Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंची मेजबान इंग्लैंड

  • Saurabh Sharma2019-07-03 12:20:55
  • LAST UPDATED : Thu 04, 2019 12:21 0thIST

चेस्टर ली स्ट्रीट, 3 जुलाई (CRICKETNMORE)| मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम आज यहां रिवरसाइड क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। भारत… Read More

देखें हाइलाइट्स - इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराया

चेस्टर ली स्ट्रीट, 4 जुलाई - इंग्लैंड ने मंगलवार को रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में न्यूजीलैंड को 119 रनों से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वह अंतिम-4 में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। 

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 306 रनों का लक्ष्य रखा था। कीवी टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 45 ओवरों में 186 रनों पर ढेर हो गई।

देखें हाइलाइट्स - इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराया

Advertisement

लगातार तीन मैच हारना अच्छी बात नहीं हैं - विलियम्सन

चेस्टर ली स्ट्रीट, 4 जुलाई - इंग्लैंड के हाथों मंगलवार को आईसीसी विश्व कप-2019 में 119 रनों से करारी मात खाने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा है कि उनकी टीम को और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलनी चाहिए थी। 

मैच के बाद विलियम्सन ने कहा, "लगातार तीन मैच हारना अच्छी बात नहीं हैं। हमने जितनी प्रतिस्पर्धा से क्रिकेट खेली उससे ज्यादा प्रतिस्पर्धा से हमें खेलना चाहिए था। जरूरी है कि हम गलतियों से सीखें और आगे बढ़ें।"

विलियम्सन ने कहा, "उनके गेंदबाजों ने हमें शुरुआत से दबाव में डाल दिया। इसके लिए इंग्लैंड को श्रेय जाता है। हमें साझेदारियां करने की जरूरत थी, लेकिन हम कर नहीं पाए। हमारी बल्लेबाजी में लय नहीं थी। आज कुछ रन आउट भी हुए। इस तरह की शुरुआत लक्ष्य का पीछा करने के लिए सही नहीं हैं। सीखने के लिए काफी कुछ है लेकिन अहम बात यह है कि हमें अपनी टीम में निजी तौर पर ज्यादा योगदान की जरूरत है।"

WC 2019: अगर बांग्लादेश के खिलाफ टॉस में ऐसा हुआ तो,बिना खेले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान

इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद अब टॉप 4 में सिर्फ 1 जगह खाली है,जिसके लिए न्यूजीलैंड औऱ पाकिस्तान के बीच रेस है। बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को खेले जानें वाले मुकाबले में अगर पाकिस्तान टॉस हारता है और पहले गेंदबाजी करता है तो वह बिना एक गेंद के खेल हुए वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगा।  

ENGvNZ: इंग्लैंड ने 119 रनों की जीत से रचा इतिहास, 36 साल बाद किया ये कमाल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 119 रन के विशाल अंतर से न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली। इंग्लैंड ने 36 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराया है। इससे पहले उसे आखिरी जीत 1983 वर्ल्ड कप में मिली थी। 

Advertisement

ENGvNZ: इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाने के बाद शतकवीर जॉनी बेयरस्टो ने दिया बड़ा बयान

बेहद अहम मैच में शतकीय पारी खेल इंग्लैंड को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचाने में वाले सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा है कि यह जीत और उनकी बल्लेबाजी से वे बेहद खुश हैं। पुरस्कार लेने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "अपनी फॉर्म से में बेहद खुश हूं साथ ही हमने आखिरी दो मैचों में जो खेला है उससे भी मैं बेहद खुश हूं। उम्मीद है कि हम सेमीफाइनल में भी इसी तरह का खेल खेलेंगे।आपके सामने जो भी स्थिति आती है आपको उसके मुताबिक प्रतिक्रिया करनी होती है।"

RECORD: इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास,27 साल बाद बनाई वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह

लगातार दो मैचों में हार के बाद सेमीफाइनल में जाने के लिए संघर्ष करने वाली मेजबान इंग्लैंड ने मंगलवार को न्यूजीलैंड को 119 रनों से हरा आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इंग्लैंड ने 1992 के बाद से पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। न्यूजीलैंड के ऊपर इस जीत ने इंग्लैंड के 27 साल के वर्ल्ड कप इतिहास को बदला है। वह इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है। मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया और भारत पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।

ENGvNZ: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड को 119 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत,ऑस्टेलिया के बाद इंग्लैंड 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। 

Advertisement

RECORD: जोफ्रा आर्चर ने रचा इतिहास,एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल को आउट कर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही इस वर्ल्ड कप में जोफ्रा के 17 विकेट हो गए हैं और वह एक वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने इयान बॉथम का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने 1992 वर्ल्ड कप में 16 विकेट लिए थे। 

वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने 306 रनों का लक्ष्य रखा

इंग्लैंड ने बुधवार को रिवरसाइड ग्राउंड पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में न्यूजीलैंड के सामने 306 रनों का लक्ष्य रखा है। न्यूजीलैंड ने जॉनी बेयरस्टो के शतक और जेसन रॉय के अर्धशतक के दम पर 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 305 रनों का स्कोर खड़ा किया।

बेयरस्टो ने 99 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्के की मदद से 106 रन बनाए। रॉय ने 61 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में नौ चौके शामिल रहे।

न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और जिमी नीशम ने दो-दो विकेट लिए। 

बेयरस्टो और जेसन रॉय़ की शानदार पारी, न्यूजीलैंड गेंदबाजों ने की शानदार वापसी

3 जुलाई।  जॉनी बेयरस्टो 106 रन और जेसन रॉय के 60 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 306 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 305 रन बनाए।

इन दो बल्लेबाजों के अलावा सिर्फ मॉर्गन की कुछ अच्छी बल्लेबाजी कर पाए और 42 रन बनानें में सफल रहे। जो रूट ने 24 रनों का योगदान दिया।

आपको बता दें कि जेसन रॉय और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की। इसके बाद बेयरस्टो ने टीम के स्कोर को 194 रन पर ले गए लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की पारी डगमगा गई। इंग्लैंड का आखिरी 6 विकेट 111 रनों के अंदर गिरा। 

न्यूजीलैंड की ओर से मैट हैनरी, जेम्स नीशम और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं मिचेल सेंटनर और टीम साउथी ने 1 विकेट लेने में सफलता पाई।

Advertisement

जॉनी बेयरस्टो के शतक के बल पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दिया 306 रनों का टारगेट

जॉनी बेयरस्टो 106 रन और जेसन रॉय के 60 रनों की पारी के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 306 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 305 रन बनाए।

इन दो बल्लेबाजों के अलावा सिर्फ मॉर्गन की कुछ अच्छी बल्लेबाजी कर पाए और 42 रन बनानें में सफल रहे। जो रूट ने 24 रनों का योगदान दिया।

आपको बता दें कि जेसन रॉय और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी की। इसके बाद बेयरस्टो ने टीम के स्कोर को 194 रन पर ले गए लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की पारी डगमगा गई। इंग्लैंड का आखिरी 6 विकेट 111 रनों के अंदर गिरा। 

न्यूजीलैंड की ओर से मैट हैनरी, जेम्स नीशम और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए तो वहीं मिचेल सेंटनर और टीम साउथी ने 1 विकेट लेने में सफलता पाई।

RECORD: ट्रेंट बोल्ट ने रचा इतिहास,वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट औऱ जोस बटलर का आउट कर इतिहास रच दिया। वह न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही 17 मैचों में उनके 37 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने जैकब ऑरम और डेनियल विटोरी का रिकॉर्ड तोड़ा,इन दोनों के नाम वर्ल्ड कप में 36-36 विकेट दर्ज हैं। 

जॉनी बेयरस्टो का शतक , वनडे करियर का जमाया 9वां शतक

जॉनी बेयरस्टो ने शतक जमा दिया है। वनडे करियर में जॉनी बेयरस्टो का 9वां शतक है।

Advertisement

जो रूट ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले इंग्लिश बल्लेबाज बने

RECORD ALERT: जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी ने वर्ल्ड कप में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

RECORD: जॉनी बेयरस्टो-जेसन रॉय ने मिलकर रचा इतिहास,वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली दूसरी जोड़ी बनी

जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय की जोड़ी ने इस वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी बार शतकीय साझेदारी की है। दूसरी जोड़ी है जिसने वर्ल्ड कप में ये कारनामा किया है। इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप में तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगाकारा की ओपनिंग जोड़ी ने लगातार तीन मैचों में शतकीय ओपनिंग साझेदारी की थी। 

Advertisement

RECORD: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के मैच में बना अनोखा रिकॉर्ड,वर्ल्ड कप में पहली बार हुआ ऐसा

जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय की जोड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर इतिहास रच दिया। इस वर्ल्ड कप में यह 12वीं बार है जब 100 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर ली है,जो कि एक वर्ल्ड कप मे सबसे ज्यादा है। इससे पहले 2011 वर्ल्ड़ कप में पहले विकेट के लिए 11 शतक साझेदारी हुई थी। 

ENGvNZ: रॉय-बेयरस्टो की जोड़ी ने इंग्लैंड को दी धमाकेदार शुरूआत

जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की ओपनिंग जोड़ी  ने मिलकर इंग्लैंड ो धमाकेदार शुरूआत दी है। पहले विकेट के लिए दोनों ने 14 ओवर में बिना किसी नुकसान के 93 रन बना लिए हैं। 

ENGvNZ: जोफ्रा आर्चर के पास इतिहास रचने का मौका,तोड़ सकते हैं इयान बॉथम का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अब तक इस वर्ल्ड कप में 16 विकेट हासिल कर चुके हैं। अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और विकेट हासिल कर लेते हैं तो इंग्लैंड के लिए एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबा बन जाएंगे। इससे पहले इयान बॉथम ने 1992 वर्ल्ड कप में इंग्लैड के लिए 16 विकेट लिए थे। 

Advertisement

ENGvNZ: जो रूट के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ इतिहास रचने का मौका,इंग्लैंड का कोई क्रिकेटर नहीं कर पाया ऐसा

इंग्लैंड के जो रूट अब तक 2019 वर्ल्ड कप में 476 रन बना चुके हैं। अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 रन बना लेते हैं तो वह इंग्लैंड के लिए एक वर्ल्ड कप में 500 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। 

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड,मैच 41, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

3 जुलाई। वर्ल्ड कप 2019 के 41वें मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के लिए यह मैच काफी अहम है। 

इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में पहुंचेगी। यानि यह मैच एक तरह से क्वार्टर फाइनल की तरह है दोनों टीमों के लिए।

इंग्लैंड की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं है।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI में दो बदलाव हुए हैं।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, टॉम लाथम (w), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, मैट हेनरी, ट्रेंट बाउल्ट

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड,मैच 41, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI क्या है ?

3 जुलाई। वर्ल्ड कप 2019 के 41वें मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के लिए यह मैच काफी अहम है। 

इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सेमीफाइनल में पहुंचेगी। यानि यह मैच एक तरह से क्वार्टर फाइनल की तरह है दोनों टीमों के लिए।

इंग्लैंड की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं है।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI में दो बदलाव हुए हैं।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, टॉम लाथम (w), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, मैट हेनरी, ट्रेंट बाउल्ट

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI में दो बदलाव, जानिए प्लेइंग XI

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI में दो बदलाव हुए हैं।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, हेनरी निकोल्स, केन विलियमसन (c), रॉस टेलर, टॉम लाथम (w), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, मैट हेनरी, ट्रेंट बाउल्ट

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन) Vs न्यूजीलैंड, जानिए टीम में बदलाव हुए या नहीं ?

