Advertisement
Advertisement

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास,44 साल में पहली बार जीता वर्ल्ड कप

  • Saurabh Sharma2019-07-14 10:50:35
  • LAST UPDATED : Mon 15, 2019 04:56 0thIST

क्रिकेट का 'मक्का' कहा जाने वाला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान वर्ल्ड क्रिकेट को एक नया चैंपियन देने के लिए तैयार है। यह नया चैंपियन मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कोई… Read More

देखें सुपर ओवर की हाइलाइट्स 

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 242 रनों की चुनौती रखी थी, लेकिन इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच सुपर ओवर में गया। जहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 16 रनों की चुनौती रखी। सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा और इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्रीज मारने के कारण विजेता घोषित किया गया। 

देखें सुपर ओवर की हाइलाइट्स 

Advertisement

RECORD: मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप 2019 में ली सबसे ज्यादा विकेट,नंबर 2 पर रहा ये गेंदबाज

आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। मौजूदा विजेता के तौर पर वर्ल्ड कप में कदम रखने वाली आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार कर बाहर हो गई थी। 

स्टार्क ने आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने 10 मैचों में 502 रन देकर 27 विकेट अपने नाम किए। इस सूची में दूसरा नाम फाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड के लॉकी फग्र्यूसन का है जिन्होंने नौ मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए।
 

इंग्लैंड ने जीता 2019 वर्ल्ड कप,लेकिन इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड के बीच मैच सुपर ओवर में टाई हो गया। जिसके बाद ज्यादा बाउंड्रीज मारने के चलते इंग्लैंड क्रिकेट टीम को विजेता घोषित कर गिया गया। वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब फाइनल में सुपर ओवर खेला गया है। 

RECORD: केन विलियमसन ने रचा इतिहास,ये सम्मान पाने वाले वर्ल्ड कप इतिहास के दूसरे कप्तान बने

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलयमसन कौ उनकी कप्तानी और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। विलियमसन ने 9 मैचों में 578 रन बनाए और टीम को फाइनल में पहुंचा। वह वर्ल्ड कप के इतिहास के दूसरे कप्तान हैं,जिन्हें ये अवॉर्ड मिला है। इससे पहले 1992 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के ही कप्तान मार्टिन को को मैन ऑफ द सीरीज मिला था। 

Advertisement

इंग्लैंड ने पहली बार जीता वर्ल्ड कप,सबको पछाड़कर ये दिग्गज बना मैन ऑफ द सीरीज

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलयमसन कौ उनकी कप्तानी और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। विलियमसन ने 9 मैचों में 578 रन बनाए और टीम को फाइनल में पहुंचा। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए। उनके बल्ले से 9 मैचों में 648 रन निकले। 

रोमांचक सुपरओवर, इंग्लैंड बना विश्व चैंपियन चैंपियन

इंग्लैंड ने सुपरओवर में बनाए 15 रन जिसमें बेन स्टोक्स ने 8 रन और जोस बटलर ने 7 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए सुपर ओवर ट्रेंट बोल्ट ने की थी। 

ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए जिमी निशम और मार्टिन गप्टिल सुपरओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंदबाजी का सामना किया। लेकिन आखिर गेंद पर न्यूजीलैंड 2 रन नहीं बना सकी और केवल 1 रन ही बना पाई।

ऐसे में सुपरओवर भी टाई हुआ लेकिन सुपरओवर में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड की अपेक्षा ज्यादा बाउंड्री लगाई थी जिसके कारण विजेता का खिताब इंग्लैंड की टीम को दिया गया।

इंग्लैंड ने सुपरओवर में बनाए 15 रन, न्यूजीलैंड को विश्व चैंपियन बननें के लिए बनानें होंगे 16 रन

इंग्लैंड ने सुपरओवर में बनाए 15 रन, न्यूजीलैंड को विश्व चैंपियन बननें के लिए बनानें होंगे 16 रन

Advertisement

BREAKING: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड का फाइनल मैच हुआ टाई,अब सुपर ओवर से होगा चैंपियन का फैसला

इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे मुकाबले में रोमांच की सभी हदें पार हो गई हैं। मैच टाई पर हो गया है और अब सुपर ओवर में विजेता का फैसला होगा। 

