वर्ल्ड कप 2019: बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हराया
-
Saurabh Sharma2019-06-24 01:55:18 - LAST UPDATED : Tue 25, 2019 01:47 0thIST

भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम सोमवार को यहां रोज बाउल मैदान पर बांग्लादेश का सामना करेगी और वर्ल्ड कप-2019 की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।… Read More
- #BANGvAFG - शाकिब अल हसन को मिला मैन ऑफ द मैच का अवार्ड
- देखें हाइलाइट्स - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
- RECORD: शाकिब अल हसन ने किया कमाल,वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
- बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हराया,इस खिलाड़ी को मिला मैन ऑफ द मैच
- शाकिब के हरफनमौला प्रदर्शन से जीता बांग्लादेश, अफगानिस्तान को मिली 62 रनों से हार ( मैच रिपोर्ट)
#BANGvAFG - शाकिब अल हसन को मिला मैन ऑफ द मैच का अवार्ड
शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने यहां रोज बाउल में खेले गए विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से पराजित किया।
गेंद से शाकिब ने 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 51 रनों की पारी खेली। उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया।
देखें हाइलाइट्स - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने यहां रोज बाउल में खेले गए विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से पराजित किया। गेंद से शाकिब ने 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 51 रनों की पारी खेली। उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया।
देखें हाइलाइट्स - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
RECORD: शाकिब अल हसन ने किया कमाल,वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
अफगानिस्तान के खिलाफ मैन ऑफ द मैच रहे शाकिब अल हसन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शाकिब वर्ल्ड कप इतिहास के पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिसने एक संस्करण में 400 या उससे ज्यादा रन बनाने के साथ 10 विकेट हासिल किए हैं। वह अब तक इस वर्ल्ड कप मेंए 6 मैचों में सबसे ज्यादा 476 रन बना चुके हैं औऱ गेंदबाजी में 10 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।
बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 62 रनों से हराया,इस खिलाड़ी को मिला मैन ऑफ द मैच
शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने यहां रोज बाउल में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से पराजित किया। गेंद से शाकिब ने 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 51 रनों की पारी खेली। उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया।
अफगानिस्तान के पूरी टीम बांग्लादेश द्वारा दिए गए 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 ओवर में 200 रनों पर सिमट गई। समिउल्लाह सेनवारी ने सबसे अधिक नाबाद 49 रन बनाए जबकि कप्तान गुलबदीन नैब ने 47 रनों का योगदान दिया।
शाकिब के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने दो विकेट लिए जबकि मोसद्दक हुसैन और मोहम्मद सैफुद्दीन को एक-एक विकेट लिया।
शाकिब के हरफनमौला प्रदर्शन से जीता बांग्लादेश, अफगानिस्तान को मिली 62 रनों से हार ( मैच रिपोर्ट)
xशाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने यहां रोज बाउल में खेले गए विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान को 62 रनों से पराजित किया। गेंद से शाकिब ने 10 ओवर में महज 29 रन देकर पांच विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 51 रनों की पारी खेली। उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' भी चुना गया।
अफगानिस्तान के पूरी टीम बांग्लादेश द्वारा दिए गए 263 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 ओवर में 200 रनों पर सिमट गई। समिउल्लाह सेनवारी ने सबसे अधिक नाबाद 49 रन बनाए जबकि कप्तान गुलबदीन नैब ने 47 रनों का योगदान दिया।
शाकिब के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने दो विकेट लिए जबकि मोसद्दक हुसैन और मोहम्मद सैफुद्दीन को एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए नैब और रहमत शाह ने अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई। अफगानिस्तान का पहला विकेट 49 के कुल योग पर शाह (24) के रूप में गिरा जिसे शाकिब ने लिया।
हसमतुल्लाह शाहिदी ने अपने कप्तान का साथ निभाने की कोशिश की, लेकिन हुसैन ने उन्हें 11 के निजी स्कोर पर आउट करके अफगानिस्तान को दूसरा झटका दिया। दूसरे विकेट के लिए नैब और शाहिदी के बीच 30 रनों की सोझदारी हुई।
तीसेर विकेट के लिए असगर अफगान ने नैब के साथ मिलकर 25 रनों की सोझेदारी की। नैब को पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को शाकिब ने तोड़ा। भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद नबी अपना खात भी नहीं खोल पाए और शाकिब का तीसरा शिकार बने।
अफगानिस्तान के स्कोर में अभी 13 रन ही जुड़े थे कि अफगान (20) भी आउट हो गए। शानदार फॉर्म में चल रहे शाकिब ने उनका विकेट लेकर मैच में बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इकराम अली खिल 11 के स्कोर पर रन आउट हुए।
सातवें विकेट के लिए सेनवारी ने नजीबुल्लाह जादरान के साथ मिलकर 56 रन जोड़े। जादरान को 23 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर शाकिब ने अफगानिस्तान की वापसी के सारे रास्ते बंद कर दिए। सेनवारी एक छोर पर टिके रहे, लेकिन कोई भी खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे पाया।
इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज लिटन दास (16) को 23 के कुल योग पर आउट करके मुजीब ने बांग्लादेश को पहला झटका दिया।
दूसरे विकेट के लिए तमीम इकबाल और शाकिब के बीच 59 रनों की सोझदारी हुई। इकबाल को 36 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर इस साझेदारी को नबी ने तोड़ा। इकबाल ने 53 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए।
इकबाल के जाने के बाद शाकिब ने रहीम के साथ पारी को आगे बढ़ाया। इस बीच दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर शाकिब ने विश्व कप में अपने 1000 रन भी पूरे किए। वह विश्व कप में 1000 या उससे अधिक रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले बल्लेबाज बने।
शाकिब (51) को आउट करके मुजीब उर रहमान ने विपक्षी टीम को तीसरा झटका दिया। सौम्य सरकार (3) भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और मुजीब को अपना विकेट दे बैठे।
इसके बाद, मुश्फीकुर रहीम ने महमुदुल्लाह (27) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की और टीम के स्कोर को 200 के पार ले गए। 207 के कुल योग पर कप्तान नैब ने महमुदुल्लाह को पवेलियन भेजा।
हुसैन और रहीम ने छठे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। अंत के ओवरों में तेजी से रन बनाने के चक्कर में रहीम 83 के निजी स्कोर पर दौलत जादरान का शिकार बने।
रहीम ने 87 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। हुसैन ने 35 रनों का योगदान दिया, उन्हें नैब ने आउट किया। मोहम्मद सैफुद्दीन दो रन बनाकर नाबाद रहे।
अफगानिस्तान की ओर से मुजीब ने तीन और नैब ने दो विकेट लिए। नबी और जादरान को एक-एक विकेट मिला।
भारत के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करने वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम सोमवार को यहां रोज बाउल मैदान पर बांग्लादेश का सामना करेगी और वर्ल्ड कप-2019 की पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। टूर्नामेंट के पहले पांच मैचों में एकतरफा हार झेलने के बाद अफगानिस्तान ने खिताब का प्रबल दावेदार मानी जा रही भारतीय टीम के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार किया।
इंग्लैंड के खिताब 397 रन खाने वाले अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भारत को केवल 224 रनों पर ही समेट दिया। अफगानिस्तान के पास टूर्नामेंट में सबसे बड़ा उलटफेर करने का मौका था, लेकिन मोहम्मद नबी टीम को जीत तक नहीं पहुंचा सके। अफगानिस्तान को शनिवार को करीबी मैच में 11 रनों से हार झेलनी पड़ी।
कप्तान गुलबदीन नैब उम्मीद करेंगे कि अगले मैच में उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों एकसाथ बेहतरीन प्रदर्शन करें।
टूर्नामेंट में बांग्लादेश की बल्लेबाजी शानदार रही है और काफी हद तक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर निर्भर रही है जो इस संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शामिल हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ 322 रनों का लक्ष्य हासिल करने के बाद आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 382 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए।
बांग्लादेश की गेंदबाजी हालांकि, कप्तान मशरफे मुर्तजा के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले तीन मुकाबलों में उसने 320 से अधिक रन खाए हैं। अफगानिस्तान के अच्छे गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश के गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने बल्लेबाजों का काम आसान करना चाहेंगे।
छह मैचों में पांच अंकों के साथ बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है। हालांकि, अगर वे अगले तीन मैच जीतने में कामयाब हो पाती है और अन्य मैचों के नतीजे भी उसके पक्ष में होते हैं तो बांग्लादेश की टीम अंतिम-4 में प्रवेश कर सकती है।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18