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (w), क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड

ENGvNZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने टॉस जीता,पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने न्यूजीलैं के खिलाफ रिवरसाइड ग्राउंड में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 41वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच को जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। 

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

ENGvNZ: इयोन मोर्गन इतिहास रचने के करीब, न्यूजीलैंड के खिलाफ बना सकते हैं अनोखा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के वनडे कप्तान के तौर इयोन मोर्गन अब तक 3954 रन बना चुके हैं। अगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 46 रन बना लेते हैं तो, 4000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान बन जाएंगे। 

ENGvNZ: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में किसका पलड़ा रहा है भारी,देखें पूरे आंकड़े

इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 89 मैच खेले हए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड ने 43 और इंग्लैंड ने 40 मैच जीते हैं। जबकि 2 मैच टाई औऱ 4 बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। 

Advertisement

ENGvNZ: इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप में कैसा रहा है रिकॉर्ड,देखें पूरे आंकड़े

इंग्लैंड औऱ न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास में अब तक कुल 8 मैच खेले गए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड ने 5 मैच और इंग्लैंड ने सिर्फ 3 मैचों में जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड को आखिरी जीत 1983 वर्ल्ड कप में मिली थी। 

ENGvNZ: इंग्लैंड के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड,बड़ा बदलाव संभव

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान केन विलियमसन टीम में से एक स्पिनर को कम कर सकते हैं। स्पिनर ईश सोढ़ी की जगह तेज गेंदबाज टिम साउदी को मौका मिल सकता है। साउदी ने अब तक इस वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेला है। 

न्यूजीलैंड की संभावित XI: हेनरी निकोल्स, मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लाथम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी / टिम साउथी, लॉकी शेरगूसन, ट्रेंट बोल्ट
 

ENGvNZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है इंग्लैंड क्रिकेट टीम,देखें

मोइन अली को इस मैच में भी बाहर बैठना होगा।  भारत के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद इंग्लैंड अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी। 

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, क्रिस वोक्स, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद
 

Advertisement
Load More

चेस्टर ली स्ट्रीट, 3 जुलाई (CRICKETNMORE)| मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम आज यहां रिवरसाइड क्रिकेट ग्राउंड पर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। भारत के खिलाफ मिली शानदार जीत से उत्साहित इंग्लैंड इस मुकाबले में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। मेजबान टीम अगर यह मुकाबला हार जाती है और पाकिस्तान की टीम अगर बांग्लादेश को हरा देती है तो फिर पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। 

वहीं, दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की टीम अगर इंग्लैंड के हाथों यह मैच गंवा देती है तो फिर बांग्लादेश और पाकिस्तान, दोनों के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

इंग्लैंड की टीम को श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन, टीम ने इस आलोचनाओं को सकारात्मक रूप से लेते हुए भारत के खिलाफ शानदार वापसी की और उसे 31 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। 

सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय ने भारत की मजबूत गेंदबाजी के खिलाफ टीम को बेहतरीन शुरुआत दी। बेयरस्टो के बेहतरीन शतक की मदद से इंग्लैंड ने 338 रनों का विशाल स्कोर बनाया। 

बल्लेबाजी के अलावा टीम ने गेंदबाजी विभाग में भी अच्छा प्रदर्शन किया और भारत को पांच विकेट पर 306 रनों पर रोक दिया। 

अंकतालिका में इंग्लैंड की टीम इस समय आठ मैचों में 10 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है जबकि न्यूजीलैंड की टीम इतने ही मैचों में 11 अंकों के साथ इंग्लैंड से एक स्थान ऊपर तीसरे नंबर पर है।

न्यूजीलैंड को पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों मैचों में टीम की बल्लेबाजी सही नहीं रही थी और अब वे इंग्लैंड के खिलाफ मैच में इसमें सुधार करना चाहेंगे।

कप्तान केन विलियम्सन को अपने विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो उन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में किया था। 

गेंदबाजी में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ली थी और टीम को अब उनसे इंग्लैंड के खिलाफ भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस मैच में पाकिस्तानी दर्शक भी न्यूजीलैंड की टीम का सपोर्ट करते नजर आ सकते हैं क्योंकि अगर कीवी टीम यह मैच जीतती है तो फिर पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो जाएगी।
 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement