Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हराया,टीम इंडिया को हुआ फायदा

  • Saurabh Sharma2019-07-06 12:39:57
  • LAST UPDATED : Sun 07, 2019 03:15 0thIST

ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में शनिवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर साउथ अफ्रीका के सामने होगी। मौजूदा चैम्पियन टीम इस मैच को जीतकर लीग स्तर का समापन शीर्ष पर… Read More

RECORD: साउथ अफ्रीका की जीत के साथ इमरान ताहिर और जेपी ड्यूमिनी ने वनडे क्रिकेट से लिया संन्यास

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोमांचक मैच में मिली 10 रन की जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका का इस वर्ल्ड कप का सफर खत्म हो गया। इस जीत के बाद ही साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी इमरान ताहिर और जेपी ड्यूमिनी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया। ड्यूमिनी ने साउथ अफ्रीका के लिए 199 वनडे और इमरान ताहिर ने 107 वनडे मैच खेले। 

Advertisement

देखें हाइलाइट्स - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका

आईसीसी विश्व कप 2019 में शनिवार को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर अपना आखिरी मैच खेल रही दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रनों से हरा दिया। 

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 325 रन बनाए। उसके लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 100 और रसी वान डर डुसेन ने 95 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.5 ओवर में 315 रन पर ऑलआउट हो गई। डेविड वॉर्नर 122 रन बनाए।

देखें हाइलाइट्स - साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हराया

साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हराया, देखें किस-किस टीम में होगा सेमीफाइनल

साउथ अफ्रीका ने मैनचेस्टर में खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के आखिरी लीग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 10 रन से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और अब उसका मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल में 12 जुलाई को बर्मिंघम में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ होगा। वहीं भारत 9 जुलाई को मैनचेस्टर में पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड की टीम से भिडेगी।  

डु प्लेसिस का शतक और रासी वैन डर डुसैन की शानदार पारी के दम पर साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 326 रनों का टारगेट

दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम मैच में आस्ट्रेलिया के सामने 326 रनों का लक्ष्य रखा है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने फाफ डु प्लेसिस के शतक और क्विंटन डी कॉक, रासी वैन डर डुसैन की बेहतरीन पारियों के दम पर 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 325 रन बनाए। 

डु प्लेसिस ने 94 गेंदों पर सात चौके और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। ड्वायन प्रीटोरियस ने 97 गेंदों पर 95 रन और डी कॉक ने 51 गेंदों पर 52 रन बनाए।  आस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क और नाथन लॉयन ने दो-दो विकेट लिए। 

Advertisement

Match 45: ऑस्ट्रेलिया Vs साउथ अफ्रीका, इन दो खिलाड़ियों का आखिरी वर्ल्ड कप मैच (प्लेइंग XI लिस्ट)

6 जुलाई। वर्ल्ड कप 2019 के 45वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

आजका मैच इमरान ताहिर और जेपी डुमिनी का आखिरी वर्ल्ड मैच होने वाला है।

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, आरोन फिंच (c), उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (w), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन लियोन

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, ड्वाइन प्रीटोरियस, एंडिस फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, तबरेज। शम्सी

AUSvSA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका,ये दिग्गज खिलाड़ी प्लेइंग XI से बाहर

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन लियोन

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, ड्वाइन प्रीटोरियस, एंडिस फेहलुकवे, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी
 

AUSvSA: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले चुनी बल्लेबाजी

मैनचेस्टर में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

Advertisement

AUSvSA: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट में रही है बहुत कड़ी टक्कर,देखें पूरे आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक 99 मैच खेले गए हैं और दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने 48 और साउथ अफ्रीका ने 47 मैच जीते हैं, जबकि 3 मैच टाई और एक बेनतीजा रहा है। 

AUSvSA: ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप में कैसा रहा है रिकॉर्ड,देखें आंकड़े

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप में अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं। जिसमें ऑस्ट्रलिया ने 3 और साउथ अफ्रीका ने एक 1 मैच जीता है,जबकि एक मैच टाई रहा है।

AUSvSA: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पहले ही संकेत दे चुके हैं कि वह उस श्रीलंका के खिलाफ खेलने वाले प्लेइंग इलेवन को ही कंगारू टीम के खिलाफ मौका देंगे। 

साउथ अफ्रीका का संभावित XI: हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडिन मार्करम, रासी वैन डेर डैन, जेपी ड्यूमिनी, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रीटोरियस, क्रिस मॉरिस, कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर
 

Advertisement

AUSvSA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया,ये खिलाड़ी हुआ चोटिल

शॉन मार्श चोटिल होकर बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम मे ंशामिल किया गया है। वहीं ग्लेन मैक्सवेल भी चोटिल हैं औऱ उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल है। मैक्सवेल के बाहर जाने से हैंड्सकॉम्ब को मौका मिलना पक्का है। 

ऑस्ट्रेलिया का संभावित XI: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जेसन बेहरेनडोर्फ

वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, इस मैच के बाद यह खिलाड़ी करेगा संन्यास का ऐलान

Load More

ऑस्ट्रेलियाई टीम आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में शनिवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर साउथ अफ्रीका के सामने होगी। मौजूदा चैम्पियन टीम इस मैच को जीतकर लीग स्तर का समापन शीर्ष पर रहते हुए करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया के पास अभी 14 अंक हैं। इस मैच में जीत उसे 16 अंक दिला देगी। लेकिन अगर वह हार जाती है और इसी दिन भारत लीड्स में खेले जाने वाले मैच में श्रीलंका को हरा देता है तो ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर आ जाएगी, क्योंकि भारत के अभी 13 अंक हैं और जीतने के बाद उसके 15 हो जाएंगे। ऐसे में पहले स्थान के साथ अंत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को जीत ही चाहिए। 

मौजूदा विजेता का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन शानदार रहा है। मजबूत बल्लेबाजी और गेंदबाजी से उसने एकतरफा जीतें हासिल की हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उसका पलड़ा भारी माना जा रहा है क्योंकि साउथ अफ्रीका का मौजूदा फॉर्म बेहद खराब है। वह इस समय आठ मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ पांच अंक लेकर आठवें स्थान पर है। 

यह टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है लेकिन यह किसी से छुपा नहीं है कि इस टीम के पास आज भी कई विजेता खिलाड़ी हैं और ऐसे में फाफ डु प्लेसिस की इस टीम को हल्के में लेना एरॉन फिंच की टीम को भारी पड़ सकता है।
 

RELATED ARTICLES

Advertisement