इंग्लैंड - न्यूजीलैंड फाइनल मैच हुआ टाई, अब सुपरओवर से होगा फैसला

इंग्लैंड - न्यूजीलैंड फाइल मैच टाई पर हुआ खत्म।

आखिरी 12 गेंद पर इंग्लैंड को 24 रनों की दरकार थी। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए 49वां ओवर जेम्स नीशम ने की। 49वें ओवर में जेम्स नीशम ने प्लंकेट को आउट कर इंग्लैंड को मुसीबत में पहुंचा दिया। इसी ओवर में जेम्स नीशम ने जोफ्रा ऑर्चर को बोल्ड कर मैच में रोमांच ला दिया।

आखिरी ओवर में अब इंग्लैंड को 15 रनों की दरकार थी।  आखिरी ओवर न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट करने के लिए आए और बेन स्टोक्स पर इंग्लैंड को जीताने की जिम्मेदारी थी। लआखिरी ओवर की पहली गेंद पर स्टोक्स रन नहीं बना सके।
दूसरी गेंद पर भी स्टोक्स बड़ा शॉट नहीं खेल पाए। तीसरे गेंद पर स्टोक्स ने कमाल किया और छक्का जमाकर मैच को और भी रोमांचक बना दिया। अब 3 गेंद पर इंग्लैंड को 9 रनों की दरकार थी।

चौथे गेंद पर न्यूजीलैंड की टीम को किस्मत ने धोखा दिया और जब दो रन के लिए बेन स्टोक्स दौड़े तो मार्टिन गप्टिल का थ्रो उनके शरीर पर लगा और गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई। ऐसे में चौथी गेंद पर इंग्लैंड को 6 रन मिले। अब इंग्लैंड को 2 गेंद पर 3 रनों की दरकार थी। पांचवी गेंद पर रशिद रन आउट हुए लेकिन स्टोक्स स्ट्राइक पर पहुंच चुके थे। 
ऐसे में आखिरी गेंद पर 2 रनों की दरका थी और सामने बेन स्टोक्स थे। आखिरी गेंद पर स्टोक्स एख ही रन बना सके और मैच टाई हुआ। जिसके के कारण मैच अब सुपर ओर के तहत खत्म होगा।


इससे  पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 242 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली कीवी टीम के लिए हेनरी निकोलस ने अर्धशतक जमाया जिसकी बदौलत कीवी टीम 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 241 रन बना सकी।  

निकोलस ने 77 गेंदों का सामना कर चार चौकों की मदद से 55 रनों की पारी खेली। टॉम लाथम ने 47 और कप्तान केन विलियम्सन ने 30 रनों का योगदान दिया।  इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और लियाम प्लकंट ने तीन-तीन विकेट लिए। 

LIVE, फाइनल: सांस रोक देने वाला मैच, एक ओवर में जीत के के लिए 15 रनों की जरूरत

इंग्लैंड को 1 ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत हैं औऱ हाथ में दो विकेट अभी भी बाकी हैं। जो रूट स्ट्राइक पर

 

्र

Advertisement

LIVE, फाइनल: इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा,वोक्स सिर्फ 2 रन बनाकर हुए आउट,मुकाबला हुआ रोमांचक

जॉस बटलर (59) के बाद क्रिस वोक्स (2) के आउट होने से इंग्लैंड बैकफुट पर चली गई है। 46.1 ओवर के बाद 203/6, जीत के लिए 39 रनों की जरूरत। 

LIVE,फाइनल: इंग्लैंड को जीत के ओर ले जाते हुए जॉस बटलर,जड़ दिया धमाकेदार अर्धशतक

जॉस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों मे ं4 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।  इंग्लैंड का स्कोर 43.4 ओवर के बाद 188/4

RECORD: जॉनी बेयरस्टो ने रचा इतिहास,वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बने

इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 36 रन की पारी खेली.इसके साथ ही उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप में 532 रन बना लिए हैं। वह इंग्लैंड के लिए एक वर्ल्ड कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वह ये कारनामा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले इस वर्ल्ड कप में ही जो रूट ने 11 मैचों मे 556 रन बनाए हैं। 

Advertisement

RECORD: बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास,वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने

इंग्लैंज के ऑलराउंडर बने स्टोक्स ने इस वर्ड कप में 400 से ज्यादा रन बनाने के साथ 7 विकेट लेने का कारनामा किया है। इसके साथ ही स्टोक्स वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इंग्लैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं,जिन्होंने एक वर्ल्ड कप में 400 से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ 5 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। 

फाइनल में इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी, न्यूजीलैंड 241 रनों पर रोका

इंग्लैंड ने रविवार को अपने गेंदबाजों के धारदार प्रदर्शन से लॉडर्स मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर से वंचित कर दिया। इंग्लैंड की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने कीवी टीम के बल्लेबाज सस्ते में आउट होते चले गए और टीम 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 241 रन ही बना सकी। 

चौथी बार फाइनल खेल रही इंग्लैंड को पहली बार विश्व विजेता बनने के लिए अब 242 रनों की दरकार है। विकेट की स्थिति देख यह लक्ष्य आसान नहीं हैं क्योंकि पिच वक्त के साथ धीमी हो रही है और गेंद भी रुककर आ रही है।

अभी तक सिर्फ टॉस ही न्यूजीलैंड के पक्ष में गया जिसे जीत उसने बल्लेबाजी का फैसला लिया। अर्धशतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज हेनरी निकोलस शुरू में ही पवेलियन लौट लिए थे लेकिन रिव्यू ने उन्हें बचा लिया। क्रिस वोक्स ने हालांकि मार्टिन गुप्टिल की 19 रनों की पारी का अंत कर न्यूजीलैंड को 29 के कुल स्कोर पर पहला झटका दिया। 

गुप्टिल के जाने के बाद आए इनफॉर्म बल्लेबाज और कप्तान केन विलियम्सन ने विकेट पर पैर जमाने की कोशिश की। निकोलस के साथ वह टीम को सही रास्ते पर ले जा रहे थे। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इन दोनों को हाथ खोलने के मौके तो नहीं दिए लेकिन फिर यह दोनों 74 रन जोड़ने में सफल रहे। 

लियाम प्लंकट ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने विलियम्सन को 30 के निजी स्कोर पर आउट किया। प्लकंट की ही एक गेंद निकोलस के बल्ले का अंदरूनी किनारा ले स्टम्प में जा लगी और यह बल्लेबाज 77 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 55 रन बनाकर पवेलियन लौट लिया। 

रॉस टेलर 15 और जिम्मी नीशम 19 रन बनाकर न्यूजीलैंड को संकट में छोड़ गए। 

अंत में टॉम लाथम ने 56 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाए। वह हालांकि 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए। कोलिन डी ग्रांडहोम ने 16, मैट हेनरी ने चार रन बनाए। 

मिशेल सैंटनर पांच और ट्रेंट बाउल्ट एक रन पर नाबाद रहे। 

इंग्लैंड के लिए प्लंकट और वोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने एक-एक सफलता अर्जित की। 

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को फाइनल जीतने के लिए दिया 242 रनों का टारगेट, हेनरी निकोलस ने जमाया अर्धशतक

न्यूजीलैंड ने रविवार को लॉडर्स मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली कीवी टीम के लिए हेनरी निकोलस ने अर्धशतक जमाया जिसकी बदौलत कीवी टीम 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 241 रन बना सकी। 

निकोलस ने 77 गेंदों का सामना कर चार चौकों की मदद से 55 रनों की पारी खेली। टॉम लाथम ने 47 और कप्तान केन विलियम्सन ने 30 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स और लियाम प्लकंट ने तीन-तीन विकेट लिए। 
 

Advertisement

न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दिया 242 रनों का लक्ष्य , 50 ओवेरों में टीम का स्कोर 242/8 (50 ओवर )

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवेरों में 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाये | न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी निकोलस ने सबसे ज्यादा 77 गेंदों में 55 रन बनाये | उनके अलावा टॉम लैथम ने 47 तो वहीं कप्तान विलियमसन ने 30 रनों का योगदान दिया | इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और ल्याम प्लंकेट ने सबसे ज्यादा 3-3 रन विकेट चटकाए| उनके अलावा जोफरा आर्चर और मार्क वुड को 1 -1 विकेट मिला |

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में ऐसा कमाल करने वाले पहले कप्तान बने

न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान गए हैं। विलियम्सन ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के किसी एक विश्व कप में बनाए गए सर्वाधिक रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जोकि उन्होंने 2007 के विश्व कप में 548 रन बनाए थे।

कीवी कप्तान विलियम्सन ने यहां ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर इंग्लैंड के साथ जारी विश्व कप के फाइनल में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 53 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली। 

विलियम्सन इस विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। टूर्नामेंट में उनके नाम 10 पारियों में 578 रन हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

फाइनल में इंग्लैंड गेंदबाजों का कमाल, न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को दिया 242 रनों का लक्ष्य

लियाम प्लंकट और  क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड की टीम को फाइनल में बड़ा स्कोर बनानें की उम्मीद को तोड़ दिया। न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में रन बनाए।  लियाम प्लंकट और  क्रिस वोक्स के अलावा मार्क वुड और ऑर्चर को 1-1 विकेट मिला।

न्यूजीलैंड के लिए हेनरी निकोलस ने 55 रन, विलियमसन ने 30 रन और साथ ही टॉम लैथम में 47 रनों की पारी खेली। इसके साथ - साथ रॉस टेलर 15 रनों की पारी ही खेल पाए।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था लेकिन इंग्लैंड गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। 

Advertisement

कॉलिन डी ग्रैंडहोम 16 रन बनाकर हुए आउट , क्रिस वोक्स का हुए शिकार

कॉलिन डी ग्रैंडहोम 28 गेंदों में 16 रन बनाकर क्रिस वोक्स की गेंद पर कैच आउट हुए | उनका कैच जेम्स विन्स(सब) ने पकड़ा |

स्कोरकार्ड 

न्यूजीलैंड ने छुआ 200 रनों का आकड़ा , टीम का स्कोर 204 /5 ( 44 ओवर )

न्यूजीलैंड का स्कोर : 204 /5 (44 ओवर )

स्कोरकार्ड 

200 की ओर न्यूजीलैंड की टीम , 41 ओवेरों में टीम का स्कोर 181/5

न्यूजीलैंड का स्कोर : 181 /5 

स्कोरकार्ड 

Advertisement

LIVE,फाइनल: न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा,अर्धशतक जड़ने के बाद हेनरी निकल्स हुए आउट

अच्छी शुरूआत के बाद न्यूजीलैंड की टीम बैकफुट पर आ गई है और उसका तीसरा विकेट गिर गया है। 55 रन बनाकर खेल रहे हेनरी निकल्स को लियाम प्लंकेट ने बोल्ड किया। न्यूजीलैंड का स्कोर 27.2 ओवर के बाद 119/3

LIVE,फाइनल: न्यूजीलैंड को बहुत बड़ा झटका, कप्तान केन विलियमसन हुए आउट

तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने कप्तान केन विलियमसन के रूप में न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दे दिया है। विलियमसन ने 53 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 30 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड का स्कोर 23.4 ओवर के बाद 106/2

न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका , कप्तान विलियमसन 30 रन बनाकर हुए आउट

केन विलियमसन 53 गेंदों में 30 रन बनाकर ल्याम प्लंकेट की गेंद पर कैच आउट हुए | वो विकेटकीपर जोस बटलर द्वारा लपके गये |

स्कोरकार्ड 

Advertisement

LIVE,फाइनल: हेनरी-विलियमसन ने संभाली न्यूजीलैंड की पार,15 ओवर के बाद 63/1

मार्टिन गुप्टिल (18) के आउट होने के बाद हेनरी निकल्स औऱ कप्तान केन विलियमसन की जोड़ी ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाल लिया है। 15 ओवर के बाद स्कोर 63/1

RECORD: केन विलियमसन ने रचा इतिहास,एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन मारने वाले कप्तान बने

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ एक रन बनाते ही इतिहास रच दिया। वह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा। जयवर्धन ने 2007 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की कप्तानी करते हुए 548 रन बनाए थे। वहीं विलियमसन ने 550 से ज्यादा रन बना लिए हैं। 

LIVE, फाइनल: मार्टिन गुप्टिल आउट, इतिहास रचने से 5 रन रह गए दूर

न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 18 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन की पारी खेली। अब तक इस वर्ल्ड कप में फ्लॉप रहे गुप्टिल वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे करने से रिर्फ 5 रन से चूक गए हैं। उन्होंने अपने वर्ल्ड कप के करियर में अब तक 995 रन बनाए हैं।  

Advertisement

LIVE, फाइनल: न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा,मार्टिन गुप्टिल एक बार फिर फ्लॉप

इंग्लैंड के तेज गेंदबाद क्रिस वोक्स ने खतरनाक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दे दिया है। गुप्टिल 18 गेंदों में दो चौको और एक छक्के की मदद से 19 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड का स्कोर 6.2 ओवर के बाद 29/1

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड,फाइनल, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

 न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने यहां ऐतिहासिक लॉर्डस मैदान पर आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। इस मैच के लिए देनों टीमों ने कोई बदलाव नहीं किया है। मैदान गीला होने के कारण टॉस में 15 मिनट की देरी हुई।

दोनों ही टीमों ने अब तक एक बार भी विश्व कप का खिताब नहीं जीता है। इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में खेल रही है जबकि न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेगी। 

पिछले विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। मेजबान टीम ने इस संस्करण के सेमीफाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया को मात दी जबकि न्यूजीलैंड ने एक रोमांचक मुकाबले में भारत का हराया था। 

टीम : 

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), जोए रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड। 

न्यूजीलैंड : मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोलस, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जिमी नीशम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मिशेल सैंटनर, लॉकी फग्र्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट। 

वर्ल्ड कप 2019 FINAL: न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की प्लेइंग XI ऐसी है, जानिए !

इंग्लैंड प्लेइंग XI

जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI, जानिए

न्यूजीलैंड प्लेइंग XI

मार्टिन गुप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, जेम्स नीशम, टॉम लाथम (w), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकर फर्ग्यूसन

वर्ल्ड कप FINAL: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, इंग्लैंड के खिलाफ चुनी पहले बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। 

वर्ल्ड कप 2019 FINAL: न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

वर्ल्ड कप 2019 FINAL:  न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला। न्यूजीलैंड की टीम में कोई बदलाव नहीं है।

Advertisement

UPDATE वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड,फाइनल, टॉस में देरी, जानिए कब शुरू होगा मैच ?

मैदान गीला होने के कारण इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच यहां ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर होने वाले आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में टॉस में 15 मिनट की देरी हुई है। दोनों ही टीमों ने अब तक एक बार भी विश्व कप का खिताब नहीं जीता है। इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में खेल रही है जबकि न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेगी। 

पिछले विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को आस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। 

मेजबान टीम ने इस संस्करण के सेमीफाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी आस्ट्रेलिया को मात दी जबकि न्यूजीलैंड ने एक रोमांचक मुकाबले में भारत का हराया था। 

BREAKING: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच से पहले आई बुरी खबर

इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जानें वाले वर्ल्ड कप फाइनल से पहले बुरी खबर आई है। लंदन में रूक-रूक कर बारिश हो रही है,जिससे टॉस होने में देरी हो सकती है। हालांकि थोड़ी देर पहले बारिश रूक गई है। 

रूट, विलियमसन के पास सचिन का 16 साल पुराना रिकार्ड तोड़ने का मौका

फाइनल में इंग्लैंड को जो रूट और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के पास सचिन तेंदुलकर का 16 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। रूट ने अब तक 548 रन बनाए हैं औऱ विलियमसन ने 549 रन बनाए हैं।

अगर रूट 125 औऱ विलियमसन 126 रन बना लेते हैं तो एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपना नाम कर लेंगे। भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 673 रन बनाए थे। 
 

Advertisement

VIDEO वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड,फाइनल,जानिए किस टीम का पलड़ा भारी है ?

ENGvNZ: मार्टिन गुप्टिल-रॉस टेलर वर्ल्ड कप में पूरे कर सकते हैं 1000 रन, सिर्फ इतने रनों की है दरकार

न्यूजीलैंड से दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (976 रन) औऱ रॉस टेलर (987 रन) के पास वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने का मौका होगा। इसके लिए गुप्टिल को 24 रन और टेलर को 13 रनों की जरूरत है। अब तक न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ स्टीफन फ्लेमिंग ही ये कारनामा कर पाए हैं।

जॉनी बेयरस्टो वर्ल्ड कप फाइनल में बना सकते हैं वो रिकॉर्ड,जो इंग्लैंड का एक बल्लेबाज ही कर पाया है

इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अब तक इस वर्ल्ड कप में 496 रन बना चुके हैं। अगर वह इस मैच में 4 रन बना लेते हैं तो इंग्लैंड के लिए एक वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले इंग्लैंड के लिए ये कारनामा सिर्फ जो रूट ने किया है। 

Advertisement

RECORD: ट्रेंट बोल्ट के पास इतिहास रचने का मौका,इंग्लैंड के खिलाफ कर सकते हैं ये कारनामा

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 447 विकेट हासिल किए हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ 3 विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 450 विकेट लेने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। 

Live Weather Update WC Final: इंग्लैंड Vs न्यूजीलैंड, जानिए आजके फाइनल मैच में बारिश होगी या नहीं ?

14 जुलाई। क्रिकेट का 'मक्का' कहा जाने वाला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान विश्व क्रिकेट को एक नया चैंपियन देने के लिए तैयार है। यह नया चैंपियन मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कोई एक हो सकता है, जिन्हें आज यहां एक-दूसरे के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2019 का फाइनल खेलना है।

इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है। उसका यह चौथा फाइनल है। वह इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। 

वहीं, किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने खिताब की दावेदार मानी जाने वाली भारत को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हराकर दूसरी बार फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। कीवी टीम को 2015 के फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

मेजबान होने के नाते इंग्लैंड को उसकी घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है, लेकिन कीवी कोच गैरी स्टीड यह पहले ही कह चुके हैं उनकी टीम छुपा रुस्तम साबित हो सकती है। 

मौसम अपडेट

ब्रिटिश मौसम विभाग के अनुसार आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। भारतीय समयानुसार सुबह 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक लॉर्डस के मैदान पर बादलों का साया रहेगा।रविवार को बारिश का पूर्वानुमान नहीं हैं, वहीं तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

WC 2019,फाइनल: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में कैसा रहा है रिकॉर्ड,देखें पूरे आंकड़े

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक कुल 90 मैच खेले गए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम थोड़ी आगे है और उसने 43 मैच जीते हैं,वहीं इंग्लैंड की टीम ने 41 मैच जीते हैं। जबकि 2 मैच टाई और 4 मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं।  

Advertisement

केन विलियमसन के पास फाइनल में इतिहास रचने का मौका,आजतक कोई कप्तान नहीं कर पाया ऐसा

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 2019 वर्ल्ड कप में खेले गए मैचों में 548 रन बनाए हैं। इसके साथ ही वह एक वर्ल्ड कप सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर बने हुए हैं। इससे पहले श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने बतौर कप्तान 2007 वर्ल्ड कप में 548 रन बनाए थे। विलियमसन 1 रन बनाते ही उनसे आगे निकल जाएंगे। 

WC 2019: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड में वर्ल्ड कप में कौन किस पर पड़ा है भारी,देखें आंकड़े

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कुल 9 मैच खेले गए हैं। जिसमें इंग्लैंड ने 4 मैच औऱ न्यूजीलैंड ने 5 मैच में जीत हासिल की है। 2019 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच हुए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की थी। 

WC 2019: इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी न्यूजीलैंड,ये खिलाड़ी होगा बाहर

न्यूजीलैंड की टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी सबसे बड़ी परेशानी बनी हुई है। इस मैच में हेनरी निकल्स की जगह कॉलिन मुनरो को दोबारा ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है। इसके अलावा टीम में किसी और बदलाव की संभावना नहीं है। 

न्यूजीलैंड की संभावित XI: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिमी नीशम, मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी,रॉस टेलर।
 

Advertisement

WC 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी इंग्लैंड,जानिए

इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम जीत के रथ पर सवार है। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होता है तो प्लेइंग इलेवन में किसी भी बदलाव की संभावना नहीं है। 

इंग्लैंड संभावित XI: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जो रूट, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
 

Load More

क्रिकेट का 'मक्का' कहा जाने वाला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान वर्ल्ड क्रिकेट को एक नया चैंपियन देने के लिए तैयार है। यह नया चैंपियन मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कोई एक हो सकता है, जिन्हें आज यहां एक-दूसरे के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का फाइनल खेलना है। इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है। उसका यह चौथा फाइनल है। वह इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। 

इस बार हालांकि उसे मेजबान होने के नाते खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। इंग्लैंड ने मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से करारी मात देकर फाइनल में कदम रखा है। 

वहीं, किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने खिताब की दावेदार मानी जाने वाली भारत को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हराकर दूसरी बार फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। कीवी टीम को 2015 के फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 

मेजबान होने के नाते इंग्लैंड को उसकी घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है, लेकिन कीवी कोच गैरी स्टीड यह पहले ही कह चुके हैं उनकी टीम छुपा रुस्तम साबित हो सकती है। 

न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर दिखा दिया है अनिश्चितताओं के इस खेल में कुछ भी निश्चित नहीं है। हालांकि टीम की सलामी जोड़ी के लगातार असफल होने की वजह से कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर के कंधों पर रन बनाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है। 

पिछले वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने इस बार निराश किया है। गुप्टिल अब अपने खराब फॉर्म को भुलाकर फाइनल में यादगार पारी खेलना चाहेंगे ताकि उनकी टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को पूरा कर सके। 

हालांकि हालिया फॉर्म, लीग चरण का प्रदर्शन और घरेलू मैदान होने की वजह से इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है लेकिन एक टीम के तौर पर न्यूजीलैंड को बड़े मुकाबलों में हल्के में नहीं लिया जा सकता है और यही कारण है कि मेजबान इंग्लैंड को फाइनल में न्यूजीलैंड से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।
 

RELATED ARTICLES

Advertisement