Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हराया

  • Saurabh Sharma2019-06-24 01:55:18
  • LAST UPDATED : Tue 25, 2019 01:47 0thIST

भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम सोमवार को यहां रोज बाउल मैदान पर बांग्लादेश का सामना करेगी और वर्ल्ड कप-2019 की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।… Read More

#BANGvAFG - शाकिब अल हसन को मिला मैन ऑफ द मैच का अवार्ड

शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने यहां रोज बाउल में खेले गए विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से पराजित किया।

गेंद से शाकिब ने 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 51 रनों की पारी खेली। उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया। 

Advertisement

देखें हाइलाइट्स - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान

शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने यहां रोज बाउल में खेले गए विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से पराजित किया। गेंद से शाकिब ने 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 51 रनों की पारी खेली। उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया। 

देखें हाइलाइट्स - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान

RECORD: शाकिब अल हसन ने किया कमाल,वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

अफगानिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे शाकिब अल हसन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शाकिब वर्ल्ड कप इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिसने एक संस्करण में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने के साथ 10 विकेट हासिल किए हैं। वह अब तक इस वर्ल्ड कप मेंए 6 मैचों में सबसे ज्यादा 476 रन बना चुके हैं औऱ गेंदबाजी में 10 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। 

 

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हराया,इस खिलाड़ी को मिला मैन ऑफ द मैच

शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने यहां रोज बाउल में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से पराजित किया। गेंद से शाकिब ने 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 51 रनों की पारी खेली। उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया। 

अफगानिस्तान के पूरी टीम बांग्लादेश द्वारा दिए गए 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 ओवर में 200 रनों पर सिमट गई। समिउल्लाह सेनवारी ने सबसे अधिक नाबाद 49 रन बनाए जबकि कप्तान गुलबदीन नैब ने 47 रनों का योगदान दिया। 

शाकिब के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने दो विकेट लिए जबकि मोसद्दक हुसैन और मोहम्मद सैफुद्दीन को एक-एक विकेट लिया।

Advertisement

शाकिब के हरफनमौला प्रदर्शन से जीता बांग्लादेश, अफगानिस्तान को मिली 62 रनों से हार ( मैच रिपोर्ट)

xशाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने यहां रोज बाउल में खेले गए विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से पराजित किया। गेंद से शाकिब ने 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 51 रनों की पारी खेली। उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया। 

अफगानिस्तान के पूरी टीम बांग्लादेश द्वारा दिए गए 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 ओवर में 200 रनों पर सिमट गई। समिउल्लाह सेनवारी ने सबसे अधिक नाबाद 49 रन बनाए जबकि कप्तान गुलबदीन नैब ने 47 रनों का योगदान दिया। 

शाकिब के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने दो विकेट लिए जबकि मोसद्दक हुसैन और मोहम्मद सैफुद्दीन को एक-एक विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए नैब और रहमत शाह ने अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई। अफगानिस्तान का पहला विकेट 49 के कुल योग पर शाह (24) के रूप में गिरा जिसे शाकिब ने लिया। 

हसमतुल्लाह शाहिदी ने अपने कप्तान का साथ निभाने की कोशिश की, लेकिन हुसैन ने उन्हें 11 के निजी स्कोर पर आउट करके अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया। दूसरे विकेट के लिए नैब और शाहिदी के बीच 30 रनों की सोझदारी हुई। 

तीसेर विकेट के लिए असगर अफगान ने नैब के साथ मिलकर 25 रनों की सोझेदारी की। नैब को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को शाकिब ने तोड़ा। भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद नबी अपना खात भी नहीं खोल पाए और शाकिब का तीसरा शिकार बने। 

अफगानिस्तान के स्कोर में अभी 13 रन ही जुड़े थे कि अफगान (20) भी आउट हो गए। शानदार फॉर्म में चल रहे शाकिब ने उनका विकेट लेकर मैच में बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इकराम अली खिल 11 के स्कोर पर रन आउट हुए। 

