वर्ल्ड कप 2019: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 64 रनों से हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश
-
Saurabh Sharma2019-06-25 10:29:24 - LAST UPDATED : Wed 26, 2019 10:23 0thIST
खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान इंग्लैंड वर्ल्ड कप मुकाबले आज यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। छह मैचों में चार जीत दर्ज करते हुए… Read More
Key Events
Scorecard
- RECORD: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास,अनोखे रिकॉर्ड में की वसीम अकरम,जहीर खान जैसे दिग्गजों की बराबरी
- RECORD: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास,इमरान ताहिर के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की
- #AUSvENG: एरॉन फिंच को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
- देखें हाइलाइट्स - आस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
- हमारी किस्मत हमारे हाथ : मोर्गन
RECORD: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास,अनोखे रिकॉर्ड में की वसीम अकरम,जहीर खान जैसे दिग्गजों की बराबरी
मिचेल स्टार्क अब तक इस वर्ल्ड कप में 19 विकेट हासिल कर चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। स्टार्क दो या उससे ज्यादा वर्ल्ड कप में 15 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले वसीम अकरम, ग्लेन मैकग्राथ,जहीर खान और टिम साउदी ने ही ये कारनामा किया है।
15-plus wickets in multiple ODI World Cups for pacers:
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 25, 2019
Wasim Akram (1992,99)
Glenn McGrath (1999,2003,07)
Zaheer Khan (2003,11)
Tim Southee (2011,15)
Mitchell Starc (2015,19)*#ENGvAUS
RECORD: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास,इमरान ताहिर के अनोखे रिकॉर्ड की बराबरी की
मिचेल स्टार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ 43 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके साथ ही वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार पारी में चार विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पांचवीं बार वर्ल्ड कप में ये कमाल किया है। इस मामले में उन्होंने साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर की बराबरी की,जिन्होंने अब तक वर्ल्ड कप में एक पारी 4 विकेट लेने का कारनामा किया है।
#AUSvENG: एरॉन फिंच को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के रोमांचक मैच में आस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के ऊपर 64 रनों से जीत दिलाई। आस्ट्रेलिया मजबूत शुरुआत के बाद भी 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 285 रनों से आगे नहीं जा पाई थी। इस आसान से लक्ष्य को इंग्लैंड का मजबूत बल्लेबाजी क्रम हासिल नहीं कर सका और 44.4 ओवरों में 221 रनों पर ढेर हो गया।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने शानदार शतक बनाया। फिंच की पारी में 116 गेंदें शामिल रहीं। उन्होंने 11 चौकों के अलावा दो छक्के भी मारे। अपनी इस पारी के लिए फिंच को प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला।
देखें हाइलाइट्स - आस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
लंदन, 26 जून - आस्ट्रेलिया ने मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए मैच में मेजबान इंग्लैंड को 64 रनों से हरा दिया। आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने 286 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे मेजबान टीम हासिल नहीं कर सकी और 44.4 ओवरों में 221 रनों पर ही ढेर हो गई।
देखें हाइलाइट्स - आस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
हमारी किस्मत हमारे हाथ : मोर्गन
आईसीसी विश्व कप-2019 में मंगलवार को आस्ट्रेलिया के हाथों 64 रनों से मात खाने के बाद मुसीबत में फंसी मेजबान इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि उनकी किस्मत उनके ही हाथ में हैं और वह आगे के मैचों को लेकर सकारात्मक हैं। इसी जीत के साथ ही आस्ट्रेलिया इस विश्व कप के सेमीफाइनल में जाने वाली पहली टीम बन गई है, लेकिन उसने इंग्लैंड को मुसीबत में डाल दिया। इंग्लैंड को अंतिम-4 में जाने के लिए बाकी के बचे दोनों मैच जीतने होंगे जो उसे भारत और न्यूजीलैंड जैसी टीमों के खिलाफ खेलने हैं।
मैच के बाद मोर्गने ने कहा, "काफी कुछ सीखने को मिला। आज हम पूरी तरह से नकार दिए गए। मुझे लगता है कि हमने गेंदबाजी अच्छी की थी, लेकिन थोड़े बहुत किस्मत के धनी नहीं रहे। आस्ट्रेलिया ने अच्छी साझेदारियां बनाईं, लेकिन हमने शुरुआत में ही विकेट खो दिए। जब हमने शुरुआत की थी तब सुबह विकेट ज्यादा सख्त नहीं थी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना गलत फैसला होता।"
खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान इंग्लैंड वर्ल्ड कप मुकाबले आज यहां ऐतिहासिक लॉर्डस स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। छह मैचों में चार जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है। खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही मेजबान टीम को अब अंतिम-4 में अपनी जगह सुनिश्चित करने के लिए बाकी बचे तीन में से दो मैच जीतने होंगे।
इंग्लैंड के लिए हालांकि, यह काम आसान नहीं होगा क्योंकि उसे ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड और भारत का सामना करना होगा। पिछले 27 वर्षो में विश्व कप में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया, भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
कप्तान इयोन मॉर्गन की टीम पर उसी प्रकार की क्रिकेट खेलने का दबाव होगा जो वे पिछले दो साल से खेलते आए हैं। जेसन रॉय का चोटिल होकर बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। वे छह में से पांच मैच जीतकर तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है। उसके सलामी बल्लेबाजी दमदार फॉर्म में हैं और हर मैच में रन बना रहे हैं।
तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के नेतृत्व में गेंदबाजों ने भी दमदार प्रदर्शन करते हुए अहम मौकों पर विकेट चटकाए हैं। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की वापसी ने ऑस्ट्रेलिया को और मजबूत कर दिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का मौजूदा फॉर्म निराशाजनक रहा है। ऑस्ट्रेलिया को पिछले 10 में से नौ वनडे मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।
यह मैच बहुत महत्वपूर्ण है और दोनों ही टीमें जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी जबकि लॉर्डस में दर्शक एक रोमांचक मैच की उम्मीद कर रहे होंगे।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 22 hours ago