वर्ल्ड कप 2019: न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची मेजबान इंग्लैंड
-
Saurabh Sharma2019-07-03 12:20:55 - LAST UPDATED : Thu 04, 2019 12:21 0thIST
चेस्टर ली स्ट्रीट, 3 जुलाई (CRICKETNMORE)| मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम आज यहां रिवरसाइड क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। भारत… Read More
Key Events
Scorecard
- देखें हाइलाइट्स - इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराया
- लगातार तीन मैच हारना अच्छी बात नहीं हैं - विलियम्सन
- WC 2019: अगर बांग्लादेश के खिलाफ टॉस में ऐसा हुआ तो,बिना खेले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान
- ENGvNZ: इंग्लैंड ने 119 रनों की जीत से रचा इतिहास, 36 साल बाद किया ये कमाल
- ENGvNZ: इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाने के बाद शतकवीर जॉनी बेयरस्टो ने दिया बड़ा बयान
देखें हाइलाइट्स - इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराया
चेस्टर ली स्ट्रीट, 4 जुलाई - इंग्लैंड ने मंगलवार को रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में न्यूजीलैंड को 119 रनों से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वह अंतिम-4 में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है।
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 306 रनों का लक्ष्य रखा था। कीवी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 45 ओवरों में 186 रनों पर ढेर हो गई।
देखें हाइलाइट्स - इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराया
लगातार तीन मैच हारना अच्छी बात नहीं हैं - विलियम्सन
चेस्टर ली स्ट्रीट, 4 जुलाई - इंग्लैंड के हाथों मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में 119 रनों से करारी मात खाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा है कि उनकी टीम को और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलनी चाहिए थी।
मैच के बाद विलियम्सन ने कहा, "लगातार तीन मैच हारना अच्छी बात नहीं हैं। हमने जितनी प्रतिस्पर्धा से क्रिकेट खेली उससे ज्यादा प्रतिस्पर्धा से हमें खेलना चाहिए था। जरूरी है कि हम गलतियों से सीखें और आगे बढ़ें।"
विलियम्सन ने कहा, "उनके गेंदबाजों ने हमें शुरुआत से दबाव में डाल दिया। इसके लिए इंग्लैंड को श्रेय जाता है। हमें साझेदारियां करने की जरूरत थी, लेकिन हम कर नहीं पाए। हमारी बल्लेबाजी में लय नहीं थी। आज कुछ रन आउट भी हुए। इस तरह की शुरुआत लक्ष्य का पीछा करने के लिए सही नहीं हैं। सीखने के लिए काफी कुछ है लेकिन अहम बात यह है कि हमें अपनी टीम में निजी तौर पर ज्यादा योगदान की जरूरत है।"
WC 2019: अगर बांग्लादेश के खिलाफ टॉस में ऐसा हुआ तो,बिना खेले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान
इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अब टॉप 4 में सिर्फ 1 जगह खाली है,जिसके लिए न्यूजीलैंड औऱ पाकिस्तान के बीच रेस है। बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को खेले जानें वाले मुकाबले में अगर पाकिस्तान टॉस हारता है और पहले गेंदबाजी करता है तो वह बिना एक गेंद के खेल हुए वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।
If Bangladesh opts to bat first on Friday, Pakistan stand eliminated even before a ball is bowled.#CWC19 #WeHaveWeWill
— Deepu Narayanan (@deeputalks) July 3, 2019
ENGvNZ: इंग्लैंड ने 119 रनों की जीत से रचा इतिहास, 36 साल बाद किया ये कमाल
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 119 रन के विशाल अंतर से न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इंग्लैंड ने 36 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराया है। इससे पहले उसे आखिरी जीत 1983 वर्ल्ड कप में मिली थी।
ENGvNZ: इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाने के बाद शतकवीर जॉनी बेयरस्टो ने दिया बड़ा बयान
बेहद अहम मैच में शतकीय पारी खेल इंग्लैंड को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचाने में वाले सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा है कि यह जीत और उनकी बल्लेबाजी से वे बेहद खुश हैं। पुरस्कार लेने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "अपनी फॉर्म से में बेहद खुश हूं साथ ही हमने आखिरी दो मैचों में जो खेला है उससे भी मैं बेहद खुश हूं। उम्मीद है कि हम सेमीफाइनल में भी इसी तरह का खेल खेलेंगे।आपके सामने जो भी स्थिति आती है आपको उसके मुताबिक प्रतिक्रिया करनी होती है।"
चेस्टर ली स्ट्रीट, 3 जुलाई (CRICKETNMORE)| मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम आज यहां रिवरसाइड क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। भारत के खिलाफ मिली शानदार जीत से उत्साहित इंग्लैंड इस मुकाबले में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। मेजबान टीम अगर यह मुकाबला हार जाती है और पाकिस्तान की टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो फिर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम अगर इंग्लैंड के हाथों यह मैच गंवा देती है तो फिर बांग्लादेश और पाकिस्तान, दोनों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन, टीम ने इस आलोचनाओं को सकारात्मक रूप से लेते हुए भारत के खिलाफ शानदार वापसी की और उसे 31 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।
सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने भारत की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। बेयरस्टो के बेहतरीन शतक की मदद से इंग्लैंड ने 338 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
बल्लेबाजी के अलावा टीम ने गेंदबाजी विभाग में भी अच्छा प्रदर्शन किया और भारत को पांच विकेट पर 306 रनों पर रोक दिया।
अंकतालिका में इंग्लैंड की टीम इस समय आठ मैचों में 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है जबकि न्यूजीलैंड की टीम इतने ही मैचों में 11 अंकों के साथ इंग्लैंड से एक स्थान ऊपर तीसरे नंबर पर है।
न्यूजीलैंड को पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
दोनों मैचों में टीम की बल्लेबाजी सही नहीं रही थी और अब वे इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इसमें सुधार करना चाहेंगे।
कप्तान केन विलियम्सन को अपने विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो उन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में किया था।
गेंदबाजी में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी और टीम को अब उनसे इंग्लैंड के खिलाफ भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच में पाकिस्तानी दर्शक भी न्यूजीलैंड की टीम का सपोर्ट करते नजर आ सकते हैं क्योंकि अगर कीवी टीम यह मैच जीतती है तो फिर पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी।