इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास,44 साल में पहली बार जीता वर्ल्ड कप
-
Saurabh Sharma2019-07-14 10:50:35 - LAST UPDATED : Mon 15, 2019 04:56 0thIST
क्रिकेट का 'मक्का' कहा जाने वाला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान वर्ल्ड क्रिकेट को एक नया चैंपियन देने के लिए तैयार है। यह नया चैंपियन मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कोई… Read More
Key Events
Scorecard
- देखें सुपर ओवर की हाइलाइट्स
- RECORD: मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप 2019 में ली सबसे ज्यादा विकेट,नंबर 2 पर रहा ये गेंदबाज
- इंग्लैंड ने जीता 2019 वर्ल्ड कप,लेकिन इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
- RECORD: केन विलियमसन ने रचा इतिहास,ये सम्मान पाने वाले वर्ल्ड कप इतिहास के दूसरे कप्तान बने
- इंग्लैंड ने पहली बार जीता वर्ल्ड कप,सबको पछाड़कर ये दिग्गज बना मैन ऑफ द सीरीज
देखें सुपर ओवर की हाइलाइट्स
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 242 रनों की चुनौती रखी थी, लेकिन इंग्लैंड 50 ओवरों में 241 रनों पर ऑल आउट हो गई और मैच सुपर ओवर में गया। जहां इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 16 रनों की चुनौती रखी। सुपर ओवर में भी मैच टाई रहा और इंग्लैंड को ज्यादा बाउंड्रीज मारने के कारण विजेता घोषित किया गया।
देखें सुपर ओवर की हाइलाइट्स
RECORD: मिचेल स्टार्क ने वर्ल्ड कप 2019 में ली सबसे ज्यादा विकेट,नंबर 2 पर रहा ये गेंदबाज
आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। मौजूदा विजेता के तौर पर वर्ल्ड कप में कदम रखने वाली आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार कर बाहर हो गई थी।
स्टार्क ने आस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उन्होंने 10 मैचों में 502 रन देकर 27 विकेट अपने नाम किए। इस सूची में दूसरा नाम फाइनल में हारने वाली न्यूजीलैंड के लॉकी फग्र्यूसन का है जिन्होंने नौ मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए।
इंग्लैंड ने जीता 2019 वर्ल्ड कप,लेकिन इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड के बीच मैच सुपर ओवर में टाई हो गया। जिसके बाद ज्यादा बाउंड्रीज मारने के चलते इंग्लैंड क्रिकेट टीम को विजेता घोषित कर गिया गया। वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब फाइनल में सुपर ओवर खेला गया है।
RECORD: केन विलियमसन ने रचा इतिहास,ये सम्मान पाने वाले वर्ल्ड कप इतिहास के दूसरे कप्तान बने
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलयमसन कौ उनकी कप्तानी और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। विलियमसन ने 9 मैचों में 578 रन बनाए और टीम को फाइनल में पहुंचा। वह वर्ल्ड कप के इतिहास के दूसरे कप्तान हैं,जिन्हें ये अवॉर्ड मिला है। इससे पहले 1992 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के ही कप्तान मार्टिन को को मैन ऑफ द सीरीज मिला था।
Player of the series in World Cups
— Deepu Narayanan (@deeputalks) July 14, 2019
1992 M Crowe
1996 S Jayasuriya
1999 L Klusener
2003 S Tendulkar
2007 G McGrath
2011 Yuvraj Singh
2015 M Starc
2019 #KaneWilliamson#CWC19Final #CWC19 #BackTheBlackCaps
इंग्लैंड ने पहली बार जीता वर्ल्ड कप,सबको पछाड़कर ये दिग्गज बना मैन ऑफ द सीरीज
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलयमसन कौ उनकी कप्तानी और बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। विलियमसन ने 9 मैचों में 578 रन बनाए और टीम को फाइनल में पहुंचा। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा ने बनाए। उनके बल्ले से 9 मैचों में 648 रन निकले।
क्रिकेट का 'मक्का' कहा जाने वाला ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान वर्ल्ड क्रिकेट को एक नया चैंपियन देने के लिए तैयार है। यह नया चैंपियन मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में से कोई एक हो सकता है, जिन्हें आज यहां एक-दूसरे के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का फाइनल खेलना है। इंग्लैंड की टीम 27 साल बाद फाइनल में पहुंची है। उसका यह चौथा फाइनल है। वह इससे पहले तीन बार फाइनल खेल चुकी है, लेकिन एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है।
इस बार हालांकि उसे मेजबान होने के नाते खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है। इंग्लैंड ने मौजूदा चैंपियन आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से करारी मात देकर फाइनल में कदम रखा है।
वहीं, किस्मत के सहारे सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने खिताब की दावेदार मानी जाने वाली भारत को रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से हराकर दूसरी बार फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। कीवी टीम को 2015 के फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
मेजबान होने के नाते इंग्लैंड को उसकी घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिल सकता है, लेकिन कीवी कोच गैरी स्टीड यह पहले ही कह चुके हैं उनकी टीम छुपा रुस्तम साबित हो सकती है।
न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर दिखा दिया है अनिश्चितताओं के इस खेल में कुछ भी निश्चित नहीं है। हालांकि टीम की सलामी जोड़ी के लगातार असफल होने की वजह से कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर के कंधों पर रन बनाने की अतिरिक्त जिम्मेदारी आ गई है।
पिछले वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने इस बार निराश किया है। गुप्टिल अब अपने खराब फॉर्म को भुलाकर फाइनल में यादगार पारी खेलना चाहेंगे ताकि उनकी टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को पूरा कर सके।
हालांकि हालिया फॉर्म, लीग चरण का प्रदर्शन और घरेलू मैदान होने की वजह से इंग्लैंड का पलड़ा थोड़ा भारी लगता है लेकिन एक टीम के तौर पर न्यूजीलैंड को बड़े मुकाबलों में हल्के में नहीं लिया जा सकता है और यही कारण है कि मेजबान इंग्लैंड को फाइनल में न्यूजीलैंड से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।