सातवें विकेट के लिए सेनवारी ने नजीबुल्लाह जादरान के साथ मिलकर 56 रन जोड़े। जादरान को 23 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर शाकिब ने अफगानिस्तान की वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए। सेनवारी एक छोर पर टिके रहे, लेकिन कोई भी खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे पाया। 

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज लिटन दास (16) को 23 के कुल योग पर आउट करके मुजीब ने बांग्लादेश को पहला झटका दिया। 

दूसरे विकेट के लिए तमीम इकबाल और शाकिब के बीच 59 रनों की सोझदारी हुई। इकबाल को 36 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को नबी ने तोड़ा। इकबाल ने 53 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। 

इकबाल के जाने के बाद शाकिब ने रहीम के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर शाकिब ने विश्व कप में अपने 1000 रन भी पूरे किए। वह विश्व कप में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने। 

शाकिब (51) को आउट करके मुजीब उर रहमान ने विपक्षी टीम को तीसरा झटका दिया। सौम्य सरकार (3) भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और मुजीब को अपना विकेट दे बैठे। 

इसके बाद, मुश्फीकुर रहीम ने महमुदुल्लाह (27) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 200 के पार ले गए। 207 के कुल योग पर कप्तान नैब ने महमुदुल्लाह को पवेलियन भेजा। 

हुसैन और रहीम ने छठे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाने के चक्कर में रहीम 83 के निजी स्कोर पर दौलत जादरान का शिकार बने। 

रहीम ने 87 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। हुसैन ने 35 रनों का योगदान दिया, उन्हें नैब ने आउट किया। मोहम्मद सैफुद्दीन दो रन बनाकर नाबाद रहे। 

अफगानिस्तान की ओर से मुजीब ने तीन और नैब ने दो विकेट लिए। नबी और जादरान को एक-एक विकेट मिला।

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हराया, यह खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच

 बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सोमवार को यहां रोज बाउल मैदान पर खेले गए विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से शिकस्त दी। अफगानिस्तान के टीम बांग्लादेश द्वारा दिए गए 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 ओवर में 200 रनों पर सिमट गई। 

समिउल्लाह सेनवारी ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक नाबाद 49 रन बनाए। कप्तान गुलबदीन नैब ने 47 रनों का योगदान दिया। 

बांग्लोदश के लिए ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट लिए। मुस्ताफिजुर रहमान को दो विकेट मिला जबकि मोसद्दक हुसैन और मोहम्मद सैफुद्दीन को एक-एक विकेट लिया। 

मैन ऑफ द मैच- शाकिब अल हसन ( बांग्लादेश)

गेंदबाजी से 5 विकेट चटकाए और बल्लेबाजी से 51 रनों की पारी खेली।

शाकिब अल हसन का ऑलआउंड परफॉर्मेंस, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हराया

शाकिब अल हसन के ऑलराउंड परफॉर्मेंस के दम पर बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2019 के 31वों मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से हरा दिया। आपको बता दें कि शाकिब अल हसन ने 5 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया और साथ ही बल्लेबाजी में 51 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश के लिए मैच जीताऊ परफॉर्मेंस किया।

बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 263 रनों के लक्ष्य को हासिल करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 200 रनों पर आउट हो गए और बांग्लादेश यह मैच आसानी के साथ जीतने में सफल रहे।

अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन गुलबदीन नैब ने 47 रन बनाए। हालांकि समिउल्लाह सेनवारी ने नाबाद 48 रन जरूर बनाए लेकिन इसका कोई भी फायदा बांग्लादेश की टीम को नहीं मिला। अफगानिस्तान के दिग्गज मोहम्मद नबी बिना कोई रन बनाए आउट हुए जिसके कारण अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच में पीछे रह गए।

बांग्लादेश के लिए शाकिब के 5 विकेट के अलावा  मोहम्मद सैफुद्दीन (1)  मोसद्दक हुसैन (1) ,मुस्ताफिजुर रहमान (2) विकेट चटकाने का काम किया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम मुश्फीकुर रहीम (83) और शाकिब अल हसन (51) के अर्धशतकों के मदद से बांग्लादेश ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 262 रन बनाए थे।

अफगानिस्तान की ओर से 18 साल के तेज गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। गुलबदीन नैब को दो सफलता मिली।

इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 7 अंक के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है।

Advertisement

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बने

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बने। 

अफगानिस्तान का 7वां विकेट गिरा।

अफगानिस्तान का स्कोर- 160/6 ( 39 ओवर )

अफगानिस्तान का स्कोर- 160/6 ( 39 ओवर )

स्कोरकार्ड 

अफगानिस्तान की बेहतरीन शुरुआत , 10 ओवरों में बिना किसी नुकसान बनाया 48 रन

अफगानिस्तान का स्कोर- 48/0 ( 10 ओवर )

स्कोरकार्ड 

Advertisement

ऑलराउंडर शाकिब अल हसन विश्व कप में 1000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने

ऑलराउंडर शाकिब अल हसन विश्व कप में 1000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए हैं। शाकिब दुनिया के नम्बर-1 ऑलराउंडर हैं। शाकिब ने सोमवार को यहां के रोस बाउल मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ 51 रनों की खेली। इस विश्व कप में दो शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।

अपनी 51 रनों की पारी के दौरान 35 का स्कोर छूते ही शाकिब ने अपने देश के लिए विश्व कप में 1000 रनों का आंकड़ा पार किया। 

शाकिब अल हसन ने किया हर किसी को हैरान, वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बने

24 जून। मुश्फीकुर रहीम और शाकिब अल हसन के शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने सोमवार को यहां रोज बाउल मैदान पर जारी विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ सात विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए।

रहीम ने 83 और शाकिब ने 51 रनों को अहम योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने तीन और कप्तान गुलबदीन नैब ने दो विकेट लिया। मोहम्मद नबी और दौलत जादरान को एक-एक विकेट मिला।

शाकिब विश्व कप में अपने 1000 रन भी पूरे किए। वह विश्व कप में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने। 

इसके अलावा शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस समय शाकिब के नाम अब 6 पारियों में 476 रन हो गए हैं जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।

मुश्फीकुर रहीम शतक के चुके, मुजीब उर रहमान ने अपनी गेंदबाजी के किया कमाल

24 जून। मुश्फीकुर रहीम और शाकिब अल हसन के शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने सोमवार को यहां रोज बाउल मैदान पर जारी विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ सात विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाए। रहीम ने 83 और शाकिब ने 51 रनों को अहम योगदान दिया। अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने तीन और कप्तान गुलबदीन नैब ने दो विकेट लिया। मोहम्मद नबी और दौलत जादरान को एक-एक विकेट मिला।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज लिटन दास (16) को 23 के कुल योग पर आउट करके मुजीब ने बांग्लादेश को पहला झटका दिया। 

दूसरे विकेट के लिए तमीम इकबाल और शाकिब के बीच 59 रनों की सोझदारी हुई। इकबाल को 36 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को नबी ने तोड़ा। इकबाल ने 53 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए। 

इकबाल के जाने के बाद शाकिब ने रहीम के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर शाकिब ने विश्व कप में अपने 1000 रन भी पूरे किए। वह विश्व कप में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने। 

शाकिब (51) को आउट करके मुजीब ने विपक्षी टीम को तीसरा झटका दिया। सौम्य सरकार (3) भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और मुजीब को अपना विकेट दे बैठे। 

इसके बाद, रहीम ने महमुदुल्लाह (27) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 200 के पार ले गए। 207 के कुल योग पर कप्तान गुलबदीन नैब ने महमुदुल्लाह को पवेलियन भेजा। 

मोसद्दक हुसैन और रहीम ने छठे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाने के चक्कर में रहीम 83 के निजी स्कोर पर जादरान का शिकार बने। 

रहीम ने 87 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। हुसैन ने 35 रनों का योगदान दिया, उन्हें नैब ने आउट किया। मोहम्मद सैफुद्दीन दो रन बनाकर नाबाद रहे। 

Advertisement

मुश्फीकुर रहीम-शाकिब अल हसन की अर्धशतकीय पारी ने अफगानिस्तान को दिया 263 रनों का लक्ष्य, मुजीब उर रहमान ने झटके 3 विकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सोमवार को रोज बाउल मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप के अपने सातवें मुकाबले में अफगानिस्तान को 263 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी अफगान टीम ने मुश्फीकुर रहीम (83) और शाकिब अल हसन (51) के अर्धशतकों के बावजूद बांग्लादेश को निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 262 रनों पर सीमित कर दिया।

तमीम इकबाल ने भी 36 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा महमुदुल्लाह ने 27 और मोसद्दैक हुसैन ने 35 रन जोड़े। अफगानिस्तान की ओर से 18 साल के तेज गेंदबाज मुजीब उर रहमान ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। गुलबदीन नैब को दो सफलता मिली।

दोनों टीमों का यह सातवां मुकाबला है। बांग्लादेश के खाते में दो जीत, तीन हार और एक रद्द मैच से पांच अंक हैं और वह 10 टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है।

दूसरी ओर, अफगान टीम को अब तक अपने सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम का अंकों का खाता भी नहीं खुल सका है। यह 10वें स्थान पर है।

बांग्लादेश ने अफगानिस्तान के सामने रखा 263 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य , टीम का स्कोर 262 /7 ( 50 ओवर )

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने मुशफिकुर रहीम के 83 रनों के बदौलत 50 ओवेरों में 7 विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाया | रहीम के अलावा अनुभवी शकीब-अल-हसन ने शानदार 51 रन बनाये | अफगानिस्तान के तरफ से मुजीबुर्रहमान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए | उनके अलावा गुलाब्दीन नईब को 2 विकेट तो वहीं दवलत जदरान और मोहम्मद नबी को 1-1 विकेट मिला | 

मुश्फीकुर रहीम और शाकिब अल हसन की अर्धशतकीय पारी, अफगानिस्तान को 263 रनों का टारगेट

मुश्फीकुर रहीम के 83 रन की पारी और शाकिब अल हसन के 51 रन की पारी के दम पर बांग्लादेश ने 50 ओवर 7 विकेट पर 262 रन बनाए।

दोनों की पारी के अलावा तमीम इकबल 36, मुश्फीकुर रहीम 27 और मोसद्दक हुसैन 24 गेंद पर 35 की तेज रन की पारी के कारण बांग्लादेश 262 रन के स्कोर पर पहुंच पाई।

अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने 3 विकेट, मुजीब उर रहमान, दवलत जादरान, मोहम्मद नबी,  गुलबदीन नैब ने 2 विकेट चटकाए।

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश को बड़ा झटका , रहीम 83 रन बनाकर हुए आउट

मुशफिकुर रहिम  87 गेंदों में 83 रनों की पारी खेलकर आउट हुए | वो दवलत जदरान का शिकार बनें |  

बांग्लादेश ने छुआ 200 रनों का आकड़ा , 41 ओवेरों में टीम का स्कोर 200 /4

बांग्लादेश का स्कोर : 200 /4 (41 ओवर )

स्कोरकार्ड 

वर्ल्ड कप 2019: मुशफिकुर रहीम ने जड़ा अर्धशतक , 56 गेंदों में जड़ा पचासा

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज  मुशफिकुर रहीम ने 56 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया | इस दौरान इन्होंने 2 चौके तथा 1 छक्का लगाया |

Advertisement

बांग्लादेश 151/4 (32 ओवर्स)

मुजीब उर रहमान ने पहले शाकिल अल हसन की पारी का अंत किया तो इसी ओवर में सौम्य सरकार को एल्बी डब्लू आउट कर बांग्लादेश को लगातार 2 झटके दिए हैं।

बांग्लादेश 151/4 (32 ओवर्स)

मुजीब उर रहमान ने किया कमाल, एक ही ओवर में शाकिब अल हसन और सौम्य सरकार को भेजा पवेलियन

मुजीब उर रहमान ने पहले शाकिल अल हसन की पारी का अंत किया तो इसी ओवर में सौम्य सरकार को एल्बी डब्लू आउट कर बांग्लादेश को लगातार 2 झटके दिए हैं।

बांग्लादेश 151/4 (32 ओवर्स)

मुजीब उर रहमान ने शाकिब अल हसन की पारी का किया अंत, 51 रन बनाकर आउट

मुजीब उर रहमान ने शाकिब अल हसन की पारी का किया अंत, 51 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा।

Advertisement

शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बने

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शाकिब अल हसन ने एक बार फिर कमाल की बल्लेबाजी की और 5वीं दफा 50 प्लस का स्कोर बना पाने में सफल हो गए हैं।

शाकिब अल हसन वर्ल्ड  कप में 1000 रन बनानें वाले बांग्लादेश के पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं। आपको बात दें कि शाकिब अल हसन ने अबतक अपने वनडे करियर का 45वां अर्धशतक जमा दिया है।

बांग्लादेश 140/2 ( 28.2 ओवर्स) 

शाकिब अल हसन  ने एक बार फिर कमाल की पारी खेलते हुए अर्धशतक जमा दिया है। वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन का पांचवीं दफा 50 प्ल्स का स्कोर बनानें में सफल रहे हैं।

बांग्लादेश 140/2 ( 28.2 ओवर्स) 

शाकिब अल हसन ने जड़ा वनडे का 45वां अर्धशतक, बांग्लादेश की पारी संभली

शाकिब अल हसन  ने एक बार फिर कमाल की पारी खेलते हुए अर्धशतक जमा दिया है। वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन का पांचवीं दफा 50 प्ल्स का स्कोर बनानें में सफल रहे हैं।

बांग्लादेश 140/2 ( 28.2 ओवर्स) 

Advertisement

शाकिब अल हसन ने बनाया रिकॉर्ड, सनथ जयसूर्या के इस रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

मुस्ताफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन वनडे में ऐसा कमाल करने वाली पहली बांग्लादेशी बल्लेबाजी जोड़ी बनी

बांग्लादेश के 100 रन पूरे, 117/2 (23 ओवर्स)

बांग्लादेश की टीम ने 23 ओवर में 2 विकेट पर 117 रन बना लिए हैं। इस समय शाकिब अल हसन 39 और मुस्ताफिजुर रहमान 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Advertisement

बांग्लादेश 89/2 (19 ओवर्स)

बांग्लादेश 89/2 (19 ओवर्स)

शाकिब अल हसन 29*

मुस्ताफिजुर रहमान 3*

बांग्लादेश 82/2 (17 ओवर्स)

मोहम्मद नबी तमीम इकबाल को बोल्ड आउट कर अफगानिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई है। तमीम इकबाल 53 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए।

बांग्लादेश 82/2 (17 ओवर्स)

मोहम्मद नबी ने किया कमाल, तमीम इकबाल को किया बोल्ड, बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा

मोहम्मद नबी तमीम इकबाल को बोल्ड आउट कर अफगानिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई है। तमीम इकबाल 53 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए।

बांग्लादेश 82/2 (17 ओवर्स)

Advertisement

बांग्लादेश 44/1 (10 ओवर्स)

बांग्लादेश 44/1 (10 ओवर्स)

तमीम इकबाल 12*

शाकिब अल हसन 4 *

मुजीब उर रहमान ने लिटन दास को आउट कर भेजा पवेलियन, पहला विकेट गिरा बांग्लादेश का

मुजीब उर रहमान ने खतरनाक दिख रहे लिटन दास को हसमतुल्लाह शाहिदी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है। लिटन दास ने 17गेंद पर 16 रन बनाए जिसमें उन्होंने 2 चौके जड़े।

आपको बता दें कि कैच को लेकर विवाद खड़ा हुआ कि हसमतुल्लाह शाहिदी ने कैच को सही तरह से पकड़ा है या नहीं। टीवी अंपायर ने बार - बार रिप्ले देखने के बाद फैसला लिया कि लिटन दास आउट है।

लिटन दास जब पवेलियन लौट रहे थे तो नाखुश नजर आ रहे थे।

इस समय तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

बांग्लादेश की तेज शुरूआत, 2 ओवर में ही 13 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने तेज शुरूआत की है और 2 ओवर में ही 13 रन बटोर लिए हैं। खासकर लिटन दास 12 गेंद पर 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: अफगानिस्तान Vs बांग्लादेश, दोनों टीमों की प्लेइंग XI, पूरी लिस्ट

साउथम्प्टन, 24 जून | अफगान क्रिकेट टीम ने सोमवार को रोज बाउल मैदान पर बांग्लादेश के साथ जारी आईसीसी विश्व कप के अपने सातवें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों का यह सातवां मुकाबला है। बांग्लादेश के खाते में दो जीत, तीन हार और एक रद्द मैच से पांच अंक हैं और वह 10 टीमों की तालिका में छठे स्थान पर है।

दूसरी ओर, अफगान टीम को अब तक अपने सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस टीम का अंकों का खाता भी नहीं खुल सका है। यह 10वें स्थान पर है।

टीम : 

अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), समिउल्लाह सेनवारी, रहमत शाह, हसमतुल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, इकराम अली खिल, राशिद खान, दौलत जादरान और मुजीब उर रहमान

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, मुश्फीकुर रहमान, लिटन दास, महमुदुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहेदी हसन।

वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, दोनों टीमों में हुए बदलाव, जानिए प्लेइंग XI

24 जून। वर्ल्ड कप 2019 के 31वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

रुबेल और सब्बीर को सैफुद्दीन और मोसद्देक की जगह बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है तो वहीं अफगानिस्तान की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं।

बांग्लादेश प्लेइंग XI

तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, मेहदी हसन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, मोहम्मद सईदुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान

अफगानिस्तान प्लेइंग XI

गुलबदीन नायब (कप्तान), समीउल्ला शिनवारी, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह ज़द्रन, इकराम अली ख़िल (विकेटकीपर), राशिद खान, दावत ज़द्रन, मुजीब उर रहमान

वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी है अफगानिस्तान प्लेइंग XI, जानिए

अफगानिस्तान प्लेइंग XI

गुलबदीन नायब (c), समीउल्ला शिनवारी, रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह ज़द्रन, इकराम अली ख़िल (w), राशिद खान, दावत ज़द्रन, मुजीब उर रहमान

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टीम में दो बदलाव

रुबेल और सब्बीर को सैफुद्दीन और मोसद्देक की जगह बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया है।

बांग्लादेश प्लेइंग XI

तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), लिटन दास, मेहदी हसन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, मोहम्मद सईदुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान

वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

वर्ल्ड कप 2019 के 31वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

वर्ल्ड कप 2019 UPDATE: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, जानिए कब होगा टॉस?

वर्ल्ड कप 2019 के 31वें मैच में इस समय बारिश का साया नजर आ रहा है। ऐसे में टॉस में देरी हुई है। 10 मिनट के बाद टॉस होने की उम्मीद।

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, बादल छाए रहने के कारण टॉस होने में देरी

वर्ल्ड कप 2019 के 31वें मैच में इस समय बारिश का साया नजर आ रहा है। ऐसे में टॉस में देरी हुई है। 10 मिनट के बाद टॉस होने की उम्मीद।

वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, संभावित प्लेइंग XI

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिटन दास, महमदुल्लाह, मेंहदी हसन, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान और मशरफे मोर्तजा।

अफगानिस्तान: असगर अफगान, मोहम्मद नबी, आफताब आलम, गुलबदिन नईब, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरण, रहमत शाह, राशिद खान, इकरम अली खिल, हजरतुल्लाह जजई और मुजीब उर रहमान।

वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, जानिए किस टीम का पलड़ा भारी है ?

वनडे में
7 मैच हुए हैं जिसमें 4 बांग्लादेश और 3 मैच अफगानिस्तान की टीम जीतने में सफल रही है।

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 1 मैच ही खेला गया है जिसमें बांग्लादेश को जीत मिली है।

Advertisement

weather UPDATE मैच 31: बांग्लादेश Vs अफगानिस्तान, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?

24 जून। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आज यहां रोज बाउल मैदान पर विश्व कप-2019 के एक अहम मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगी। टूर्नामेंट के पहले पांच मैचों में एकतरफा हार झेलने के बाद अफगानिस्तान ने खिताब का प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम के खिलाफ पिछले मैच में अपने प्रदर्शन में सुधार किया। 

इंग्लैंड के खिताब 397 रन खाने वाले अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भारत को केवल 224 रनों पर ही समेट दिया। अफगानिस्तान के पास टूर्नामेंट में सबसे बड़ा उलटफेर करने का मौका था, लेकिन मोहम्मद नबी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। अफगानिस्तान को शनिवार को करीबी मैच में 11 रनों से हार झेलनी पड़ी। 

कप्तान गुलबदीन नैब उम्मीद करेंगे कि अगले मैच में उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों एकसाथ बेहतरीन प्रदर्शन करें। 

टूर्नामेंट में बांग्लादेश की बल्लेबाजी शानदार रही है और काफी हद तक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर निर्भर रही है जो इस संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 322 रनों का लक्ष्य हासिल करने के बाद आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 382 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए। 

बांग्लादेश की गेंदबाजी हालांकि, कप्तान मशरफे मुर्तजा के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले तीन मुकाबलों में उसने 320 से अधिक रन खाए हैं। अफगानिस्तान के अच्छे गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने बल्लेबाजों का काम आसान करना चाहेंगे। 

छह मैचों में पांच अंकों के साथ बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। हालांकि, अगर वह अगले तीन मैच जीतने में कामयाब हो पाती है और अन्य मैचों के नतीजे भी उसके पक्ष में होते हैं तो बांग्लादेश की टीम अंतिम-4 में प्रवेश कर सकती है। 

टीम : 

अफगानिस्तान : गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद, इकराम अली (विकेटकीपर)। 

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शब्बीर रहमान, रुबेल हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, अबु जायेद, महमदुल्ला, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसद्दक हुसैन, शाकिब अल हसन, मेहंदी हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), मोहम्मद मिथुन।

मौसम अपडेट

मैच से पहले थोड़ी बारिश हो सकती है लेकिन इसके बाद मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि बीच में भी बूंदाबादी की उम्मीद यकिनन बनी हुई है। अच्छी बात ये है कि मैच पूरा होने की उम्मीद है।

कहां होगा मैच 

रोज बाउल, साउथैंप्टन

कितने बजे से होगा मैच

मैच भारत के समयनुसार 3 बजे से शुरू होगा

Load More

भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम सोमवार को यहां रोज बाउल मैदान पर बांग्लादेश का सामना करेगी और वर्ल्ड कप-2019 की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। टूर्नामेंट के पहले पांच मैचों में एकतरफा हार झेलने के बाद अफगानिस्तान ने खिताब का प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार किया। 

इंग्लैंड के खिताब 397 रन खाने वाले अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भारत को केवल 224 रनों पर ही समेट दिया। अफगानिस्तान के पास टूर्नामेंट में सबसे बड़ा उलटफेर करने का मौका था, लेकिन मोहम्मद नबी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। अफगानिस्तान को शनिवार को करीबी मैच में 11 रनों से हार झेलनी पड़ी। 

कप्तान गुलबदीन नैब उम्मीद करेंगे कि अगले मैच में उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों एकसाथ बेहतरीन प्रदर्शन करें। 

टूर्नामेंट में बांग्लादेश की बल्लेबाजी शानदार रही है और काफी हद तक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर निर्भर रही है जो इस संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 322 रनों का लक्ष्य हासिल करने के बाद आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 382 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए। 

बांग्लादेश की गेंदबाजी हालांकि, कप्तान मशरफे मुर्तजा के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले तीन मुकाबलों में उसने 320 से अधिक रन खाए हैं। अफगानिस्तान के अच्छे गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने बल्लेबाजों का काम आसान करना चाहेंगे। 

छह मैचों में पांच अंकों के साथ बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। हालांकि, अगर वे अगले तीन मैच जीतने में कामयाब हो पाती है और अन्य मैचों के नतीजे भी उसके पक्ष में होते हैं तो बांग्लादेश की टीम अंतिम-4 में प्रवेश कर सकती है।
 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement