग्लादेश के सामने 382 रनों की चुनौती रखी है। आस्ट्रेलिया ने वार्नर के शतक के अलावा उस्मान ख्वाजा और एरॉन फिंच के अर्धशतकों के दम पर 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 381 रन बनाए। 

आस्ट्रेलिया के लिए वार्नर ने 147 गेंदों पर 14 चौके और पांच छक्कों की मदद से 166 रन बनाए और इस टूर्नामेंट में अभी तक सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने। ख्वाजा ने 72 गेंदों पर 89 रन बनाए। 

फिंच ने 51 गेंदों पर 53 रन बनाए जबकि ग्लैन मैक्सवेल ने 10 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की सहायता से 32 रनों की तूफानी पारी खेली। 

बांग्लादेश के लिए सौम्य सरकार ने तीन विकेट लिए। मुस्ताफिजुर रहमान को एक सफलता मिली। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को दिया 382 रनों का टारगेट, डेवड वॉर्नर की तूफानी शतकीय पारी

डेविड वॉर्नर के धमाकेदार 166 रन और उस्मान ख्वाजा के 89 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर में 5 विकेट पर 381 रन बनाए। आपको बता दें कि कप्तान फिंच ने 53 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा मैक्सवेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और केवल 10 गेंद पर 32 रन बनाए। मैक्सवेल ने 2 चौके और 3 छक्के जमाने में सफल रहे। वहीं एलेक्स कैरी 11 रन और मार्कस स्टोइनिस 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं मुस्तफिजुर रहमान के खाते में 1 विकेट आए।

गौरतलब है कि एरोन फिंच और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 121 रन की पार्टनरशिप की तो वहीं दूसरी ओर 192 रन की पार्टनशिप वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई।

Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ मैक्सवेल की तूफानी पारी, केवल 10 गेंद पर ठोक डाले 32 रन

डेविड वॉर्नर के धमाकेदार 166 रन और उस्मान ख्वाजा के 89 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 49 ओवर में 5 विकेट पर 368 रन बनाए। 49 ओवर के खेल के बाद बारिश आने के कारण मैच को रोकना पड़ा है। आपको बता दें कि कप्तान फिंच ने 53 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा मैक्सवेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और केवल 10 गेंद पर 32 रन बनाए। मैक्सवेल ने 2 चौके और 3 छक्के जमाने में सफल रहे। 

बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं मुस्तफिजुर रहमान के खाते में 1 विकेट आए।

गौरतलब है कि एरोन फिंच और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 121 रन की पार्टनरशिप की तो वहीं दूसरी ओर 192 रन की पार्टनशिप वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई।

विश्व कप-2019 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इंग्लैंड एवं वेल्स में जारी आईसीसी विश्व कप-2019 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। साथ ही वार्नर ने विश्व कप के इस संस्करण का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग भी हासिल किया।

वार्नर ने बांग्लादेश के साथ ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए मैच में कुल 166 रन बनाए। उन्होंने 147 गेंदों का सामना कर 14 चौके और पांच छक्के लगाए। 

यह इस विश्व कप में उनका यह दूसरा शतक है। उनके अलावा बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, इंग्लैंड को जोए रूट और भारत के रोहित शर्मा ने दो-दो शतक लगाए हैं।

इस विश्व कप में वार्नर 400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने। वार्नर ने अब तक छह मैचों की छह पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 447 रन बनाए हैं। उनकी टीम के कप्तान एरॉन फिंच (396) दूसरे और शाकिब (384) तीसरे स्थान पर हैं।

इस विश्व कप में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत योग 153 था, जो फिंच के नाम था लेकिन अब यह रिकार्ड वार्नर के नाम जुड़ गया है।

WC 2019: बारिश के कारण मैच रुका , 49 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 368/5

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच चल रहे मैच में बारिश ने बाधा डाल दी है | यह खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 368 रन बना लिए है |

स्कोरकार्ड

Advertisement

डेविड वॉर्नर का धमाका, ठोक डाले 166 रन और ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में बनाए 368 रन

डेविड वॉर्नर के धमाकेदार 166 रन और उस्मान ख्वाजा के 89 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 49 ओवर में 5 विकेट पर 368 रन बनाए। 49 ओवर के खेल के बाद बारिश आने के कारण मैच को रोकना पड़ा है। आपको बता दें कि कप्तान फिंच ने 53 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा मैक्सवेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और केवल 10 गेंद पर 32 रन बनाए। मैक्सवेल ने 2 चौके और 3 छक्के जमाने में सफल रहे। 

बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं मुस्तफिजुर रहमान के खाते में 1 विकेट आए।

गौरतलब है कि एरोन फिंच और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 121 रन की पार्टनरशिप की तो वहीं दूसरी ओर 192 रन की पार्टनशिप वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई।

बारिश के कारण खेल रोका गया, 49 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 5 विकेट पर 368 रन

डेविड वॉर्नर के धमाकेदार 166 रन और उस्मान ख्वाजा के 89 रनों की पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश के खिलाफ 49 ओवर में 5 विकेट पर 368 रन बनाए। 49 ओवर के खेल के बाद बारिश आने के कारण मैच को रोकना पड़ा है। आपको बता दें कि कप्तान फिंच ने 53 रनों की पारी खेली।

इसके अलावा मैक्सवेल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और केवल 10 गेंद पर 32 रन बनाए। मैक्सवेल ने 2 चौके और 3 छक्के जमाने में सफल रहे। 

बांग्लादेश की ओर से सौम्य सरकार ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं मुस्तफिजुर रहमान के खाते में 1 विकेट आए।

गौरतलब है कि एरोन फिंच और वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 121 रन की पार्टनरशिप की तो वहीं दूसरी ओर 192 रन की पार्टनशिप वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई।

डेविड वॉर्नर धमाकेदार पारी खेलने के बाद आउट,ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 45 ओवर के बाद 321 रन

धमाकेदार पारी खेलने के बाद डेविड वॉर्नर आउट होकर पवेलियन लौट गए है,उन्हें पार्टटाइम गेंदबाज  सौम्या सरकार ने अपना शिकार बनाया। वॉर्नर ने 147 गेंदों में 14 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से 166 रनो पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 45 ओवरों के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 321 रन। 

Advertisement

RECORD: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास,तोड़ा सचिन तेंदुलकर औऱ क्रिस गेल का अनोखा रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही वॉर्नर ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के मामले में क्रिस गेल और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वॉर्नर ने छठी बार वनडे क्रिकेट में ये कारनामा किया है,जबकि गेल और तेंदुलकर ने 5-5 बार ये कारनामा किया है। 

LIVE: डेविड वॉर्नर ने जड़े 150 रन, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43 ओवर में पहुंचा 300 के पास

डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपने 150 रन पूरे कर  लिए हैं। इस वर्ल्ड कप में वह 150 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 43 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 296 रन।

LIVE,AUSvBAN: वॉर्नर-ख्वाजा पिच पर जमे,ऑस्ट्रेलिया बड़े स्कोर की ओर बढ़ती हुई

40 ओवर का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 250 रन बना चुकी है। शानदार शतक लगाकर डेविड वॉर्नर क्रीज पर मौजूद हैं, वहीं उनके साथ मौजूद उस्मान ख्वाजा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। 

Advertisement

LIVE, AUSvBAN: वॉर्नर-ख्वाजा की शानदार बल्लेबाजी जारी,ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहुंचा 200 के पार

बड़े स्कोर की ओर अग्रसर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है। शतक जड़ चुके वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी मैदान पर मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 212 रन 

AUSvBAN: डेविड वॉर्नर ने जड़ा धमाकेदार शतक, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन के करीब

डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। इसके लिए उन्होंने 110 गेंदों का सामना किया औऱ 7 चौके और 2 छक्के जड़े। यह वर्ल्ड कप में वॉर्नर का दूसरा और करियर का 16वां शतक है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 190 रन।  

LIVE,AUSvBAN: वॉर्नर-फिंच की धमाकेदार बल्लेबाजी,स्कोर पहुंचा 100 के पार

वॉर्नर औऱ फिंच ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली है। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की ये दूसरी शतकीय साझेदारी है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 18.4 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 106 रन। 

Advertisement

AUSvBAN: डेविड वॉर्नर का धमाल,2019 वर्ल्ड कप में जड़ा अपना तीसरा अर्धशतक

डेविड वॉर्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ अर्धशतक जड़ लिया है। 55 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से वॉर्नर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। इस वर्ल्ड कप में ये उनका तीसरा अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 87 रन।

AUSvBAN: वॉर्नर-फिंच ने ऑस्ट्रलिया को दी शानदार शुरूआत, 10 ओवर के बाद स्कोर 53/0

बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वॉर्नर औ कप्तान एरॉन फिंच की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरूआत दी है। दोनों ने मिलकर पहले 10 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए। वॉर्नर 26 रन और फिंच 24 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। 

WC 2019: ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश,मैच 26, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

20 जून। वर्ल्ड कप के 26वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला। 

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI में मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है तो वहीं बांग्लादेश की प्लेइंग XI में दो बदलाव हुए हैं।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, आरोन फिंच (c), उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (w), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

Advertisement

WC 2019: बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव, जानिए

20 जून। वर्ल्ड कप के 26वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला। 

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI में मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है तो वहीं बांग्लादेश की प्लेइंग XI में दो बदलाव हुए हैं।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), रुबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, आरोन फिंच (c), उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (w), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा

WC 2019: ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI में मार्कस स्टोइनिस की वापसी

वर्ल्ड कप के 26वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला। 

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग XI में मार्कस स्टोइनिस की वापसी हुई है।

WC 2019: बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

बांग्लादेश के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला।

Advertisement

RECORD: शाकिब अल हसन के पास अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका,बांग्लादेश का कोई बल्लेबाज नहीं कर पाया ऐसा

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने अब तक लगातार 5 वनडे मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। अगर शाकिब इस मैच में भी ये कमाल कर लेते हैं तो वह लगातार 6 वनडे मैचों में 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

RECORD: मशरफे मुर्तजा के पास इसिहास रचने का मौका,बांग्लादेश का कोई कप्तान नहीं कर सका ऐसा

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा वनडे क्रिकेट में अब तक बतौर कप्तान 98 विकेट ले चुके हैं। अगर इस मैच में दो विकेट लेने में मशऱफे कामयाब होते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान 100 विकेट लेने वाले बांग्लादेश के पहले और दुनिया के चौथे कप्तान बन जाएंगे। 

WC 2019 Match 26: ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश, जानिए किस टीम का पलड़ा है भारी ?

20 जून। बांग्लादेश ने जब आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी तो सभी ने उलटफेर कहा था, लेकिन बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को जिस अंदाज में हराया है, उसे देखकर अब कोई भी उसे कमजोर टीम नहीं कह रहा।

आत्मविश्वास से लैस बांग्लादेश के सामने गुरुवार को मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया की चुनौती है। दोनों टीमें यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भिड़ेंगी।

हेड टू हेड

वनडे में दोनों टीमों के बीच 20 मैच हुए हैं जिसमें 18 मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं 1 मैच में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली है। इसके अलावा एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है।

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप में अबतक दोनों टीम 2 दफा एक दूसरे के खिलाफ खेली है और दोनों दफा ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है।

कहां होगा मैच

ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

कितने बजे से शुरू होगा मैच

भारत के समयनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा मैच

मौसम का हाल

इस मैच के दौरान ज्यादातर मौसम साफ रहने की उम्मीद है लेकिन मैच शुरू होने के एक दो घंटे के अंदर हल्की बारिश हो सकती है।

संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कुल्टर नाइल, एडम जम्पा, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क।

बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमदुल्लाह, मोसाद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन मिराज, मशरफे मोर्तजा और मुस्तफिजुर रहमान।

Advertisement

WC 2019: Weather UPDATE: ऑस्ट्रेलिया Vs बांग्लादेश, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?

कहां होगा मैच

ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

कितने बजे से शुरू होगा मैच

भारत के समयनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा मैच

मौसम का हाल

इस मैच के दौरान ज्यादातर मौसम साफ रहने की उम्मीद है लेकिन मैच शुरू होने के एक दो घंटे के अंदर हल्की बारिश हो सकती है।

संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कुल्टर नाइल, एडम जम्पा, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क।

बांग्लादेश : तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमदुल्लाह, मोसाद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन मिराज, मशरफे मोर्तजा और मुस्तफिजुर रहमान।

LIVE, AUSvBAN: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस बना सकते हैं रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनसि फिट होकर इस मैच में वापसी करेगे। इस मुकाबले मं् उनके पास अपने 1000 वनडे रन पूरे करने का मौका होगा। इसके लिए उन्हें सिर्फ 18 रनों की जरूरत है। 

LIVE अपडेट्स : ऑस्ट्रेलिया VS बांग्लादेश,वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है रिकॉर्ड,देखें चौंकाने वाले आंकड़े

ओवरऑल वनडे क्रिकेट की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया औऱ बांग्लादेश के बीच कुल 21 मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 18 मैच जीते हैं,जबकि बांग्लादेश को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। वहीं एक मैच बेनतीजा रहा है और एक रद्द। बांग्लादेश को एकमात्र जीत साल 2005 में कार्डिफ में खेले गए वनडे मैच में मिली थी। 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया VS बांग्लादेश, वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है रिकॉर्ड,देखें आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कुल तीन मैच खेले हैं। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 2 मैच जीते हैं,जबकि एक मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऑस्ट्रेलिया ने 1999 और 2007 वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की,वहीं 2015 वर्ल्ड कप में हुआ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। 

RECORD: मिचेल स्टार्क इतिहास रचने के करीब,ऐसा करते ही तोड़ देंगे महान ब्रेट ली का रिकॉर्ड

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अगर इस मैच में 1 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन जाएंगे। स्टार्क ने अब तक वर्ल्ड कप में 35 विकेट चटकाए हैं। इस मामले में वह तेज गेंदबाज ब्रेट ली का रिकॉर्ड तोड़ेंगे,जिन्होंने तीन वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए 35 विकेट लिए थे। वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज ग्लेन मैकग्राथ 71 विकेट के साथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। 

AUSvBAN: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है बांग्लादेश क्रिकेट टीम

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली एकतरफा जीत के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम का जोश काफी हाई होगा। ऐसे में कप्तान मशरफे मुर्तजा प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। 

संभावित XI:  तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान
 

Advertisement

AUSvBAN: बांग्लादेश के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया, 3 खिलाड़ियों की होगी वापसी

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर है कि मार्कस स्टोइनिस और नाथन कुल्टर नाइल इस मैच के लिए फिट हो चुके हैं औऱ प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी पक्की है। वहीं बांग्लेदाश के ऑस्ट्रेलिया स्पिनर एडम जैम्पा को 11 खिलाड़ियों में जगह दे सकती है। 

संभावित XI: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा
 

Load More

बांग्लादेश ने जब आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को मात दी थी तो सभी ने उलटफेर कहा था, लेकिन बांग्लादेश ने अपने पिछले मैच में वेस्टइंडीज को जिस अंदाज में हराया है, उसे देखकर अब कोई भी उसे कमजोर टीम नहीं कह रहा। आत्मविश्वास से लैस बांग्लादेश के सामने गुरुवार को मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया की चुनौती है। दोनों टीमें यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भिड़ेंगी।

वेस्टइंडीज के खिलाफ बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप में दूसरे नंबर का सबसे सफल चेस किया और रनों का पीछा करते हुए अपनी अभी तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की। 
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज द्वारा रखे गए 322 रनों के लक्ष्य को 50 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया।

इस जीत के हीरो वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन रहे थे। शकिब ने नाबाद 124 रनों की पारी खेली थी और लिट्टन दास ने नाबाद 94 रन बनाकर शाकिब का साथ दिया था। इन दोनों की जुगलबंदी ने बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। 

शाकिब इस समय गजब की फॉर्म में हैं। वह 384 रनों के साथ इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने बेहतरीन पारी खेली थी। 

शाकिब ने इस टूर्नामेंट में अभी तक नंबर-3 पर बल्लेबाजी की है जिससे उन्हें विकेट पर ज्यादा समय बिताने का मौका मिल रहा है जो टीम के लिए काफी फायदेमंद रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए शाकिब सबसे बड़ी चुनौती हैं क्योंकि जिस तरह की क्रिकेट शाकिब खेलते हैं, वो निडर है। सामने कोई भी गेंदबाज हो, वे दबाव नहीं लेते। 
मिशेल स्टार्क बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए हमेशा से चुनौती रहे हैं। ऐसे में शाकिब और स्टार्क की प्रतिस्पर्धा देखने लायक होगी।

एक बात हालांकि तय है। वो ये कि दोनों टीमें एक-एक खिलाड़ी को ध्यान में रखकर या उसे निशाना बनाकर मैदान पर नहीं उतरेंगी।

ऑस्ट्रेलिया जानती है कि बांग्लादेश के पास तमीम इकबाल भी हैं और वो भी फॉर्म में हैं। शाकिब के साथ मिलकर पहले मैच में टीम को जीत दिलाने वाले मुश्फीकुर रहीम भी अपने बल्ले से रन बरसाने का दम रखते हैं। लिटन दास ने भी बताया है कि वह मध्य क्रम में भी अच्छा खेल सकते हैं और साझेदारियां कर सकते हैं। 

इन सभी के अलावा सौम्य सरकार, महमदुल्ला, मोसद्दक हुसैन और कप्तान मशरफे मुर्तजा भी अच्छी बल्लेबाजी करने और मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं।

शाकिब और बांग्लादेश टीम भी जानती है कि स्टार्क के अलावा भी ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छे गेंदबाज हैं जिनमें पैट कमिंस, नाथन कल्टर नाइल, जेसन बेहरनडॉर्फ हैं और स्पिन में लेग स्पिनर एडम जाम्पा हैं। स्टार्क ने जो बीते मैचों में किया है, उससे उनके ऊपर ज्यादा तवज्जो रहेगी। स्टार्क ने तीन मैच ऑस्ट्रेलिया को उस स्थिति से जिताएं हैं जहां वो हार की तरफ बढ़ती दिख रही थी। 

वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी की बात की जाए तो डेविड वार्नर, कप्तान एरॉन फिंच और स्टीवन स्मिथ को अगर बांग्लादेश जल्दी आउट कर पाती है तो उसके लिए मौजूदा विजेता को बड़े स्कोर पर जाने से रोकना आसान हो जाएगा। एशियाई टीम किसी भी सूरत में उस्मान ख्वाजा, ग्लैन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस को नजरअंदाज नहीं कर सकती।

ऑस्ट्रेलिया को रोकने के लिए बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन की तेज गेंदबाजी जोड़ी को अहम भूमिका निभानी होगी। स्पिन में शाकिब के अलावा मेहंदी हसन मिराज को जिम्मेदारी लेनी होगी।   

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement